herzindagi
image

सीधा या उल्टा पल्ला नहीं इन 4 तरीकों से करें साड़ी ड्रेप, क्रिएट करें रॉयल लुक

आज हम आपको कुछ ऐसे साड़ी ड्रापिंग टिप्स बताएंगे, जिसे ट्राई कर आप अपने त्यौहार को यादगार बना सकती हैं। यही नहीं आपके इन स्टाइलिंग टिप्स को देखकर आपका हस्बैंड भी खुश हो जाएगा।
Editorial
Updated:- 2025-07-18, 22:27 IST

भारतीय महिलाएं हर तीज त्यौहार को बड़ी धूम धाम के साथ सेलिब्रेट करती हैं, ऐसे में अगर आप भी किसी भी खास त्यौहार पर व्रत रख पूजा पथ करने का सोच रही हैं और इस दिन को यादगार बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी है, तो ये खबर आपके लिए बेस्ट होगी। आज हम आपको कुछ ऐसे साड़ी ड्रापिंग टिप्स बताएंगे, जिसे ट्राई कर आप अपने त्यौहार को यादगार और अपने सोलह श्रृंगार को खास बना सकती हैं। यही नहीं आपके इन स्टाइलिंग टिप्स को देखकर आपका हस्बैंड भी खुश हो जाएगा।

साड़ी ड्रापिंग टिप्स

अगर आप इस आने वाले किसी भी त्यौहार पर व्रत रखकर पूजा अर्चना करने वाली हैं, तो अब आप इस दिन अपने लुक को बड़े अलग अंदाज के साथ तैयार कर सकती हैं। अगर आप साड़ी पहनने वाली हैं, तो अब आप सीधा पल्ला या उल्टा पल्ला पहनने के बजाय अपनी साड़ी को कुछ इस तरह से ड्रेप कर सकती हैं। सबसे पहले आप साड़ी की प्लीट्स बनाकर अपनी कमर के चारों और बांध लें, फिर बाकि बचे हिस्से को आप बाएं कंधे के ऊपर ले जाकर थोड़ा हिस्सा पीछे छोड़ दें। आप कमर पर बेल्ट भी शामिल कर सकती हैं। 

1 - 2025-07-11T214552.022

यह भी पढ़ें: Peacock Feather Saree: फंक्शन में दिखेंगी हटके, जब पहनेगी ये 4 तरह की मोरपंख डिजाइन साड़ियां

साड़ी लुक को ऐसे बनाएं डिफ्रेंक्ट

त्यौहार के दिन आप इस तरह से भी अपनी साड़ी को ड्रेप कर सकती हैं। सबसे पहले आप साड़ी को पेटीकोट से अटैच कर पूरी कमर में लपेट लें, उसके बाद बचे कुछ हिस्से की प्लीट्स बनाएं और पेटीकोट में फंसा दें। इसके बाद थोड़ा बचा हिस्सा तस्वीर के हिसाब से बाएं कंधे पर डालें। इस तरह से आप अपने साड़ी लुक को डिफ्रेंक्ट और एलिगेंट टच दे सकती हैं। इसमें आप बेहद खूबसूरत लगेंगी। 

यह विडियो भी देखें

4 - 2025-07-11T214548.271

सीधे पल्ले को दें यूनिक लुक 

यही नहीं जिस तरह से आप सीधे पल्ले की साड़ी पहनती हैं, उसी हिसाब से आप अपनी साड़ी को पहने, लेकिन सीधे आगे की तरफ आने वाले पल्ले को आप थोड़ा लम्बा रखें। इसे आप पैरों तक लेकर आएं। इस तरह से आप साड़ी पहनकर अपने त्यौहार को यादगार बना सकती हैं। यही नहीं आपके इस साड़ी लुक को देखकर आपके ससुराल के सभी लोग भी खुश हो जाएंगे।

2 - 2025-07-11T214549.660

यह भी पढ़ें: ब्लाउज के साथ अब साड़ी-लहंगा नहीं, ट्राई करें राधिका मर्चेंट जैसा ये प्लाजो लुक, दिखेंगी बेहद स्टाइलिश

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit -  instagram/archeepal

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।