सूट के ये नए डिजाइंस आपके लुक को बनाएंगे खास, रक्षा बंधन पर करें ट्राई

अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए आपको सबसे पहले लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में चल रही चीजों को स्टाइल करना चाहिए। इसके लिए आप सेलेब्रिटी के लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं। 

suit design for raksha bandhan

लगभग रोजाना हम सलवार-सूट पहनना पसंद करते हैं और इसके लेटेस्ट डिजाइंस भी आपको मार्केट में नजर आ ही जाएंगे। वहीं आजकल आरामदायक महसूस करने के लिए हम छोटे-बड़े फंक्शन या त्यौहार के लिए भी सूट पहन लेते हैं। हालांकि इसमें आपको कई तरीके के डिजाइन व पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन उन्हें अपनी बॉडी टाइप के हिसाब से स्टाइल करना भी बेहद जरूरी होता है ताकि आपका लुक आकर्षक नजर आए।

वहीं रक्षा बंधन का त्यौहार आने वाला हैं और इस दिन अक्सर हम ट्रेडिशनल आउटफिट को ही पहनना पसंद करते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं सूट के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस जिसे आप इस बार रक्षा बंधन के मौके पर पहन सकती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। साथ ही बताएंगे इन सूट को स्टाइल करने के कुछ खास टिप्स ताकि आपका लुक खूबसूरत नजर आए।

चिकनकारी सूट डिजाइन

चिकनकारी का चलन एवरग्रीन फैशन में रहता है। वहीं इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा। इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर ब्रांड स्टोर Roze India द्वारा डिजाइन किया गया है।

HZ Tip : इस तरह के सूट के साथ आप बालों के लिए मेसी लुक वाला बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। साथ ही पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।इसे भी पढ़ें :हिना खान के पहनें इन सिंपल सूट को आप भी कर सकती हैं अपने बजट में रीक्रिएट

कट वर्क सूट डिजाइन

cut work suit design for raksha bandhan

कट वर्क फैशन एक बार फिर चलन में नजर आ रहा है। इस मल्टी-कलर कढ़ाई वाले सूट को डिजाइनर गोपी वैद द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 1200 रुपये से लेकर 1700 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के सूट के साथ एंटीक ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप ओपन वेवी हेयर स्टाइल को चुनें।इसे भी पढ़ें :साड़ी को लहंगे की तरह स्टाइल करने के लिए डॉली जैन की बताई गई ये टिप्स आएंगी काम

अंगरखा डिजाइन सूट

angrakha suit design for raksha bandhan

अंगरखा डिजाइन देखने में काफी रॉयल लुक देने में मदद करता है। इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर ब्रांड Label Debelle द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के सिल्क सूट हैवी झुमकी इयररिंग्स को पहन सकती हैं। बालों के लिए स्लीक बन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।

अगर रक्षा बंधन पर पहनने के लिए सूट के ये लेटेस्ट डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP