South Actresses: श्री लीला से लेकर रश्मिका तक इन साउथ एक्ट्रेस से लें आउटफिट के हिसाब से एक्सेसरीज आइडियाज

अगर आप भी अपने ऑउटफिट के हिसाब से एक्सेसरीज नहीं डिसाइड कर पति हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसी साउथ एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे, जिनसे आप एक्सेसरीज आइडियाज ले सकती हैं।    
image

फैशन की दुनिया में खुद को सबसे अलग और हटकर दिखाने के लिए लड़कियां न सिर्फ आउटफिट बल्कि मेकअप से लेकर एक्सेसरीज तक हर एक चीज का बहुत ध्यान रखती हैं। अगर आप भी अपने आउटफिट के हिसाब से एक्सेसरीज डिजाइन नहीं कर पा रही हैं, तो ये खबर आपके लिए हैं। आज हम आपको साउथ एक्ट्रेस के कुछ ऐसे एक्सेसरीज आइडिया बताएंगे, जिसे ट्राई कर आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। आइए जानते हैं उन एक्सेसरीज डिजाइन के बारे में।

खूबसूरत एक्सेसरीज आइडियाज

2 - 2025-03-26T134512.112

अगर आप भी अपनी खूबसूरती को और ज्यादा निखारना चाहती हैं, तो अब आप अपने घर की शादी या किसी खास फंक्शन में ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ रश्मिका मंदाना के इन खूबसूरत एक्सेसरीज को ट्राई कर सकती हैं। आप अपनी ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ हैवी चोकर स्टाइल नेकलेस के साथ लम्बे और डैंगलिंग इयररिंग शामिल कर सकती हैं। यही नहीं आप अपने ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ बड़ा गोल आकर का मांग टिका भी कैरी कर सकती हैं। इसमें आप किसी हसीना से कम नहीं लगेंगी।

हंसिका मोटवानी से लें एक्सेसरीज आइडियाज

1.

अगर आप किसी फंक्शन या इवेंट में लहंगा पहनने का सोच रही हैं और उसके साथ एक्सेसरीज भी कैरी करना चाहती हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी से एक्सेसरीज आइडियाज ले सकती हैं। एक्ट्रेस हंसिका ने लाइट कलर के लहंगे के साथ हैवी लेयर्ड गोल्ड चोकर नेकलेस ट्राई कर सकती हैं। इसके साथ ही आप गोल्ड प्लेटेड फिंगर रिंग भी शामिल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें:Saree Hair Accessories: खाली-खाली लगती हैं चोटी या जूड़ा तो ट्राई ये ट्रेंडी हेयर एक्सेसरीज

नयनतारा से लें खूबसूरत एक्सेसरीजआइडियाज

3 (62)

यही नहीं अगर आप वेस्टर्न ड्रेस पहनने का सोच रही हैं या आप ब्लेजर कोट पहनने का सोच रही हैं, तो आप अपने ऑउटफिट के साथ साउथ एक्ट्रेस नयनतारा के ये खूबसूरत एक्सेसरीज कैरी कर सकती हैं। आप चाहें तो अपनी फिंगर में मल्टीपल वेवी डिजाइन गोल्ड रिंग के साथ बैंगल, कफ, चैन, लिंक,जेमस्टोन ब्रेसलेट भी शामिल कर सकती हैं। यही नहीं आप चाहें, तो मल्टीप्ल पिरसिंगस इयररिंग भी कैरी कर सकती हैं।

हंसिका का ये एक्सेसरीज कलेक्शन

4 (53)

अगर आप साड़ी पहनने का सोच रही हैं, तो अब आपको एक्सेसरीज को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप साउथ एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी से एक्सेसरीज आइडियाज ले सकती हैं। उन्होंने खूबसूरत साड़ी के साथ स्टेटमेंट मल्टीलेयर चोकर स्टाइल नेकलेस जो ग्रीन और गोल्ड स्टोन के साथ तैयार किया गया है। आप इसे अपने साड़ी लुक के साथ ट्राई कर सकती हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ने टनल ब्रेसलेट और कानों में ऑर्नेट लेयर्ड गोल्ड एंड ग्रीन स्टोन के साथ इयररिंग भी शामिल किया है।

यह भी पढ़ें:Bridal Hair Accessories: बालों को दें नया ट्विस्ट, इन खूबसूरत एक्सेसरीज से बनाएं लुक परफेक्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Instagram/ hansika motwani/nayanthara/rashmika mandanna

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP