Toe Ring Designs: रंग-बिरंगे नगीनों से सजे ये टो-रिंग डिजाइंस, उठने नहीं देखें लोगों की निगाहों को आपके पैरों से ऊपर

रंग-बिरंगे नगीनों से सजे खूबसूरत टो-रिंग डिजाइंस देखें। चेन वाली बिछिया, डिजाइनर कटिंग, रूबी स्टोन और चमकदार नगों के साथ बेहतरीन बिछिया कलेक्शन में से अपने लिए भी खूबसूरत बिछिया खोजें।
image

जब बात ज्वेलरी की आती है, तो सिर्फ हाथ और गर्दन ही नहीं, पैरों की खूबसूरती को निखारने के लिए भी कई बेहतरीन विकल्प बाजर मौजूद हैं। उन्हीं में से एक है टो-रिंग, जिसे आप बिछिया भी कह सकती हैं। विवाहित महिलाओं को इस गहन से अति प्रेम है। यह सुहाग की निशानी होने के साथ-साथ अब फैशन ट्रेंड का भी हिस्‍सा बन चुका है। बाजार में बिछिया की एक से बढ़कर एक डिजाइंस मौजूद हैं। अगर आप अपने पैरों को सजाने के लिए आकर्षक डिजाइनों की तलाश कर रही हैं, तो आज हम आपको नग वाली खूबसूरत बिछिया डिजाइंस दिखाएंगे और बताएंगे कि आप इन्‍हें किसी तरह के आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।

चेन वाली बिछिया डिजाइन

+91 9358839704 WhatsApp screenshot for order,Beautiful silver bridal nathliya , cash on delivery available 70% off on instant order,#silver #viral #nathliya #toerings #viral

इस तरह की बिछिया 4 या 5 के जोड़े में आती हैं और इन्‍हें पैर की हर उंगली में फंसाना होता है। इसमें चेन भी लगी होती है, जिससे बिछिया आपस में जुड़ी रहती हैं। इस तरह की बिछिया नवविवाहित महिलाओं के पैरों पर बहुत ही खूबसूरत लगती हैं। इसमें आप जरकन के साथ-साथ कलरफुल नगीनों का काम भी देखने को मिल जाएगा। इस तरह के बिछिया सेट में आपको बड़े और छोटे दोनों आकार के बिछिया मिल जाएंगे। इस तरह के बिछिया आपको आर्टीफीशियल और चांदी दोनों में मिलेंग।

डिजाइनर कटिंग वाले बिछिया डिजाइन

toe ring collection

इस तरह के बिछिया में आपको तरह-तरह की आकृतियां देखने को मिल जाएंगी। इसमें नग और नगीने दोनों ही डिजाइनर कटिंग में होंग और अलग-अलग रंग में मिल जाएंगे। इस तरह के बिछिया में छोटे-बड़े हर साइज में नग मिल जाएंगे। यह जड़ाऊ ज्‍वेलरी की तरह नजर आते हैं और पैरों की शोभा में चार-चांद लगा देते हैं। इस तरह के गोल बिछिया बहुत ही खूबसूरत लगते हैं और बेस्‍ट बात तो यह है कि आप इसे इंडियन और वेस्‍टर्न दोनों तरह के आउटफिट्स के साथ कैरी कर सकती हैं।

रूबी बिछिया डिजाइन

nag toe ring

रूबी नुमा पत्‍थर वाले बिछिया आजकल काफी ट्रेंड में है। इस तरह के बिछिया में आपको डल फिनिशिंग वाली चांदी के टो-रिंग मिल जाएंगे। साथ ही इसमें आपको बहुत ही हिप्‍पी स्‍टाइल वाली आकृतियां मिलेंगी। अगर आपको बहुत तड़क- भड़क वाली ज्‍वेलरी नहीं पसंद है, तो यह आपके लिए अच्‍छा विकल्‍प हो सकता है। हां, आप इसे बहुत ज्‍यादा ट्रेडिशनल इंडियन आउटफिट के साथ कैरी करेंगी, तो शायद यह उसके साथ मैच न करें, मगर वेस्‍टर्न के साथ यह बेहतरीन कॉम्बिनेशन बनाएंगे।

चमकदार स्‍टोन वाली बिछिया डिजाइन

nagina design toe rings

इस तरह की बिछिया में आपको एक नहीं बल्कि कई सारी डिजाइंस और वैराइटी देखने को मिल जाएंगी। आपको ऐसी बिछिया डिजाइंस डल और ब्राइट दोनों तरह की फिनिशिंग में मिल जाएंगी। आप चाहें तो इसे वेस्‍टर्न कपड़ों के साथ पहन लें या फिर एथनिक के साथ। इसमें आपको चौकोर, गोल, त्रिकोण और आयताकार बिछिया डिजाइंस मिल जाएंगी। स्‍टोंस के साथ कुछ बिछिया डिजाइंस आपको ऐसे भी नजर आएंगे, जिनमें रंगीन नगीने लगे होंगे और उनसे बिछिया की खूबसूरती और भी ज्‍यादा बढ़ रही होगी।

सफेद नग वाली बिछिया डिजाइन

toe ring picture and price

इस तरह की बिछिया का ट्रेंड नया नहीं है बल्कि बहुत पुराना है और आपको इसमें ढेरों वेराइटी मिल जाएंगी। आपको ऐसे बिछिया डिजाइंस में बेहतरीन सिल्‍वर कटिंग में बिछिया मिल जाएंगे। आप अपनी पसंद के अनुसार बिछिया के साइज का चुनाव कर सकती हैं। आपको इसमें बड़े और छोटे दोनों ही आकार में बिछिया मिल जाएंगी। इन्‍हें एथनिक आउटफिट के साथ कैरी करके आप एक अच्‍छा लुक पा सकती हैं।

बिछिया सिर्फ एक गहना नहीं, बल्कि एक खूबसूरत परंपरा और स्टाइल स्टेटमेंट भी है। चाहे आप विवाहित हों या फिर सिर्फ फैशन के लिए बिछिया पहनना चाहती हों, मार्केट में हर तरह की बिछिया डिजाइंस उपलब्ध हैं। अगर आप अपने पैरों को स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देना चाहती हैं, तो ऊपर दिखाई गई बिछिया डिजाइंस में से कोई भी डिजाइन चुनकर अपने लुक को और भी ग्लैमरस बना सकती हैं।

आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP