कॉकटेल नाइट पर पहनें स्लिट कट स्कर्ट के साथ ब्लाउज, दिखेंगी ग्लैमरस

किसी भी फंक्शन पर जाने के लिए हम अपने लुक को कस्टमाइज करवाना पसंद करते हैं और इसके लिए हम इन्टरनेट की मदद भी लेते हैं। वहीं कई बार हम सेलिब्रिटीज के लुक्स को रीक्रिएट भी करते हैं।

slit cut skirt with stylish blouse hindi

कॉकटेल नाइट शादी के फंक्शन का बेहद अहम हिस्सा बन चुकी है। इस पार्टी के लिए हम खासकर बोल्ड और मॉडर्न लुक को कैरी करना पसंद करते हैं। वहीं बदलते फैशन के दौर में कई बार हम अपने लिए परफेक्ट आउटफिट नहीं चुन पाते हैं और कंफ्यूज हो जाते हैं। इसके कारण हमारा लुक आपस में ही मिसमैच स दिखने लगता है।

इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं थाई-हाई स्लिट कट स्कर्ट के साथ स्टाइलिश ब्लाउज के डिजाइंस जिसे आप कॉकटेल नाइट के लिए पहन सकती हैं। साथ ही बताएंगे इन आउटफिट्स को स्टाइल करने के कुछ खास टिप्स।

फेदर स्कर्ट के साथ

वहीं आप ब्रालेट ब्लाउज के साथ फेदर डिजाइन वाली इस तरह की फिशकट स्कर्ट को पहन सकती हैं। बता दें कि कॉकटेल नाइट के लिए इस तरह का लुक काफी बोल्ड और स्टाइलिश लगेगा। इस तरह की मिलती-जुलती आउटफिट आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3500 रुपये में आसानी से मिल जाएगी। वहीं इस खूबसूरत आउटफिट को डिजाइनर ब्रांड House of Soh by Sohanna Sinha ने डिजाइन किया है।

HZ Tip :इस तरह के लुक के साथ आप बूट्स को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए मेसी लुक हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।इसे भी पढ़ें :सेलेब्स से जानें ब्लैक वेस्टर्न ड्रेस को कैसे करें स्टाइल

नेट के साथ

net work slit cut outfit

आजकल नेट को कई तरह से स्टाइल किया जा रहा है। वहीं आप भी ट्यूब स्टाइल ब्लाउज के साथ इस तरह की सीक्वेन स्कर्ट को स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इस बोल्ड आउटफिट को डिजाइनर ब्रांड House of Soh by Sohanna Sinha ने डिजाइन किया है। इस तरह की मिलती-जुलती आउटफिट आपको लगभग 1500 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।

HZ Tip : इस तरह के लुक के साथ आप रेड कलर के लिप शेड को चुनें। साथ ही हाई हील्स को कैरी कर लुक को आकर्षक बनाएं।इसे भी पढ़ें :दिखना चाहती हैं बोल्ड और स्टाइलिश? खरीदें नोज रिंग्स के ये ट्रेंडी डिजाइन्स

जैकेट के साथ

jacket style slit cut outfit

वहीं अगर आप कुछ हटकर करना चाहती हैं तो इस तरह का यूनीक स्टाइल आपके लिए बेस्ट रहेगा। बता दें कि इस तरह की आउटफिट आपको मार्केट में करीब 2500 रुपये से लेकर 4500 रुपये में मिल जाएगी। वहीं इस खूबसूरत थाई-हाई स्लिट स्कर्ट और ब्लाउज को डिजाइनर विवेक देसाई ने डिजाइन किया है।

HZ Tip : इस तरह के लुक को आकर्षक बनाने के लिए आप माइक्रो बैग को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही इयरकफ इयररिंग्स के साथ लुक को आकर्षक बना सकती हैं।

अगर आपको दिखाए गये कॉकटेल नाइट के लिए थाई-हाई स्लिट कट के साथ ब्लाउज के डिजाइंस और उनसे जुड़े स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP