पार्टी में होगी सिर्फ आपके ही ग्लैमरस लुक की चर्चा जब स्टाइल करेंगी ये सीक्वेंस वर्क ड्रेस, देखें डिजाइंस

अगर आप किसी पार्टी में शामिल हो रही हैं और इस दौरान स्टाइलिश लुक चाहती हैं तो आप इस तरह की सीक्वेंस वर्क ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं।
sequin work dress designs

नाइट पार्टी या दोस्तों की पार्टी में जाने के दौरान महिलाएं स्टाइलिश लुक चाहती हैं और बाजार में आपको कई तरह के आउटफिट मिल जाएंगे जिन्हें आप इस मौके पर स्टाइल कर सकती हैं। लेकिन, अगर आप ग्लैमरस लुक चाहती हैं तो आप ये सीक्वेंस वर्क ड्रेस स्टाइल कर सकती हैं। ये ड्रेस जहां स्टाइलिश लुक पाने के लिए बेस्ट है तो वहीं इस ड्रेस को वियर करने के बाद आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा।

वी-नेक डिजाइन मैक्सी ड्रेस

sequin work dress

इस तरह की मैक्सी ड्रेस आप पार्टी में वियर कर सकती हैं। इस ड्रेस में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा और इस आप ऑफिस या किसी बैचलर पार्टी के दौरान वियर कर सकती हैं। यह ड्रेस आपको कई सारे नेक डिजाइन के साथ लॉन्ग या शॉर्ट फॉर्म में मिल जाएगी जिसे आप 2,000 से कम कीमत में खरीद सकती हैं।

इस ड्रेस के साथ हील्स साथ ही मिरर वर्क सिंपल ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं। वहीं बालों को आप खुला या कर्ल करके हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-Shweta Tiwari Western Looks: किटी पार्टी में पहनें श्वेता तिवारी जैसी ड्रेसेस, लुक दिखेगा मॉडर्न

स्लीवलेस ड्रेस

sequin work dress (2)

अगर आप ऑफिस की किसी पार्टी और सबसे अलग नजर आना चाहती हैं तो आप इस तरह की ड्रेस का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह की लॉन्ग और स्लीवलेस ड्रेस आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा। यह ड्रेस को आपको आसानी से मिल जाएंगी जिसे आप 1,500 से 3,000 रुपये में खरीद सकती हैं। इस ड्रेस के साथ आप सिंपल राउंड इयरिंग्स साथ ही फुटवियर में जूती स्टाइल कर सकती हैं।

सीक्वेंस में आप इस तरह लोंग स्लीव्स वाली ड्रेस का भी चुनाव कर सकती हैं और इस ड्रेस में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत और अलग नजर आएगा।

नेट ड्रेस

sequin work dress (3)

नेट में आप इस तरह की सीक्वेंस वर्क वाली ड्रेस का भी चुनाव कर सकती हैं। यह ड्रेस शॉर्ट में है साथ ही ये नेट में है। इस तरह की ड्रेस आपको कई सारे नेक डिजाइन और कलर ऑप्शन के साथ 2,000 से 3,000 रुपये में मिल सकती है। इस ड्रेस के साथ आप फुटवियर में हील्स स्त्येल कर सकती हैं साथ ही हाथों में ब्रेसलेट स्टाइल कर सकती हैं।

sequin work dress (4)

अगर आप लाइट कलर में कुछ पहनने का सोच रही हैं तो आप इस तरह की सीक्वेंस वर्क ड्रेस का भी चुनाव कर सकती हैं और इस ड्रेस में आपका लुक बेहद ही खूबसूरत नजर आएगा।

sequins work dress

सीक्वेंस वर्क में अगर आप कुछ डिफरेंट चाहती हैं तो आप इस कल की ड्रेस का भी चुनाव कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-श्रद्धा कपूर ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग नाइट ड्रेस में शेयर की फोटो, क्या रिलेशनशिप की खबरों पर लगाई मुहर?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-ajio, cilory, myntra, theloom
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP