जब भी बॉलीवुड की पहली फैमिली की बात होती है तो रेस में केवल कुछ ही फैमिलीज़ होती हैं। लेकिन हाल ही में पहली फैमिली का अगर तमगा किसी पर लगेगा तो वो होगी सैफरीना की फैमिली। सैफरीना मतलब सैफ अली खान और करीना कपूर खान की फैमिली। आज हम बात करने वाले हैं इस फैमिली के सबसे छोटे सदस्य की जिन्होंने 20 दिसंबर को अपना पहला जन्मदिन सेलीब्रेट किया।
हम सबको मालूम है कि Taimur Ali Khan सोशल मीडिया का नया obsession बने हुए हैं।
शायद ही ऐसी कोई फोटो होती है जिसमें हम ये ना देखते हों कि करीना ने अपने क्यूट तैमूर को बांहों में लिया हो। वैसे भी जब किसी के मां और पिताजी, दोनों ही सुपर परफेक्ट दिखते हों तो उसका लुक भी सुपर gorgeous होगा ही। कल तैमूर ने अपना पहला बर्थडे मनाया जिसके बाद इनकी ही फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एक नजर आप भी इन फोटोज़ पर डालें।
बहनों का प्यार
हम सबको मालूम है कि करीना और करिश्मा, एक-दूसरे के काफी क्लोज़ हैं। वे दोस्तों की तरह रहती हैं। तैमूर के बर्थडे में इन दोनों ने सिम्पल टीशर्ट और डेनिम पहनी थी। जिसके साथ बूट्स पहने थे। करीना ने ग्रे कलर की टीशर्ट पहनी है और करिश्मा कपूर ने ब्लैक कलर की टीशर्ट पहनी है।
जब तैमूर पर गई नजर
इसके बाद जब तैमूर निकले बाहर तो हर किसी की नजरें उन पर आकर टिक गईं। ऐसा ही होता है जब आप केवल बॉलीवुड के ही नहीं रियल में ही प्रिंस होते हैं। तैमूर अली खान जब अपने डैडी के साथ घोड़े की सवारी पर निकले तो हर कोई उनको ही देखने लगा। एक नजर आप भी इस फोटो पर डालिए। इस फोटो में तैमूर अपनी पहली horse riding का अनुभव ले रहे हैं और इसमें उनका साथ दे रहे हैं इनके डैडी- सैफ अली खान। करीना ने इस फोटो में रेड कलर का स्वेटर पहना है और बालों को बांधा हुआ है।
स्टाइलिश फैमिली
अगर आपको कुछ सुंदर चेहरों की तलाश हो तो बिना कोई doubt किए कपूर खानदान में चलें जाएं... Oops sorry, कपूर खानदान मतलब सैफरीना की फैमिली। ये बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश फैमिली है जहां हर किसी का अपना स्टाइल है और सबमें से बेस्ट स्टाइल है तैमूर अली खान का।
कपूरसिस्टर्स
विंटर में हर कोई देखा है फैशनेबल दिखता है और जब कपूर सिस्टर्स की बात हो तो इनपर फैशन के मामले में कोई doubt नहीं करना चाहिए। चाहे रेड कारपेट हो या रनवे, हर जगह कपूर सिस्टर्स अच्छी दिखती हैं। ये दोनों बहने सिम्पल सी डेनिम भी पहनती हैं तो अच्छी दिखती हैं। करिश्मा ने Parisian designer Sonia Rykiel के डिज़ाइन किए हुए ensemble पहने हैं वहीं करीना ने Gucci का जैकेट पहना है।
जैसी फैमिली वैसा बेटा
जब भी फैशन की बात होती है तो ना ही करीना और ना ही सैफ अली कान अपने फैन्स को उदास करते हैं। एक रेड कारपेड की क्वीन है तो दूसरे को dress dapper की अच्छी knowledge है। ऐसे में तैमूर अपने फैन्स को कैसे नाराज कर सकते थे। बॉलीवुड के cutie pie Taimur ने पिंक शर्ट के साथ जयपुर का बंदगला पहना था। इसके साथ चेहरे पर थी रॉयल स्माइल जो हर किसी को अपनी तरफ खींच रही थी।
परफेक्ट फैशन गोल
कल की रात की सबसे अच्छी बात थी कि पूरी की पूरी रात केवल और केवल तैमूर पर फोकस थी। करीना और करिश्मा कपूर रियल के स्टार्स की तरह ग्लो कर रही थीं। इन दोनों ने सिर से लेकर पैर तक black और shiny pieces पहने थे जिसमें दोनों ही stunning लग रही थीं।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों