Lakme Fashion Week 2023: स्टाइलिश दिखना है तो इन 10 सेलिब्रिटीज लुक को करें फॉलो

फैशनेबल दिखना है तो इन नई डिजाइन वाले आउटफिट्स को आप भी किसी अच्‍छे लोकल डिजाइनर से करा सकती हैं डिजाइन। 

Lakme Fashion Week  pic

हम महिलाएं हर अवसर पर नए ट्रेंड की तलाश में रहती हैं। शादी हो या पार्टी हमें हर फंक्‍शन में कुछ नया ही पहनना होता है। ऐसे में सोशल मीडिया और इंटरनेट पर आए दिन हमें नए-नए फैशन वीक्‍स में ट्रेंडी आउटफिट्स देखने को मिल जाते हैं। हालही में हुए लैक्‍में फैशन वीक 2023 में भी फैशन के नए रंग बिखरे हुए नजर आए। आज हम इसी की खास हाइलाइट्स आपको दिखाएंगे, जिससे आप स्‍टाइल टिप्‍स ले सकती हैं।

सुष्‍मिता सेन

सुष्मिता सेन ने अनुश्री रेड्डी के कलेक्‍शन 'अहिल्‍या' से एक खूबसूरत येलो कलर का लहंगा पहना था। रॉ सिल्‍क लहंगे पर रेशम की धागों से हैंड एम्‍ब्रॉयडरी की गई थी और जारदोजी का काम किया गया था, जो गोल्‍डन माइथोलॉजिकल ऐज का दर्शा रहा था।

HZ Tips- रॉ सिल्‍क पर केवल हैंड एम्‍ब्रॉयडरी ही नहीं बल्कि हैवी गोटा वर्क भी अच्‍छा लगता हैं। आप इस तरह के लहंगे को किसी लोकल फैशन डिजाइनर से बनवा सकती हैं।

तमन्‍ना भाटिया

तमन्‍ना भाटिया ने इस तस्‍वीर में निरमोह फैशन ब्रांड द्वारा डिजाइन किया हुआ ब्‍लैक ज्‍योमैट्रिकल प्रिंट वाला गाउन कैरी किया है। यह गाउन कॉकटेल पार्टी या इवनिंग पार्टी के लिए बेस्‍ट है।

HZ Tips- इस तरह के गाउन आपको क्रेप फैब्रिक में मार्केट में खूब नजर आ जाएंगे। आप भी इस तरह के आउटफिट्स के साथ बालों को ओपन रख सकती हैं।

करिश्‍मा कपूर

फैशन डिजाइनर राणा गिल द्वारा डिजाइन किए हुए इस फ्रिल डिटेलिंग गाउन में करिश्‍मा कपूर बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। गाउन के साथ करिश्‍मा ने हैवी वर्क वाला केप कैरी किया हुआ है।

रश्मिका मदाना

साड़ी में इंडोवेस्‍टर्न लुक पाने के लिए आप रश्मिका मदाना को फॉलो कर सकती हैं। इस तस्‍वीर में रश्मिका ने जेजे वाल्‍या द्वारा डिजाइन की हुई सिल्‍क फैब्रिक की ब्‍लैक साड़ी को बहुत ही स्‍टाइलश अंदाज में कैरी किया हुआ है। इस साड़ी के साथ रश्मिका ने टर्टल नेकलाइन वाला ब्‍लाउज पहना है, जो साड़ी के लुक को और भी ज्‍यादा ग्‍लैमरस टच दे रहा है।

HZ Tips- टर्टल नेकलाइन आपको पसंद नहीं है तो आप कॉर्सेट और अंडरवायर ब्रालेट ब्‍लाउज के साथ भी इस तरह से साड़ी को ड्रेप कर सकती हैं।

तापसी पन्‍नू

डीप वी-नेकलाइन वाले अंब्रेला कट गाउन के साथ तापसी पन्‍नू ने हैवी टेम्‍पल नेकलेस पहना है। मोनीशा जयसिंह द्वारा डिजाइन किए गए इस रेड गाउन में कटदाना वर्क किया गया है और इसे ट्रेडिशनल ज्‍वेलरी पहन कर एथनिक टच दिया गया है।

HZ Tips- वेस्‍टर्न आउटफिट को इंडो-वेस्‍टर्न टच देनें के लिए आप भी ट्रेडिशनल लुक वाली ज्‍वेलरी को क्‍लब कर सकते हैं।

आथिया शेट्टी

आथिया शेट्टी ने इस तस्‍वीर में फैशन डिजाइनर नर्मता जोशीपुरा द्वारा डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना हुआ है। मैटेलिक फैब्रिक से तैयार इस आउटफिट में उन्‍हें परफेक्‍ट डिस्‍को लुक मिला है। डिस्‍को लुक के लिए आप भी मैटेलिक आउटफिट का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट्स को आप भी किसी नाइट पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

HZ Tips- आपको इसमें केवल जंपसूट ही नहीं बल्कि स्‍कर्ट और फ्लोर लेंथ ड्रेस भी बाजार में मिल जाएगी।

शनया कपूर

शनाया कपूर ने यह साड़ी अर्पिता मेहता के समर कलेक्‍शन से पिक की है। साड़ी में नियोन येलो कलर देखा जा सकता है, जो इस सीजन में सबसे ज्‍याद पसंद किया जा रहा है। यह एक रे‍डी-टू-ड्रेप साड़ी है, जिसे शनाया ने मैचिंग ट्यूब ब्‍लाउज के साथ कैरी किया हुआ है। साड़ी में सीक्‍वेंस वर्क किया गया है।

HZ Tips- सीक्‍वेंस वर्क का ट्रेंड नया नहीं है, मगर इसे अलग-अलग एम्‍ब्रॉयडरी के साथ क्‍लब किया जा रहा है। आपको बाजार में सीक्‍वेंस साड़ी में एक नहीं हजार वैरायटी मिल जाएगी।

सारा अली खान

वेडिंग सीजन चल रहा है और सारा अली खान का यह लहंगा इस सीजन के लिए बहुत ही अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है। फैशन डिजाइनर पुनीत बलाना द्वारा डिजाइन किया गया यह बनारसी लहंगा सेट आप भी रीक्रिएट करवा सकती हैं।

HZ Tips- बनारसी रेड लहंगे की हेमलाइन पर हैवी गोल्‍डन गोटे का काम इसे ब्राइडल टच दे सकता है।

तारा सुतारिया

तारा सुतारिया ने इस तस्‍वरी में अनूस क्रिएशन द्वारा डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना है। गुलाबी रंग के इस लहंगे में आर्किटेक्‍चरल पैच वर्क और हैवी एम्‍ब्रॉयडरी की गई है। आप किसी लोकल डिजाइनर से इस तरह के लहंगे डिजाइन करा सकती हैं।

HZ Tips- आजकल पैच वर्क वाले लहंगे भी काफी ट्रेंड में हैं और इसे किसी अच्‍छे लोकल डिजाइन से कस्‍टमाइज करा सकती हैं।

मलाइका अरोड़ा

इस तस्‍वीर में मलाइका अरोड़ा ने फैशन डिजाइनर भूमिका शर्मा द्वारा डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहना हुआ है। सिंपल घागरा पैंट के साथ जाल एम्‍ब्रॉयडरी वाला ब्‍लाउज और उसके ऊपर रेड कलिदार जैकेट, मलाइका को इंडो-वेस्‍टर्न लुक दे रही है। आप भी इस तरह के आउटफिट किसी भी पार्टी में कैरी कर सकती हैं।

HZ Tips- वेडिंग पार्टी के लिए इस तरह के अउटफिट बहुत खूबसूरत नजर आते हैं।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी। आप और किन विषयों पर जानकारी पाना चाहते हैं, हमें कमेंट करके बताएं और इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

( हर्बल शैम्पू का इस्तेमाल)

इसे जरूर पढ़ें-एक्सपेंसिव और क्लासी दिखने के लिए इन कलर कॉम्बिनेशन को करें स्टाइल, दिखेंगी लाजवाब

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP