
Party Wear Short Dresses इस समय हर कोई सर्च कर रहा है। क्रिसमस और न्यू इयर पार्टी में क्या पहना जाए, अगर आप भी अभी तक इसी सोच में पड़ी हैं, तो आपको इस बार कुछ अलग ट्राई करना चाहिए। पार्टी में शॉर्ट ड्रेसेज सिर्फ फैशन के लिए नहीं पहने जाते, बल्कि यह कॉन्फिडेंस और पर्सनैलिटी को एक्सप्रेस करने का तरीका भी होते हैं। इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये दिखने में ग्लैमरस लगते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको पार्टी वियर ड्रेसिस आइडिया बताने वाले हैं। इन्हें पहनकर चाहे आपको घंटों डांस करना हो, दोस्तों के साथ मस्ती करनी हो या फिर पार्टी फोटोज में स्टनिंग दिखना हो, हर तरह के लुक में यह मजेदार लगेगा।
काउल नेक बॉडीकॉन स्टाइल मैक्सी ड्रेस पिछले कुछ समय से पार्टी में सबसे ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं। क्रिसमस, न्यू ईयर पार्टी, बर्थडे सेलिब्रेशन या नाइट पार्टी जैसे मौकों पर बॉडीकॉन ड्रेस एक परफेक्ट चॉइस मानी जाती है।
Image Credit- StyleCast Myntra
इसे भी पढ़ें- Party Wear Midi Dress: पार्टी में चाहती हैं क्लासी लुक तो, वियर करें ये 3 मिडी ड्रेसेस
Image Credit- TRAQUILA Myntra Official
मिडी ड्रेस पार्टी के लिए इसलिए एक अच्छी चॉइस हो सकती है, क्योंकि लोग शॉर्ट ड्रेस में थोड़ा कंफर्ट जोन भी ढूंढते हैं। लॉन्ग गाउन जितना हेवी लुक नहीं चाहते, उनके लिए मिडी ड्रेस एक स्मार्ट और क्लासी ऑप्शन ले सकते हैं। मिडी ड्रेस की लेंथ घुटनों से थोड़ी नीचे होती है। यह ओवर-एक्सपोज्ड नहीं लगती, फिर भी बेहद स्टाइलिश और ट्रेंडी दिखती है।
इसे भी पढ़ें- पार्टनर के संग है आउटिंग का प्लान, तो न्यू लुक के ये मिडी ड्रेसेस करें स्टाइल
Image Credit- Retro Pin Up Pinterest
Image Credit- CuteDressy Pinterest
नेकलाइन और शोल्डर को हाईलाइट करना पसंद है, तो आप स्ट्रेपलेस मिनी ड्रेस पहन सकती हैं। स्टाइलिश, बोल्ड और ट्रेंडी लुक पसंद करने वाली महिलाओं के लिए यह लुक बेस्ट है।
Image credit- StyleCast
चूंकि ड्रेस खुद ही फोकस में होती है, इसलिए भारी ज्वेलरी की जरूरत नहीं पड़ती। इससे लुक फ्रेश और यंग दिखने लगता है। सिर्फ ईयररिंग्स और एक क्लच के साथ आप इस ड्रेस को कैरी कर सकती हैं।
Image Credit- StyleCast Myntra
हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- TRAQUILA and LULU & SKY- Myntra, Pinterest
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।