पार्टनर के साथ डेट पर जाने के लिए बेस्ट रहेंगी ये साड़ियां

साड़ी को पहनने के लिए आपको इसकी स्टाइलिंग को अपनी बॉडी शेप के अनुसार ही करना चाहिए। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड को फॉलो करें।

saree designs for date night with partner

साड़ी का चलन एवरग्रीन फैशन में रहता है। इसके कई डिजाइंस आपको मार्केट में देखने को नजर आ जाएंगे। वहीं बदलते दौर में साड़ी को ड्रेप करने के कई तरीके होते हैं। लगभग हर मौके पर साड़ी को पहना जाता है और इसके डिजाइन को भी हम ओकेजन के हिसाब से चुना जाता है।

पार्टनर के साथ डेट नाइट पर जाने के लिए वैसे तो कई आउटफिट्स आपको देखने को मिल जाएंगे, लेकिन अगर आप स्टाइलिश के साथ-साथ ट्रेडिशनल लुक को कैरी करना चाहती हैं तो आज हम आपको दिखाने वाले हैं साड़ी के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के कुछ खास टिप्स।

ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी

आजकल ब्लॉक डिजाइन और ब्लैक एंड व्हाइट पैटर्न काफी पसंद किया जाता है। Abraham & Thakore द्वारा इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइन किया गया है। इस तरीके की सीक्वेन साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1200 से लेकर 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरीके के लुक के साथ आप स्लीक हेयर स्टाइल को चुनें।

इसे भी पढ़ें : आलिया भट्ट के स्टाइल किए गए ये ब्लाउज डिजाइंस आप भी कर सकती हैं साड़ी के साथ स्टाइल

रेडीमेड साड़ी डिजाइन

रेड कलर अपने आप में ही काफी खूबसूरत लुक देने में मदद करता है। वहीं इस खूबसूरत रेडीमेड साड़ी को डिजाइनर अमित अग्रवाल द्वारा डिजाइन किया गया है। इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरीके के लुक में आप बालों के लिए कर्ल्स हेयर स्टाइल को चुनें।

इसे भी पढ़ें:Saree Fashion: ट्रेडिशनल लुक को खास बनाने के लिए इस तरह से करें सिल्क साड़ी को स्टाइल

स्ट्रिप्स डिजाइन साड़ी

stripes design saree

देखने में काफी मॉडर्न लुक देने में सहायता करता है यह डिजाइन। वहीं इस खूबसूरत साड़ी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरीके की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip: इस तरह के लुक में आप बालों के लिए मेसी लुक वाला हेयर स्टाइल चुनें।

अगर आपको साड़ी के ये खास डिजाइंस पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP