साउथ एक्ट्रेस मिनाक्षी चौधरी अपने हर लुक में बेहद खूबसूरत लगती हैं, लेकिन उनके साड़ी वाले लुक की अधिकतर महिलाएं दीवानी हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी फंक्शन या फिर किसी इवेंट में साड़ी पहनना चाहती हैं, तो ये खबर आपके लिए है। आज हम आपको एक्ट्रेस मिनाक्षी के ऐसे साड़ी लुक बताएंगे, जिसे रीक्रिएट कर आप अपने लुक को खूबसूरत बना सकती हैं और सब के बिच अपना जलवा बिखेर सकती हैं। आइए जानते हैं उन साड़ी लुक्स के बारे में।
मिनाक्षी के सभी साड़ी लुक एक से एक होते हैं, ऐसे में आप उनकी सॉफ्ट जॉर्जेट पर्पल कलर की इस साड़ी को अपने किसी भी खास फंक्शन में पहन सकती हैं। पर्पल कलर की ये सदी आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी। इस साड़ी के साथ आप सिल्वर कलर का स्लीव लेस एम्ब्रॉयडरी वर्क वाला ब्लाउज कैरी करें। आप ऐसे ब्लाउज को रेडीमेड खरीद सकती हैं या फिर आप इसे बनवा भी सकती हैं। इस साड़ी के साथ आप सिल्वर कलर का नेकलेस ज्वेलरी सेट शामिल कर सकती हैं।
इसके अलावा आप मीनाक्षी की अल्पाइन ग्रीन चमकदार शिफॉन साड़ी को भी ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप बेहद खूबसूरत लगेंगी। इस साड़ी के साथ आप सेक्विन लीफ नेक ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। इसमें आप गॉर्जियस लुक क्रिएट कर सकती हैं। आप इस साड़ी के साथ पोल्की नेकलेस सेट भी शामिल कर सकती हैं। इस साड़ी लुक के साथ आप ओपन हेयर रख सकती हैं। ये आपके लुक को कंप्लीट करने में काफी मदद करेगा।
यह भी पढ़ें: Cotton Saree Designs: ऑफिस के लिए खरीदें ये कॉटन साड़ी, देखें डिजाइंस
यह विडियो भी देखें
अगर आप फेयरवेल के लिए खूबसूरत साड़ी की तलाश में हैं, तो आप मीनाक्षी की इस गुलाबी रंग की हैंडलूम सॉफ्ट कॉटन सिल्क वाली साड़ी पहन सकती हैं। इसके साथ आप ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। कंट्रास्ट बॉर्डर वाली इस साड़ी में आपको ऐसे देखकर हर कोई आपकी तारीफ करेगा। इस साड़ी के साथ आप मैचिंग की ज्वेलरी भी शामिल कर सकती हैं। इसके साथ आप हेयर स्टाइल भी कर सकती हैं।
आप अगर भीड़ से हटकर दिखना चाहती हैं, तो मीनाक्षी की इस येलो लेवाना साड़ी के साथ डिजाइनर नग से भरा येलो ब्लाउज भी ट्राई कर सकती हैं। इसमें आप बेहद खूबसूरत लगेंगी। यही नहीं येलो कलर की इस साड़ी को पहनकर आप भी अपना जलवा बिखेर सकती हैं। इस साड़ी के साथ आप मैचिंग का ज्वेलरी सेट खरीद सकती हैं। आप चाहे तो गोल्डन कलर का ज्वेलरी सेट भी इस साड़ी के साथ खूब जचेगा।
यह भी पढ़ें: बेहद ग्लैमरस है कटरीना कैफ का साड़ी कलेक्शन, देखकर अटक जाएंगी आपकी भी निगाहें
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit: Instagram/meenakshichaudhary
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।