अपनी वार्डरॉब में शामिल करें ये 5 तरह की हील्स, गर्मियों में आएगी काम

अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए आपको आउटफिट के साथ-साथ उसकी स्टाइलिंग से जुड़ी हर चीज का खास ख्याल रखना चाहिए और स्टाइलिंग में फुटवियर का अहम रोल होता है।

Samridhi Breja
summer heels every girl should have in hindi

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। हम सभी अपनी वार्डरॉब से सर्दियों के कपड़ों से हटाकर गर्मियों के स्टाइलिश कलेक्शन से भरना शुरू कर रहे हैं। ऐसे में लुक को कम्प्लीट करने के लिए हमें अपनी शू कलेक्शन को अपडेट करने के बारे में जरूर सोचना चाहिए।

वहीं फैशन एक्सपर्ट और 'द व्हाइट पोल' के फाउंडर वैभव गोयल ने हमारे साथ 5 तरह की हील्स के स्टाइल को शेयर किया, जो गर्मियों के लिए बेस्ट रहेंगे और हमारे लुक को भी स्टाइलिश बनाने में मदद करेंगे। तो आइये देखते हैं कौन-से हैं वो 5 स्टाइल।

ब्लॉक हील्स

block heels

ऑफिस वियर से लेकर दोस्तों के साथ नाइट आउट तक ये हील्स काफी वर्सटाइल हैं। इस तरह की हील्स पहनने में काफी आरामदायक महसूस होती है और साथ ही इनकी हील्स न ही ज्यादा होती है और न ही बहुत कम।

इसे भी पढ़ें :क्‍या आपकी शू रैक में भी हैं ये ट्रेंडी और स्‍टाइलिश फुटवियर

स्ट्रैपी सैंडल

strappy heels

गर्मियों में इस तरह की स्ट्रैपी सैंडल बेहद काम में आती है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस तरह की हील्स बीच पार्टी से लेकर किसी शादी तक के फंक्शन के लिए आप पहन सकती हैं। इसमें आपको कई तरह के पैटर्न और डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। इसके अलावा आप इसे शॉर्ट ड्रेस के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

मूल्स

mules

इस तरह के फुटवियर शू लवर्स पहनना पसंद करते हैं। बता दें कि गर्मियों के मौसम में आप इसे बेहद आसानी से कैरी कर सकती हैं। इसके अलावा इस तरह के फूटवियर दोस्तों के साथ लंच या ऐसी छोटी-मोटी चीजों के लिए आप चुन सकती हैं। (ब्राइडल हील्स के डिजाइंस)

एस्पैड्रिल वेजेज

wedges

ये गर्मियों के लिए एकदम सही जूते हैं! ऐसा इसलिए क्योंकि ये आरामदायक महसूस होने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक देने में भी मदद करते हैं। साथ ही हर तरह के आउटफिट के साथ चलते हैं। अब चाहे आप शॉर्ट्स पहनें, सनड्रेस, या जींस भी, एस्पैड्रिल वेजेज की एक जोड़ी आपके लुक को पूरा करेगी।

इसे भी पढ़ें :दुनिया के 3 महंगे फुटवियर जिनकी कीमत सुनकर हो जाएंगी हैरान

प्लेटफार्म हील्स

platform heels

अगर आप इस गर्मी में कुछ अलग दिखाना चाहती हैं तो प्लेटफॉर्म हील्स को वार्डरॉब में शामिल कर सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ये आपके लुक को बोल्ड लुक देने में मदद करती हैं। इसके अलावा आपको हील्स की उंचाई में भी किसी भी तरह का समझौता नहीं करना पड़ेगा। इसे आप नाइट पार्टी या किसी भी फंक्शन के लिए चुन सकती हैं। (ट्रेडिशनल लुक के साथ चुनें ऐसे फुटवियर)

अगर आपको गर्मियों के लिए हील्स के ये डिजाइंस और उससे जुड़ी स्टाइलिंग टिप्स पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer