स्टाइलिश लुक के लिए ट्राई करें ये शरग वाले एथनिक आउटफिट्स, देखें न्यू डिजाइंस

स्टाइलिश लुक के लिए आप इस तरह का शरग वाले एथनिक आउटफिट्स का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह के आउटफिट में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आपका लुक भी सबसे अलग नजर आएगा। 

shrug new designs with ethnic outfit

शादी के मौके पर महिलाएं एथनिक आउटफिट्स पहनना पसंद करती हैं और इस तरह के आउटफिट में वो कभी खूबसूरत नजर आती हैं। वहीं अगर आप एथनिक आउटफिट्स पहन रही हैं और न्यू लुक चाहती हैं तो आप ये शरग वाले एथनिक आउटफिट्स वियर कर सकती हैं। इस आर्टिकल में हम आपको शरग वाले एथनिक आउटफिट्स दिखा रहे हैं जिन्हें आप खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं।

क्रॉप टॉप और स्कर्ट विद श्रग

shrug new designs

इस तरह का एथनिक आउटफिट आप कई सारे मौकों पर स्टाइल कर सकती हैं। इस आउटफिट में आप जहां खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं आप लुक भीड़ से भी अलग नजर आएगा। यह आउटफिट जॉर्जेट फैब्रिक में है और फोरल पैटर्न में हैं। वहीं इस तरह के आउटफिट के साथ आप ज्वेलरी में चोकर स्टाइल कर सकती हैं।

यह आउटफिट आपको 1000 से 3000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं जो कि आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से खरीद सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Bandhani Suits: हर मौसम में पहनें जा सकते हैं बांधनी सलवार-सूट के ये डिजाइंस

श्रग विद चोली और स्कर्ट

Shrug with Choli and Skirt

इस तरह के आउटफिट के साथ भी आप श्रग स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह का श्रग में आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा। इस तरह के आउटफिट के साथ आप चोकर या पर्ल वर्क वाली ज्वेलरी वियर कर सकती हैं। यह आउटफिट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1500 से 5000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं।

कॉटन लॉन्ग श्रग सेट

Cotton Long Shrug Set

यह एथनिक आउटफिट भी कई सारे मौकों पर वियर करने के लिए बेस्ट है। इस तरह का कॉटन लॉन्ग श्रग सेट में जहां आप खूबसूरत नजर आएंगी तो वहीं अप लुक भी सबसे अलग नजर आएगा। यह आउटफिट आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 3000 तक की कीमत में खरीद सकती हैं। इस आउटफिट के साथ आप झुमके साथ ही चूड़ी भी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Hariyali Teej 2024 Green Red Suits: हरियाली तीज के मौके पर हरे-लाल रंग के सलवार-सूट आएंगे काम, देखें बेस्ट डिजाइंस

अगर आपको ये सूट लुक्स पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit :myntra, nykaafashion, sujatra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP