जींस पहनना हम सभी को पसंद होता है। इसी वजह से ऑफिस हो या कोई इवेंट सबसे कम्फर्टेबल कपड़ों में से एक होती है जींस। लेकिन हर बार एक जैसी जींस पहनकर हमें भी अजीब लगने लगता है। ऐसे में हम कुछ ऐसे डिजाइंस को ट्राई करते हैं, जो अलग नजर आए। लेकिन जब उन्हें मार्केट से जाकर खरीदते हैं, तो उसमें पैसे ज्यादा लगते हैं।
ऐसे में आप घर पर टीवी एक्ट्रेस श्वेता महादिक के तरीके से अपने लिए जींस को डिजाइन करा सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको ज्यादा पैसे खर्च करने के बाद जींस को दोबारा से डिजाइन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चलिए आपको बताते हैं कैसे आप घर पर डिजाइन करके स्टाइल कर सकती हैं।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें: आपकी पुरानी जींस हो गई है टाइट और फेड? आजमाएं ये ट्रिक्स और फिर पहनिए
यह विडियो भी देखें
श्वेता महादिक के बताए गए इस तरीके को ट्राई करके आप अपनी जींस को बिना ज्यादा पैसा खर्च किए नया टच दे सकती हैं। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको ब्रॉड से जाकर किसी भी जींस को लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इससे आपकी पुरानी जींस भी दोबारा इस्तेमाल में आ जाएगी। इस बार इस तरीके को ट्राई करके देखें। शायद आपको भी जींस को रीयूज करके पहनने में ज्यादा मजा आ सके।
इसे भी पढ़ें: पुरानी जींस से बैग्स ही नहीं बल्कि ये भी बना सकते हैं
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit- Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।