सिंपल आउटफिट के साथ स्टाइल करें इस तरह के स्टेटमेंट इयररिंग्स, देखें डिजाइंस

इयररिंग्स के डिजाइंस का चुनाव आपको अपनी फेस शेप के हिसाब से ही करना चाहिए। इसके अलावा आप अपने आउटफीट के पैटर्न और डिजाइन के हिसाब से ही ज्वेलरी को चुनें।

earrings that will give you statement look IN HINDI

अपने लुक को आकर्षक बनाने के लिए हम कई तरह की ज्वेलरी को स्टाइल करते हैं। वहीं इयररिंग्स पहनना तो हम सभी काफी पसंद करते हैं। आजकल आपको मार्केट में कई तरह के इयररिंग्स के डिजाइंस और पैटर्न आसानी से मिल जाएंगे, लेकिन किस तरह के इयररिंग्स आपके फेस शेप और आपके लुक को सूट करेंगे?

इसका अंदाजा लगा पाना मुश्किल हो सकता है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं इयररिंग्स के कुछ ऐसे डिजाइंस जो आपके लुक को देंगे स्टेटमेंट और बनाएंगे बेहद खूबसूरत। साथ ही बताएंगे इयररिंग्स को स्टाइल करने के कुछ टिप्स।

चांद बाली स्टाइल इयररिंग्स

chandbali earrings

चांदबाली इयररिंग्स आजकल काफी चलन में है। वहीं इस तरह के हैवी डिजाइन वाली चांदबाली इयररिंग्स को आप किसी शादी या फंक्शन के लिए पहन सकती हैं। इस तरह के मिलते-जुलते चांदबाली स्टाइल इयररिंग्स आपको मार्केट में लगभग 100 रुपये से लेकर 400 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें : कॉलेज गर्ल से लेकर हाउसवाइव्स तक के पास जरूर होने चाहिए इयररिंग्स के ये डिजाइंस

इयर कफ स्टाइल इयररिंग्स

earcuff earrings

अगर आप स्टड इयररिंग्स को पहनना पसंद करती हैं तो इस तरह के सिल्वर ऑक्सीडाइज इयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के मिलते-जुलते इयरकफ इयररिंग्स आपको मार्केट में लगभग 100 रुपये से लेकर 400 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

एमराल्ड स्टोन डिजाइन इयररिंग्स

emerald stone earrings

वहीं एमराल्ड स्टोन देखने में काफी रॉयल लुक देने में मदद करता है। बता दें कि इसमें कई तरह की वैरायटी के स्टोन आते हैं, लेकिन आर्टिफिशियल और कम दाम में आपको इस तरह के मिलते-जुलते इयररिंग्स लगभग 200 रुपये से लेकर 800 रुपये में मिल जाएगी।

इसे भी पढ़ें : अपनी फेवरेट एक्ट्रेस से सीखें स्टेटमेंट इयररिंग्स पहनने का तरीका

झुमकी स्टाइल इयररिंग्स

jhumki style earrings

झुमकी तो हर तरह की ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ काफी खूबसूरत नजर आती है। वहीं इस तरह के मिलते-जुलते बड़े साइज के इयररिंग्स लगभग 150 रुपये से लेकर 450 रुपये में मिल जाएंगे। बता दें कि झुमकी का साइज आप अपनी फेस शेप के हिसाब से चुनें।

अगर आपको अपने लुक को स्टेटमेंट देने के लिए इयररिंग्स के डिजाइंस और इनसे जुड़े कुछ खास स्टाइलिंग टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit : Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP