herzindagi
pics of pearl latkan designs for blouse pics

Pearl Latkan Designs: आपके ब्लाउज डिजाइन को खूबसूरत बनाएंगी मोतियों से बनी ये लटकन, देखें डिजाइंस

ब्‍लाउज को खूबसूरत अंदाज देने के लिए आप भी उसकी बैक डिजाइन में मोतियों की लटकन लगवा सकती हैं। किस तरह के ब्लाउज में कैसी लटकन होनी चाहिए, जानने के लिए लेख पढ़ें।
Editorial
Updated:- 2024-05-08, 18:13 IST

फैशन इंडस्ट्री में आजकल मोतियों का इस्तेमाल हर जगह किया जा रहा है। पहले मोती केवल ज्वेलरी का हिस्सा होते थे, मगर अब आपको आउटफिट्स में भी पर्ल वर्क देखने को मिल जाएगा। फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा ने तो आउटफिट्स में पर्ल का बहुत ही खूबसूरत काम पेश किया है। पर्ल ब्‍लाउज आजकल काफी लोकप्रिय हो रहे हैं और साड़ी एवं लहंगों के साथ इन्‍हें पेयर आप कर महिलाएं बहुत ही खूबसूरत लुक पा सकती हैं। 

इसके अलावा आप अपने साड़ी और लहंगे के ब्लाउज को खूबसूरत अंदाज देने के लिए पर्ल वाली लटकन का प्रयोग कर सकती हैं। इस तरह की लटकन आपको बाजार में मिल जाएगी, साथ ही इसमें आपको बहुत सारी वेराइटी भी देखने को मिल जाएगी। आप अपने ब्लाउज की स्‍टाइल के आधार पर इनका चुनाव कर सकती हैं। आज हम आपको पर्ल वाली लटकन के कुछ डिजाइंस दिखाएंगे। बाजार में आपको यदि ऐसी लटकन न मिले तो आप रॉ मटेरियल खरीद कर खुद भी  डीआईवाई कर सकती हैं। 

इसे जरूर पढ़ें- Latkan Designs: सलवार-सूट को फैंसी लुक देने में मदद करेंगी लटकन की ये डिजाइंस, देखें तस्वीरें

blouse pearl latkan designs

छोटी मोती वाली लटकन 

आपको बाजार में छोटी लटकन में मोती वर्क खूब मिल जाएगा। अगर आपको बहुत हैवी लटकन अपने ब्‍लाउज में नहीं लगवानी है, तो इस तरह की लटकन आप लगवा सकती हैं। खासतौर पर अगर आपकी ब्लाउज की बैक डिजाइन हैवी है, तो लाइटवेट और डिजाइन वाली लटकन ज्‍यादा अच्‍छी लगेगी। इसमें 2 से 3 लड़ वाली लटकन आपको मिल जाएगी। इसमें आपको बड़े और छोटे मोती के साथ ही जरकन वर्क वाले मोती भी लगे हुए मिल जाएंगे। इस तरह की लटकन में आपको सफेद के साथ गोल्डन मोती भी लगे हुए मिल जाएंगे, जो लटकन को और भी ज्यादा खूबसूरत लुक देंगे। 

pearl latkan designs for blouse

बड़ी और हैवी लटकन 

आप ने अगर सिंपल चोली बनवाई है और आप उसमें हैवी पर्ल लटकन लगवाना चाही हैं तो इसमें भी आपको बहुत सारी वेराइटी मिल जाएगी। आपको इसमें छोटे मोती की लड़ वाली लटकन मिल जाएगी। इसमें एक बड़ी सी बॉल लगी होगी जिसे सफेद मोती से कवर किया गया होगा और नीचे भी छोटे कट दाना मोतियों की लड़े लटकती हुई दिख जाएंगी। इस तरह की लटकन आप लहंगे के ब्लाउज की बैक के साथ लहंगे में लगी डोरी में भी लगा सकती हैं। इनमें आपको बहुत सारी हैवी डिजाइंस मिल जाएंगी, जो आपके ब्‍लाउज को बहुत अच्छा लुक देंगी। 

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- Blouse Latkan: इन लटकन डिजाइंस से ब्लाउज को बनाएं फैंसी, लुक लगेगा सबसे अलग

pearl latkan designs

शीशे और मोती के कॉम्बिनेशन वाली लटकन 

मोती की ही तरह शीशा वर्क का ट्रेंड भी एवरग्रीन हे। आपको बाजार में एक से बढ़कर एक डिजाइंस मिल जाएंगी। यह लटकन हैवी लुक में होती है। इसमें आपको बड़े और छोटे दोनों प्रकार के शीशे मिल जाएंगे। इस तरह की लटकन को आप ब्लाउज की बैक पर लगाएंगी तो यह ज्‍यादा अच्‍छी लगेगी। अगर आपके ब्लाउज में पहले से शीशे का काम किया गया है, तो आपको शीशे वाली लटकन नहीं लगवानी चाहिए। इस तरह की लटकन में आपको मोतियों का फ्रेम देखने को मिलेगा जो शीशे पर चढ़ा होगा और लटकन की खूबसूरती का बढ़ा रहा होगा। pearl latkan images

सीप और मोती वाली लटकन 

अगर आपको किसी फॉर्मल या सेमी ट्रेडिशनल लुक वाली साड़ी के ब्लाउज में लटकन लगवानी हैं तो इस तरह की लटकन आपको बाजार में मिल जाएगी। इसमें आपकेा ओरिजिनल सीप और प्लास्टिक सीप दोनों तरह के विकल्प मिल जाएंगे। आप इनमें से किसी का भी चुनाव कर सकती हैं, जिसकी भी फिनिशिंग आपको अच्छी लगती हो। इस तरह की लटकन बहुत ज्यादा हैवी नहीं होती है और दिखने में बहुत भड़कीली भी नहीं लगती है। आप इसे ब्लाउज की बैक में लगा सकती हैं। 

pearl

मोती की बॉल वाली लटकन 

यह बहुत ही सिंपल लुक वाली लटकन होती है। इसमें आपको एक बड़ी सी प्लास्टिक बॉल में माती चिपके हुए या फिर रेशम के धागे से बुने हुए मिल जाएंगे। आप ब्लाउज की डोरी में केवल एक-एक बॉल लटका लीजिए। यह थोड़ी हैवी भी हो सकती हैं। आप जितनी छोटी या बड़ी लटकन चाहें बाजार से खरीद सकती हैं। 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।