herzindagi
weeding indo westerns outfits

Indo-Western Outfits : शादी में एथनिक छोड़ पहने इंडो-वेस्टर्न ड्रेस, इन एक्ट्रेस के आउटफिट्स से लें आइडिया

शादी के मौके पर अगर कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो इन इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के आउटफिट्स स्टाइल कर सकती है।
Editorial
Updated:- 2024-02-13, 21:26 IST

शादियों के मौके पर सबसे बड़ी कन्फ्यूजन कपड़ों को लेकर रहती है। हर कोई इस खास मौके पर बेस्ट दिखना चाहता है। जहां लड़कियां शादी के मौके पर खूबसूरत दिखने के लिए अक्सर एथिनिक (ethinc) ड्रेस पहनती हैं तो अब वहीं कुछ अलग भी ट्राई कर सकती हैं। ओकेजन फैशन टिप्स में हम कुछ एक्ट्रेस की ड्रेस के बारे में बताएंगे जिन्हें शादी के साथ-साथ कई सारे ओकेजन में भी पहना जा सकता है ये आउटफिट्स को पहनकर लड़कियां बेस्ट और अलग नजर आएंगी।

 स्लिट स्कर्ट ऑउटफिट

indo western dresses for indian weddings

जैकेट और लॉन्ग स्कर्ट आउटफिट्स आजकल काफी पसंद किया जाता है। ऐसे ही एक आउटफिट्स की तस्वीर बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है। इस ड्रेस को एसवीए कॉउचर ने बनाया है। एक्ट्रेस ने मर्लोट एब्सट्रैक्ट जैकेट को एक हाई-स्लिट स्कर्ट के साथ कैरी किया है। इस आउटफिट्स में एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही है और लड़कियां भी इसी तरह की ड्रेस शादी जैसे इवेंट में कैरी कर सकती है।

यह भी पढ़ें : Indo Western Outfits: दिखना चाहती हैं पतली तो स्टाइल करें इंडो वेस्टर्न आउटफिट्स

प्लीटेड स्कर्ट लुक

indo western dresses

आज के समय में वैस्टकोट, स्कर्ट और उसके साथ स्टॉल का ऑउटफिट भी चलन में हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी ऐसी ही एक इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। यह आउटफिट्स मनीष मल्होत्रा ने डिज़ाइन किया है। इस ड्रेस में मेहरून रंग की वेलवेट वैस्टकोट है साथ में लॉन्ग स्कर्ट और स्टॉल दिया गया है.  इस ड्रेस में  गोल्डन फूल लगाये हैं जो इस आउटफिट्स को एक बेहतरीन लुक देती है। लकड़ियाँ इस ड्रेस का आईडिया लेकर शादी के इवेंट्स में पहन सकती है।

यह विडियो भी देखें

जैकेट के साथ स्ट्रैट शरारा 

female indo western dresses for wedding

इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा की एक और ड्रेस से भी आईडिया लिए जा सकता है। शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने पैंट सेट का एक ऑउटफिट की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। ये ड्रेस गोपी वैद डिजाइन ने बनाई है। इस ड्रेस में एक्ट्रेस ने काले रंग की मराकेश पैंट सेट पहनी है। जिसे सिग्ग्नेनेचर मिरर और सेक्विन कढ़ाई से हाइलाइट किया गया है और इस तरह की ड्रेस को शादी जैसे इवेंट पर पहन सकते हैं।

हाफ शोल्डर कुर्ता

indo western dresses for wedding

सिंगल शोल्डर कुर्ती  भी ट्रेंड में हैं, बॉलीवुड एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने भी इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स की ऐसी ही एक तस्वीर शेयर की है। एक्ट्रेस ने प्लाजो के साथ सिंगल शोल्डर वाला सिमेट्रिकल कुर्ती  पहनी है। जो शादी के लिए एक बेहतरीन आउटफिट्स हो सकता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें और इस आर्टिकल पर अपनी  राय ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें।  ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हर जिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: Instagram

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।