Wedding Fashion: शादी के फंक्शन में दिखना है खास तो इन सटल लुक्स को करें स्टाइल, दिखेंगी ग्लैमरस

अपने लुक को खास बनाने के लिए स्टाइलिंग पर खास ध्यान देना चाहिए। वहीं सोबर और मिनिमल लुक को स्टाइल करते समय कई बातों का खास ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है।

 
subtle wedding looks

शादी का सीजन शुरू होने वाला है और इन फंक्शन में जाने के लिए हमें कई तरीके से अपने लुक को स्टाइल करना पड़ता है। वहीं फैशन ट्रेंड पलक झपकते ही बदल रहा है और कुछ न कुछ नया मार्केट में लेकर आ रहा है। बदलते दौर में आजकल सटल और सोबर कलर की आउटफिट्स को काफी पसंद किया जा रहा है।

सटल लुक की बात करें तो इसे स्टाइल करने के भी कई तरीके होते हैं और इनके डिजाइन के हिसाब से ही इन्हें स्टाइल करना चाहिए। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं शादी के फंक्शन में पहनने के लिए सटल कलर्स की कुछ आउटफिट्स जिन्हें पहनकर आप दिखेंगी बेहद ग्लैमरस। साथ ही बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स।

पॉवर लुक आउटफिट

मेहंदी लुक में कुछ नया और अलग ट्राई करना चाहती हैं तो इस तरह के पॉवर लुक में एक नजर जरूर डालें। इस खूबसूरत क्रॉप शर्ट के साथ हाई वेस्ट पैन्ट्स और कस्टमाइज्ड जैकेट को पनका और निधि द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरह का मिलता-जुलता लुक आपको लगभग 4000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगा।

HZ Tip: इस तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप पर्ल डिजाइन के इअरकफ इयररिंग्स को स्टाइल करें। साथ ही बालों की स्लीक पोनीटेल हेयर स्टाइल को चुनें।इसे भी पढ़ें :Wedding Fashion: भाई की शादी में बहना को दिखना है खास तो इन आउटफिट्स को अपने बजट में करें रीक्रिएट

सटल लुक वाला लहंगा

शादी के दिन अक्सर हैवी आउटफिट को पहनना पसंद किया जाता है। इस खूबसूरत लहंगे को वाणी वत्स डिजाइनर द्वारा डिजाइन किया गया है। बता दें कि आप इस तरह से पर्ल वर्क प्लेन फैब्रिक को खरीदकर खुद अपने हिसाब से भी कस्टमाइज करवाकर भी पहन सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के लहंगे के साथ आप बालों के लिए हॉलीवुड कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें :लहंगे के साथ खूब जचेंगे लटकन के ये नए डिजाइंस

स्टेटमेंट साड़ी लुक

अगर आप सिंपल और सोबर साड़ी लुक में स्टेटमेंट डालना चाहती हैं तो इस तरह से फ्लोर लेंथ वाले केप को स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इस खूबसूरत बॉर्डर वर्क साड़ी को डिजाइनर ब्रांड Faabiiana द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको लगभग 2500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक में आपको आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह के लुक के साथ आप बालों के स्लीक हेयर स्टाइल को चुनें। वहीं अगर बालों के लिए बन हेयर स्टाइल बना रही हैं तो हेयर एक्सेसरीज के लिए लाल रंग के गुलाब बालों में लगायें।

अगर आपको वेडिंग सीजन के लिए ये सटल कलर लुक्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP