हिना खान के पहनें इन सिंपल सूट को आप भी कर सकती हैं अपने बजट में रीक्रिएट

किसी भी लुक में स्टाइलिश दिखने के लिए आपको अपनी बॉडी शेप के हिसाब से ही स्टाइलिंग करनी चाहिए। इसके लिए आप सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स से इंस्पायर हो सकती हैं।

hina khan inspired stylish suit looks hindi

लगभग हर मौसम में सलवार-सूट पहना जाता है और इसके लिए हम कई तरह के डिजाइन व पैटर्न को चुनते हैं। लेटेस्ट फैशन ट्रेंड जानने के लिए हम अक्सर सेलिब्रिटीज के पहनें स्टाइलिश लुक्स को रीक्रिएट करते हैं। सेलिब्रिटीज की बात करें तो आजकल हिना खान अपने स्टाइलिश सूट लुक्स को सोशल मीडिया पर शेयर करती नजर आ रही हैं।

वहीं इनके फैंस भी इन लुक्स को काफी पसंद कर रहे हैं। अगर आप भी इनके इन लुक्स को रीक्रिएट करना चाहती हैं तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको दिखाने वाले हैं हिना खान के पहनें स्टाइलिश सूट जिसे आप भी अपने बजट में आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं। साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के टिप्स।

निऑन कलर

neon suit hina khan

अगर आप कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह के निऑन कलर को चुन सकती हैं। वहीं इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर तुलपलव ने डिजाइन किया है। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये से लेकर 2000 रुपये में मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के सूट के साथ आप बालों के लिए मेसी लुक पोनीटेल हेयर स्टाइल बना सकती हैं। वहीं मेकअप के लिए ब्लश पिंक कलर का चुनाव करें।इसे भी पढ़ें :सेलिब्रिटीज के पहनें ये स्टाइलिश अनारकली सूट आप भी कर सकती हैं रीक्रिएट

अनारकली सूट

anarkali suit hina khan

इस खूबसूरत सिल्क फैब्रिक से बने सूट को डिजाइनर ब्रांड ohfab.in ने डिजाइन किया है। वहीं इस तरह के सूट को आप किसी नार्मल पार्टी के लिए पहन सकती हैं। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 1000 रुपये से लेकर 1500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के सूट के साथ आप बालों के लिए ब्रेड हेयर स्टाइल बना सकती हैं। साथ ही गोल्डन कलर की झुमकी पहनकर लुक को आकर्षक बना सकती हैं।इसे भी पढ़ें :बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के ये सलवार सूट लुक हैं बेमिसाल, आप भी करें ट्राई

पाकिस्तानी स्टाइल सूट

View this post on Instagram

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan)

आजकल लॉन्ग सूट का चलन फिर से फैशन में नजर आ रहा है। वहीं इस खूबसूरत सूट को डिजाइनर गोपी वैद ने डिजाइन किया है। इस तरह का मिलता-जुलता सूट आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 2500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip : इस तरह के सूट के साथ आप आप बालों के लिए सिंपल बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं और उसे गजरे से आकर्षक लुक दे सकती हैं। साथ ही पर्ल ज्वेलरी को कैरी करें।

अगर आपको हिना खान के स्टाइलिश सूट लुक्स को रीक्रिएट करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP