सासू मां को सावन में चांदी की बिछिया करें गिफ्ट, ऐसे चुनें बेस्ट डिजाइंस

सावन में सासू मां को खास गिफ्ट देने के लिए आप चांदी की बिछिया को खरीद सकती हैं। बिछिया पैरों की रौनक को बढ़ाएगी। साथ ही, आपके पैरों की सुंदरता को दोगुना कर देगी। आर्टिकल में बताते हैं किस तरह की बिछिया को आप वियर कर सकती हैं।
image
सावन में हर कोई सजने संवरने के लिए अलग-अलग तरह की चीजों को खरीदते हैं, ताकि उन्हें वियर करके आपका लुक अच्छा लगे। इस बार आप अपने लिए नहीं बल्कि आप सासू मां को गिफ्ट करने के लिए पैरों की चांदी की बिछिया को खरीदें। चांदी की बिछिया पहनने के बाद उनके पैरों की सुंदरता दोगुनी हो जाएगी। आर्टिकल में बताते हैं किस तरह के डिजाइन वाली बिछिया को आप गिफ्ट कर सकती हैं।

बड़े डिजाइन वाली चांदी की बिछिया

आप सासू मां को गिफ्ट करने के लिए आप बड़े डिजाइन वाली चांदी की बिछिया को खरीद सकती हैं। इससे आपकी सासू मां बेहद खुश नजर आएंगी। साथ ही, इन्हें पहनने के बाद उनके पैर बहुत सुंदर लगेंगे।

Untitled

हाफ मून डिजाइन चांदी की बिछिया

अगर आपकी सासू मां वर्किंग हैं, तो ऐसे में आप हाफ मून डिजाइन वाली बिछिया उन्हें इस सावन में गिफ्ट कर सकती हैं। सावन का महीना बहुत शुभ होता है। इसलिए जब वो इस महीने में बिछिया को अपने पैरों में पहेंनेंगी, तो पैरों को देखने के बाद आपकी तारीफ जरूर करेंगी। इस तरह की बिछिया वो ऑफिस भी पहनकर जा सकती हैं।

moon-toe-ring-designs

स्टोन वर्क वाली चांदी की बिछिया

आप अपनी सासू मां को खुश करने के लिए स्टोन वर्क वाली चांदी की बिछिया को खरीदकर गिफ्ट कर सकती हैं। इस तरह की बिछिया में आपको छोटे-छोटे स्टोन का डिजाइन मिलेगा। इसे देखकर आपकी सासू मां काफी खुश नजर आएंगी। आप इस तरह की बिछिया को सावन में गिफ्ट करेंगी, तो आपकी सासू मां के पैर अच्छे लगेंगे।

Stone work bichiya

फ्लोरल डिजाइन वाली चांदी की बिछिया

अगर आप सासू मां को कुछ अलग देना चाहती हैं, तो ऐसे में आप चांदी की बिछिया को खरीदकर उन्हें दे सकती हैं। इस फोटो में फ्लावर डिजाइन वाली चांदी की बिछिया दी गई है। जिसमें किसी तरह की कोई स्टोन वर्क नहीं किया गया है। बिछिया सिंपल डिजाइन वाली है। ऐसे में आप इसे जरूर ट्राई करें। आपकी सासू मां के पैर अच्छे नजर आएंगे। साथ ही, इस तरह की बिछिया को देखकर आपकी तारीफ जरूर करेंगी।

Flower toe ring

इसे भी पढ़ें: सावन महीने के पहले दिन से पहनना शुरू कर दें ये 4 डेली वियर बिछिया, पैरों की बढ़ेगी खूबसूरती

सिंपल डिजाइन वाली चांदी की बिछिया

आप सासू मां को सिंपल डिजाइन वाली चांदी की बिछिया को सावन के महीने में गिफ्ट करें। इस तरह की बिछिया पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही, पैरों की रौनक दोगुनी कर देगी। इसमें आप छोटे-छोटे स्टोन वर्क वाला डिजाइन ले सकती हैं। इससे ये पूरी तरह से सिंपल नजर नहीं आएगी। इस तरह की बिछिया आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगी। साथ ही, आप इसमें छोटे और बड़े दोनों तरह के डिजाइन को ले पाएंगी।

simple toe ring

इसे भी पढ़ें: Toe Ring Designs: रंग-बिरंगे नगीनों से सजे ये टो-रिंग डिजाइंस, उठने नहीं देखें लोगों की निगाहों को आपके पैरों से ऊपर

इस बार सावन में अपनी सासू मां को इन बिछिया डिजाइंस को गिफ्ट करें। चांदी की बिछिया पहनने के बाद आपकी सासू मां काफी खुश नजर आएंगी। आप इसे जाकर ज्वेलरी की शॉप से जाकर खरीदें। साथ ही, इसमें कुछ अलग डिजाइन करवाना हो तो उसे भी तैयार करा सकते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथImage Credit- Silvermerc Designs, Saraf RS Jewellery

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • सासू मां के लिए चांदी की कौन सी बिछिया खरीदें?

    आप उनके लिए लेडी पहनने वाली बिछिया को खरीद सकती हैं।
  • चांदी की बिछिया कितनी पहननी चाहिए?

    आपकी सासू मां को अगर दोनों पैरों में 3 बिछिया पहनना पसंद है तो आप उतनी ही खरीदें।
  • चांदी की कैसी बिछिया अपनी सासू मां को गिफ्ट कर सकती हैं?

    आप छोटी और बड़ी दोनों तरह की बिछिया गिफ्ट कर सकती हैं।
  • चांदी की बिछिया सिंपल गिफ्ट कर सकते हैं?

    जी हां, आप सिंपल डिजाइन वाली चांदी की बिछिया गिफ्ट कर सकते हैं।