Short Kurti के ये डिजाइंस Jeans के साथ पहनें और पाएं बेस्‍ट लुक

शॉर्ट कुर्ती को जींस के साथ पहनकर पाएं परफेक्ट लुक। देखें शॉर्ट कुर्ती की लेटेस्ट डिजाइन और स्टाइलिंग टिप्स, जो आपको देंगे ट्रेंडी और बेस्ट लुक।
Latest kurti trends

शॉर्ट कुर्ती को जींस के साथ पहनने का फैशन नया नहीं है मगर इसमें रोज ही कुछ नए प्रयोग और ट्रेंड देखे जा रहे हैं। ज्‍यादातर नयापन हमें शॉर्ट कुर्ती की डिजाइंस में देखने को मिल रहा है। आज हम आपको ऐसी कुछ शॉर्ट कुर्तियों के डिजइंस दिखाएंगे और उन्‍हें जींस के साथ स्‍टाइल करने का तरीका बताएंगे, जो इस वक्‍त फैशन की दुनिया में छाई हुई हैं। बाजार में आपको शॉर्ट कुर्तियों में इतनी सारी वेराइटी मिलेगी कि आप यह सोचने पर मजबूर हो जाएंगी कि जींस के साथ पहनने के लिए कौन सी शॉर्ट कुर्ती का चुनाव करें।

जींस के साथ पहनें ये 5 खूबसूरत शॉर्ट कुर्तियां

अगर आपको अच्‍छा इंडोवेस्‍टर्न लुक चाहिए है तो जींस के साथ शॉर्ट कुर्ती के ये 5 डिजाइंस से अच्‍छा विकल्‍प आपके लिए कुछ और नहीं हो सकता है। तो चलिए एक नजर इन स्‍टाइलिश शॉर्ट कुर्ती डिजाइंस पर डाल लें।

कॉलर वाली शॉर्ट कुर्ती डिजाइन

कॉलर वाली शॉर्ट दिखने में प्रोफेशनल टच देती है और इसे आप जींस के साथ अगर कैरी करती हैं, तो एलिगेंट लुक मिलता है। इसे स्‍टाइल करने के लिए आप कानों में छोटे स्‍टड्स पहन सकती हैं। अगर आप ऑफिस वियर में अगर आप कॉलर वाली कुर्ती पहनना चाहती हैं, तो इसमें लाइट शेड्स और छोटे प्रिंट्स का चुनाव करें। अगर आप किसी पार्टी में शॉर्ट कुर्ती और जींस कैरी करना चाहती हैं, तो डार्क शेड्स और बोल्‍ड प्रिंट्स का चुनाव करें।

Stylish short kurtis

घेरदार शॉर्ट कुर्ती डिजाइंस

फेस्टिवल सीजन के लिए घेरदार शॉर्ट कुर्ती एक अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है। आप इसे डैनिम केपरी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। वैसे तो इसमें आलिया कट शॉर्ट कुर्तियां काफी चलन में हैं, मगर इसमें आपको फ्रंट डोरी और बैक डोरी वाली शॉर्ट कुर्तियां भी मिल जाएंगी। इन कुर्तियों में आपको चटक और भड़कीले रंग और डिजाइंस मिल जाएंगी, जो आपके फेस्टिव मूड को और भी ज्‍यादा बूस्‍ट करेंगी।

short kurti best designs to pair up with jeans

बोहो प्रिंट शॉर्ट कुर्ती डिजाइन

बोहो प्रिंट आजकल फैशन में छाय हुए हैं और इनकी सबसे अच्‍छी बात यह है कि इन्‍हें कैरी करके आप यूथफुल लुक पा सकती हैं। बोहो प्रिंट में आपको बाजार में शॉर्ट कुर्तियों की ढेरों वेराइटी भी मिल जाएंगी। इनमें भी आप स्‍मॉल और बिग प्रिंट्स के बीच चुनाव कर एक अच्‍छा लुक पा सकती हैं। अगर आपको इन शॉर्ट कुर्तियों में बहुत अच्‍छा लुक चाहिए तो आप स्‍टाइलिश स्‍टोल भी इनके साथ कैरी कर सकती हैं। जींस के साथ बोहो शॉर्ट कुर्तियां लाजवाब लगती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Chikankari Short Kurti:चिकनकारी शॉर्ट कुर्ती आपके ऑफिस लुक को बना देगी गॉर्जियस, दिखेंगी खूबसूरत

Kurti with jeans

रैप स्‍टाइल शॉर्ट कुर्तियां

बाजार में अब आपको रैप स्‍टाइल शॉर्ट कुर्तियां भी मिल जाएंगी। यह कुर्तियां अनारकली स्‍टाइल से बहुत ज्‍यादा अलग होती हैं और इन्‍हें जींस के साथ जब आप कैरी करेंगी तो बहुत ही स्‍मार्ट लुक आपको मिलेगा। इसमें अमूमन कॉलर वाली कुर्तियां ही आती हैं। हां किसी में ज्‍यादा प्‍लेयर तो किसी में कोट लुक होता है। अगर आप ऑफिस में जींस के साथ शॉर्ट कुर्तियां पहनना चाहती हैं, तो यह एक अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है। इसमें आपको डार्क और लाइट दोनों तरह के शेड्स मिल जाएंगे। वहीं आप स्‍लीव्‍ज या स्‍लीवलेस जैसी चाहें वैसी कुर्तियां कैरी कर सकती हैं।

Trendy kurti for jeans

अंगरखा स्‍टाइल शॉर्ट कुर्तियां

अंगरखा स्‍टाइल शॉर्ट कुर्तियों का फैशन तो बहुत पुराना है, मगर इसमें आपको नए-नए अंदाज देखने को मिलंगे। इन्‍हें जींस के साथ पहनकर आप इंडोवेस्‍टर्न लुक पा सकती हैं। अंगरखा स्‍टाइल कुर्तियों में अब आपको न केवल स्‍टाइलिश प्रिंट देखने को मिलेंगे बल्कि इन कुर्तियों की स्‍लीव्‍ज में भी वेराइटी देखने को मिलेगी। आपको इसमें बेल स्‍लीव्‍ज, 3/4 लेंथी स्‍लीव्‍ज में अच्‍छी वेराीटी देखने को मिल जाएगी।

इसे जरूर पढ़ें-Short Kurti Designs : ये 5 लेटेस्ट डिजाइंस वाली शॉर्ट कुर्ती ऑफिस में अट्रैक्टिव लुक के लिए है बेस्ट

How to style short kurti

तो जब भी आप जींस के साथ शॉर्ट कुर्तियां पहनने की सोचें तो एक बार ऊपर दिखाए गए डिजाइंस पर गौरफरमा लें। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य फैशन, स्‍टाइल और ट्रेंड पर आधारित लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit: SUJATRA Tops/pinteres

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP