Short Kurti Styling Ideas: जब भी कंफर्टेबल कपड़े की बात होती है, तो कुर्ती को जरूर शामिल किया जाता है। यह एक ऐसा आउटफिट है जिसे हर मौसम में आसानी से वियर किया जाता है। इसलिए हमारे वार्डरोब में कुर्तियों की भरमार होती है, लेकिन इसके बाद भी हमारे नए कपड़े बनाने की ख्वाहिश कम नहीं होती। इसलिए हमेशा कुर्ती के नए-नए डिजाइन तलाशते रहते हैं।
कई लोग ऐसे भी हैं जो फैब्रिक से कुर्ती डिजाइन करवाते हैं। हालांकि, कुर्ती के डिजाइन सेलेक्ट करना आसान है, लेकिन स्लीव्स के डिजाइन कुछ खास समझ में नहीं आते। इसलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे स्लीव्स के डिजाइन लेकर आए हैं, जिनकी मदद से कुर्ती को स्टाइलिश बनाया जा सकता है।
फुल स्लीव्स
यह डिजाइन में सबसे क्लासिक स्टाइल में से एक है। यह आस्तीन कंधे से शुरू होकर कलाई तक पूरी तरह ढकी होती है। इससे कुर्ती को बहुत ही सुंदर लुक मिलता है। फुल स्लीव्स की शॉर्ट कुर्तियां हर मौसम में वियर की जा सकती हैं। अगर आप के लिए ऑफिस वियर ऑप्शन तलाश रहे हैं, तो यह डिजाइन सेलेक्ट किया जा सकता है।
इस डिजाइन की खासियत यह है कि यह न केवल पारंपरिक अवसरों के लिए, बल्कि ऑफिस वियर, कैजुअल वियर और पार्टी वियर के रूप में भी पहनी जा सकती है। फुल स्लीव्स को अलग-अलग फैब्रिक जैसे- सिल्क, कॉटन, जॉर्जेट और शिफॉन के साथ भी बनाया जा सकता है।
थ्री-क्वार्टर स्लीव्स
थ्री-क्वार्टर स्लीव्स एक ऐसी आस्तीन होती है, जो कंधे से शुरू होकर कोहनी से थोड़ी नीचे तक आती है। यह डिजाइन बहुत ही स्टाइलिश होता है। थ्री-क्वार्टर स्लीव्स वाली कुर्तियां गर्मियों और मानसून के मौसम के लिए बहुत अच्छी मानी जाती हैं, क्योंकि यह न तो बहुत लंबी होती हैं और न ही बहुत छोटी।
यह डिजाइन आपको एक स्मार्ट और मॉडर्न लुक देता है, जिसे आप कैज़ुअल या ऑफिस वियर के रूप में आसानी से पहन सकते हैं। अगर आप शॉर्ट कुर्ती पर इस डिजाइन को ट्राई करना चाहते हैं, तो बहुत ही अच्छा रहता है।
इसे जरूर पढ़ें-Fashion Face Off: करीना कपूर और भूमि पेडनेकर एक ही तरह के सलवार-सूट पहनें आईं नजर, किसने किया रॉक और कौन हो गया फ्लॉप?
बेल स्लीव्स
बेल स्लीव्स एक ऐसी आस्तीन होती है, जो कंधे से शुरू होकर नीचे की ओर खुली और फैली हुई होती है, बिल्कुल घंटी यानी बेल की तरह दिखती है। इस डिजाइन में आस्तीन का निचला हिस्सा चौड़ा होता है, जिससे यह कुर्ती को एक सुंदर और ट्रेंडी लुक देता है।
बेल स्लीव्स वाली कुर्तियां खासतौर पर फेस्टिवल्स या पार्टी वियर के लिए बहुत पसंद की जाती हैं, क्योंकि यह एक अलग और स्टाइल देती है। इसे पहनने से आपको एक फैशनेबल और एथनिक लुक मिलता है।
रफल स्लीव्स
रफल स्लीव्स एक ऐसी आस्तीन होती है, जिसमें कपड़े की कई परतें यानी रफल्स होती हैं। यह रफल्स आस्तीन को लहरदार और फ्लेयर्ड लुक देती हैं, जिससे कुर्ती और भी स्टाइलिश दिखती है। रफल स्लीव्स वाली कुर्तियां आमतौर पर पार्टी वियर या खास मौकों पर पहनी जाती हैं, क्योंकि यह एक ग्लैमरस और फैंसी लुक देती हैं।
इस डिजाइन से आपकी कुर्ती को एक नाजुक और खूबसूरत स्टाइल मिलता है, जो देखने में बहुत सुंदर लगता है। अगर आप इन स्लीव्स को भी स्टाइलिश बनाना चाहते हैं, तो बेल या स्टार्स को भी लगाया जा सकता है।
स्लिट स्लीव्स
स्लिट स्लीव्स एक ऐसी आस्तीन होती है, जिसमें आस्तीन के बीच या किनारे पर लंबा कट यानी स्लिट होता है। यह कट हाथ का कुछ हिस्सा दिखाता है, जिससे कुर्ती को एक स्टाइलिश और अनोखा लुक मिलता है। स्लिट स्लीव्स वाली कुर्ती खासतौर पर फैशनेबल लोगों को पसंद आती हैं।
यह डिजाइन नॉर्मल कुर्तियों में भी एक अलग स्टाइल देने का काम करता है। इसे पार्टी, कैजुअल आउटिंग या स्पेशल मौकों पर पहना जा सकता है, ताकि आपका लुक और भी ट्रेंडी लगे। वहीं, कई लोग इसके साथ स्कार्फभी वियर करते हैं।
किमोनो स्लीव्स
किमोनो स्लीव्स एक ढीली और चौड़ी आस्तीन होती है, जिसे जापान के पारंपरिक कपड़े किमोनो से प्रेरित होकर डिजाइन किया गया है। यह आस्तीन कंधे से शुरू होकर नीचे तक ढीली होती है, जिससे कुर्ती को एक फ्लोई और एलीगेंट लुक मिलता है।
इसे जरूर पढ़ें-Sleeves Designs For Fat Arms: मोटी बाजुओं को स्लिम दिखाएंगी ये स्लीव्स डिजाइंस
किमोनो स्लीव्स वाली कुर्ती पहनने में बहुत आरामदायक होती हैं और हमें कैजुअल लुक भी देती हैं। यह डिजाइन गर्मियों के मौसम में खासतौर पर पसंद किया जाता है, क्योंकि इसकी ढीलापन और खुलापन गर्मी में आराम देता है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों