ठंड के मौसम में किसी पार्टी के लिए हम अक्सर इवनिंग गाउन को स्टाइल करना पसंद करते हैं। लेकिन गाउन में आपका लुक तभी अच्छा लगता है, जब उसके साथ सही एक्सेसरीज को स्टाइल किया जाए। अमूमन हम सभी यह सोचती हैं कि सर्दियों के मौसम में हम सभी अपने स्टाइल के साथ समझौता करना पड़ेगा। जबकि वास्तव में ऐसा नहीं है। सही एक्सेसरीज आपके ओवर ऑल लुक को एन्हान्स करती है।
चाहे वह एक स्टेटमेंट नेकलेस हो, एक खूबसूरत फर शॉल या सही एक्सेसरीज, यह ़ आपके गाउन के लुक को पूरी तरह से उभार सकती है। इसके अलावा, परफेक्ट क्लच से लेकर फुटवियर तक, ऐसी कई छोटी-छोटी चीजें हैं, जो आपके लुक को बेहद खास बनाती हैं। बस जरूरत है कि आप थोड़ा समझदारी के साथ खुद को स्टाइल करें। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि विंटर में इवनिंग गाउन के साथ किस तरह की एक्सेसरीज को स्टाइल किया जा सकता है-
जब आप विंटर इवनिंग गाउन पहन रही हैं और उसमें अपने लुक को स्टनिंग बनाना चाहती हैं तो ऐसे में स्टेटमेंट नेकलेस पहना जा सकता है। एक चंकी व बोल्ड नेकलेस आपके नेकलाइन के लिए कमाल का काम कर सकता है। खासकर, अगर गाउन स्ट्रैपलेस है या उसकी नेकलाइन प्लंजिंग है, तो आप अपने लुक को एन्हान्स करने के लिए गोल्ड या सिल्वर नेकपीस भी स्टाइल कर सकती हैं।
जब आप विंटर इवनिंग गाउन को स्टाइल कर रही हैं तो उसके साथ आप लॉन्ग ड्रॉप इयररिंग को पहन सकती हैं। यह आपके लुक को ग्लैमरस टच देती हैं। वहीं, अगर आपके गाउन की हाई नेकलाइन है या फिर वह आपके नेक को चारों ओर कवर करती है तो आप स्टड इयररिंग या सिंपल हूप्स पहन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- दोस्त की शादी में आपके लुक में भी लग जाएंगे चार चांद जब एक्ट्रेसेस इंस्पायर्ड लहंगे करेंगी ट्राई, देखें डिजाइंस
विंटर इवनिंग गाउन के साथ ब्रेसलेट और रिंग्स को पेयर करना भी अच्छा आइडिया हो सकता है। आप अपने लुक को एक स्टनिंग टच देने के लिए कुछ ब्रेसलेट को स्टैक कर सकती हैं या फिर एक एलीगेंट लुक के लिए आप एलीगेंट कफ को स्टाइल कर सकती हैं। इसी तरह, एक ड्रामेटिक लुक के लिए आप बिग साइज रिंग्स को पहन सकती हैं। हालांकि, एक साथ बहुत सारी व बड़ी रिंग्स पहनने से बचें, क्योंकि इससे आपका लुक बिगड़ सकता है।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- Off Shoulder Gown: इस न्यू ईयर पार्टी एक्ट्रेसेस जैसा ग्लैमरस है दिखाना, तो स्टाइल करें ऐसे ऑफ शोल्डर गाउन
जब बात विंटर इवनिंग गाउन के साथ एक्सेसरीज की हो तो यह सिर्फ नेकपीस या इयररिंग्स तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आपको बैग पर भी फोकस करना चाहिए। इवनिंग गाउन के साथ क्लच काफी अच्छा लगता है। कोशिश करें कि आप क्रिस्टल, सीक्वेंस या बीड्स क्लच को कैरी करें। ये आपके लुक को पार्टी रेडी बनाते हैं। अगर आप चाहें तो क्लच की जगह छोटे साइज के स्ट्रक्चर्ड बैग को भी अपने लुक का हिस्सा बना सकती हैं। विंटर में आप प्यारा सा फॉक्स फर बैग या मेटैलिक डिटेलिंग वाला क्लच भी कैरी कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- Off Shoulder Gown: इस न्यू ईयर पार्टी एक्ट्रेसेस जैसा ग्लैमरस है दिखाना, तो स्टाइल करें ऐसे ऑफ शोल्डर गाउन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।