शादी का सीजन शुरू होने वाला है और इन फंक्शन में जाने के लिए हमें कई तरीके से अपने लुक को स्टाइल करना पड़ता है। वहीं फैशन ट्रेंड पलक झपकते ही बदल रहा है और कुछ न कुछ नया मार्केट में लेकर आ रहा है। बदलते दौर में आजकल सटल और सोबर कलर की आउटफिट्स को काफी पसंद किया जा रहा है।
सटल लुक की बात करें तो इसे स्टाइल करने के भी कई तरीके होते हैं और इनके डिजाइन के हिसाब से ही इन्हें स्टाइल करना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं शादी के फंक्शन में पहनने के लिए सटल कलर्स की कुछ आउटफिट्स जिन्हें पहनकर आप दिखेंगी बेहद ग्लैमरस। साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स।
View this post on Instagram
मेहंदी लुक में कुछ नया और अलग ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह के पॉवर लुक में एक नजर जरूर डालें। इस खूबसूरत क्रॉप शर्ट के साथ हाई वेस्ट पैन्ट्स और कस्टमाइज्ड जैकेट को पनका और निधि द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का मिलता-जुलता लुक आपको लगभग 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।
HZ Tip: इस तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप पर्ल डिजाइन के इअरकफ इयररिंग्स को स्टाइल करें। साथ ही बालों की स्लीक पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुनें।
इसे भी पढ़ें : Wedding Fashion: भाई की शादी में बहना को दिखना है खास तो इन आउटफिट्स को अपने बजट में करें रीक्रिएट
View this post on Instagram
यह विडियो भी देखें
शादी के दिन अक्सर हैवी आउटफिट को पहनना पसंद किया जाता है। इस खूबसूरत लहंगे को वाणी वत्स डिजाइनर द्वारा डिजाइन किया गया है। बता दें कि आप इस तरह से पर्ल वर्क प्लेन फैब्रिक को खरीदकर खुद अपने हिसाब से भी कस्टमाइज करवाकर भी पहन सकती हैं।
HZ Tip: इस तरह के लहंगे के साथ आप बालों के लिए हॉलीवुड कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें : लहंगे के साथ खूब जचेंगे लटकन के ये नए डिजाइंस
View this post on Instagram
अगर आप सिंपल और सोबर साड़ी लुक में स्टेटमेंट डालना चाहती हैं तो इस तरह से फ्लोर लेंथ वाले केप को स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इस खूबसूरत बॉर्डर वर्क साड़ी को डिजाइनर ब्रांड Faabiiana द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको लगभग 2500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में आपको आसानी से मिल जाएगी।
HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप बालों के स्लीक हेयर स्टाइल को चुनें। वहीं अगर बालों के लिए बन हेयर स्टाइल बना रही हैं तो हेयर एक्सेसरीज के लिए लाल रंग के गुलाब बालों में लगायें।
अगर आपको वेडिंग सीजन के लिए ये सटल कलर लुक्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।