स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से अपने फिल्मी सफर की शुरूआत करने वाली अनन्या पांडे को आज के समय में काफी लोग पसंद करते हैं। पिछले साल रिलीज हुई अनन्या की फिल्म पति पत्नी और वो को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर साबित हुई। अनन्या ने बेहद कम समय में दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाई है। वैसे सिर्फ परदे पर ही नहीं, बल्कि रियल लाइफ में भी अनन्या बेहद स्टाइलिश नजर आती हैं। पिछले कुछ समय से जब देश में शूटिंग बंद है तो ऐसे में अनन्या अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने केजुअल लुक्स शेयर करती रहती हैं। अनन्या के केजुअल लुक्स की खासियत यह है कि वह स्टाइलिश होने के साथ-साथ काफी कंफर्टेबल भी हैं, जिसके कारण कोई भी आम लड़की उनके इन लुक्स को आसानी से कॉपी कर सकती है और अपने केजुअल लुक्स को स्टाइलिश बना सकती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको अनन्या पांडे के कुछ केजुअल लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जो आपको भी यकीनन काफी अच्छे लगेंगे-
अनन्या का यह समर केजुअल लुक काफी क्यूट है। इस लुक में अनन्या ने व्हाइट कलर का ट्यूब स्टाइल क्रॉप टॉप पहना है। जिसके साथ उन्होंने ब्लू कलर की जींस पहनी है। इस जींस पर स्माइली के पैचेस हैं, जो जींस के लुक को और भी खास बना रहे हैं। इस लुक में अनन्या ने मेकअप नहीं किया है। हेयर्स को उन्होंने सेंटर पार्टिंग के साथ ओपन लुक दिया है। इसके अलावा अपने लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए अनन्या ने हेयर क्लिप भी लगाई है।
इसे भी पढ़ें: सीक्वेंस में दिखना है स्टाइलिश, अनन्या के इन लुक्स से लें इंस्पिरेशन
अनन्या का यह समर लुक किसी भी लड़की को काफी पसंद आएगा। इस लुक में अनन्या ने व्हाइट कलर का स्लीवलेस टॉप पहना है, जिसके साथ उन्होंने मल्टीकलर शार्ट स्कर्ट को टीमअप किया है। नो मेकअप और ओपन हेयर्स में अनन्या का लुक काफी रिफ्रेशिंग लग रहा है।
अनन्या का यह लुक काफी कंफर्टेबल है। ऐेसे में अगर आप घर पर हैं तो अनन्या के इस लुक को कॉपी कर सकती हैं। इस लुक में अनन्या ने रेड कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी है। इस लुक में अनन्या अपनी स्किन को पैम्पर करते हुए नजर आ रही हैं।
यह विडियो भी देखें
अनन्या पांडे का यह समर लुक किसी भी कॉलेज गर्ल को काफी अच्छा लगेगा। आप चाहे घर पर हैं या फिर अपने फ्रेंड्स के साथ बाहर जा रही हैं, अनन्या के इस केजुअल लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। इस लुक में अनन्या ने मल्टीकलर शर्ट पहनी है, जिसके साथ उन्होंने ब्लू डेनिम जींस को टीमअप किया है। इस शर्ट का प्रिंट भी काफी अच्छा लग रहा है। वहीं इसके साथ अनन्या ने बिग हूप्स कैरी किए हैं। केजुअल लुक और ओपन हेयर्स में अनन्या काफी ब्यूटीफुल लग रही हैं।
इसे भी पढ़ें: दुल्हन की सहेली के लिए परफेक्ट हो सकते हैं अनन्या पांडे के ये स्टाइलिश Indian Looks
इस तस्वीर में अनन्या अपने घर में कुकिंग करते हुए नजर आ रही हैं। इस लुक में अनन्या ने व्हाइट एंड ऑरेंज कलर का आउटफिट पहना है, जो उन पर काफी अच्छा लग रहा है। इस शार्ट ड्रेस के उपर लीफ प्रिंट किया गया है। वहीं नो मेकअप लुक में अनन्या की नेचुरल ब्यूटी साफतौर पर झलक रही है।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@ananyapanday,Insta)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।