500 रुपये से भी कम में खरीदें ये समर ड्रेसेस

बजट में समर की शॉपिंग करना चाहती हैं, तो अपने लिए ये 5 ड्रेस 500 रुपये के अंदर जरूर खरीदें। कॉटन होने के साथ ही ये ड्रेस समर के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

 
summer dress

समर के लिए खरीदारी करना कई बार काफी महंगा हो जाता है। कई बार बजट टाइट होने के कारण हम ज्यादा पैसे कपड़ो पर खर्च नहीं करना चाहते हैं। अगर आप भी बजट में शॉपिंग का आनंद उठाना चाहती हैं तो आपको हम कुछ शॉपिंग ऑप्शन दिखाने वाले हैं।

नी लेंथ ड्रेस

Buy Summer Wear Dresses For Women

नी लेंथ ड्रेस खरीदने की सोच रही हैं तो आप मीशो से पर्पल रंग के ड्रेस खरीद सकती हैं। इसका फ्रेबिक कॉटन है इस ड्रेस को कस्टमर की ओर से काफी अच्छी रिव्यू भी मिली हुई है। ऐसे में यह आपको बजट में आसानी से मिल जाएगा। इसका दाम 327 रुपये है।

प्रिंटेड ड्रेस

printed dress

समर में प्रिंटेड ड्रेस का क्रेज बना रहता है। अगर आप भी इस पैटर्न में ड्रेस तलाश रही हैं तो बता दें कि 400 रुपये के अंदर में यह ड्रेस आपको आसानी से मीशो पर मिल जाएगा। समर में इस तरीके का ड्रेस काफी खूबसूरत लगता है।

फुल स्लीव ड्रेस

full sleve dress

फुल स्लीव ड्रेस खरीदना चाहती है, जो देखने में स्टाइलिश लगे तो इस तरीके का ड्रेस आपको आसानी से ऑनलाइन मिल जाएगा। मीशो पर हमने ये ब्लू ड्रेस देखा जो खूबसूरत होने के साथ स्टाइलिश भी हैं। ऐसे में इन ड्रेस को आप कभी भी पहन सकती हैं। यह आपको 400 रुपये के अंदर मिल जाएगा।

इसे भी पढ़ें :अपनी शर्ट ड्रेस को इन 4 तरीकों से करें स्टाइल

ट्रेंडी कलर ड्रेस

summer cool dress

समर में कूल कलर पहनना चाहती हैं तो आपको येलो ड्रेस खरीदना चाहिए। ये देखने में काफी खूबसूरत लगते हैं। यह आपको मीशो पर 400 रुपये के अंदर मिल जाएगा। कॉटनहोने के साथ इसका फ्रैब्रिकभी काफी अच्छा है।

इसे भी पढ़ें :केवल 500 रुपये में मिल जाएंगी गर्मियों के लिए वेस्टर्न प्रिंटेड ड्रेस

फ्लोरल प्रिंट

floral dress

फ्लोरल प्रिंट भी समर के दिनों में लड़कियां पहनना काफी ज्यादा पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप भी फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहनना चाहती हैं तो आपको ये ट्रेंडी ड्रेस खरीदना चाहिए। कम दाम होने के साथ ही ये आपको मीशो पर बजट में मिल जाएगा। इसके कई अन्य कलर भी मीशो पर है। यह आपको 400 रुपये में मिल जाएगा।

अगर आपको मात्र 500 रुपये में मिलने वाली ये ड्रेसेस पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit: freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP