herzindagi
Slim girl saree drape

Karwa Chauth Saree Look: पतली महिलाएं साड़ी में दिखना चाहती हैं कर्वी, तो फॉलो करें ये टिप्स

साड़ी का फैशन हमेशा एवरग्रीन रहता है। इसलिए लड़कियों के पास इसकी अलग-अलग कलेक्शन मिलती है। लेकिन इसमें कर्वी लुक पाने के लिए आपको कुछ टिप्स का खास ध्यान रखना पडे़गा।
Editorial
Updated:- 2023-10-19, 13:24 IST

फेस्टिवल सीजन हो या फिर शादी का सीजन साड़ी पहनना हर लड़की को पसंद होता है। किसी को हैवी डिजाइन वाली साड़ी पहनना पसंद होता है तो किसी को लाइट या फिर प्लेन साड़ी ज्यादा पसंद होती है। आप भी अपने हिसाब से पसंद करके साड़ी वियर करती होगी। लेकिन कई बार ऐसा होती है कि साड़ी पहनने के बाद अच्छी नहीं लगती क्योंकि उसमें हमारी फिगर कर्वी नहीं लगती। इसके लिए आपको कई सारी ऐसी टिप्स है जिन्हें फॉलो करना चाहिए। तभी आप अच्छे तरीके से साड़ी वियर कर पाएगी।

साड़ी के फेब्रिक का रखें ध्यान

Saree fabric

जब भी आप साड़ी खरीदें तो उसके फेब्रिक का खास ध्यान रखें। ऐसा इसलिए क्योंकि पतले होने पर अगर आप मोटे फेब्रिक की साड़ी पहनेंगी तो आप मोटी नजर आएगी। साथ ही साड़ी सही तरीके से बांध नहीं पाएंगी। इसी के साथ कर्वी फिगर भी नहीं शो हो पाएगी। इसलिए जब भी अपने लिए साड़ी खरीदें तो फेब्रिक का खास ध्यान रखें। इससे आपका लुक परफेक्ट लगेा साथ ही हर कोई आपकी तारीफ करेगा।

साड़ी के साथ खरीदें सही पेटिकोट

Wear peticot

जब भी हम साड़ी खरीदने जाते हैं तो पेटिकोट और ब्लाउज का खास ध्यान रखते हैं, ताकि साड़ी पहनें तो वो सबसे अच्छी लगे। इसके लिए हम मैचिंग पेटिकोट (सिल्क साड़ी डिजाइन) खरीदते हैं लेकिन आपको जरूरत है सही साइज का पेटिकोट खरीदने की। ऐसा इसलिए क्योंकि इसे पहनेंगी तभी साड़ी में आपका लुक परफेक्ट लगेगा। इसके लिए आजकल साड़ी ड्रेप वियर वाले पेटिकोट आते हैं। जिनमें साड़ी आसानी से बंध जाती है साथ ही इसमें शेप भी काफी अच्छी आती है। इसलिए आपको इसे जरूर खरीदना चाहिए और साड़ी के साथ वियर करना चाहिए।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें: इन स्टाइलिंग टिप्स को करेंगी फॉलो तो प्रिंटेड साड़ी में भी दिखेंगी आकर्षक

ब्लाउज के साथ करें एक्सपेरिमेंट

Blouse design expertiment

साड़ी का लुक परफेक्ट तब नजर आती है जब आप ब्लाउज भी सही तरीके का वियर करती हैं। अगर आपको कर्वी फिगर चाहिए तो इसके लिए आपको ब्लाउज को (साड़ी स्टाइल टिप्स) शॉट रखना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे ही आपकी कमर की सही शेप नजर आएगी। इसके लिए आप कट डिजाइन वाले ब्लाउज को वियर कर सकती हैं। वरना आप चाहे तो ब्रा लेट वाले ब्लाउज को भी वियर कर सकती हैं ये भी काफी अच्छे लगते हैं और साड़ी लुक को परफेक्ट बनाते हैं।

बड़े प्रिंट की साड़ी करें चूज

साड़ी में अगर आप छोटी बूटियों वाले डिजाइन को पहनना पसंद करती हैं तो इस बार उसमें चेंज करके बड़े प्रिंट की साड़ी को वियर कर सकती हैं। इससे साड़ी में अच्छी कर्वी फिगर दिखती है साथ ही आप ज्यादा पतली भी नजर नहीं आती है। इस तरह की साड़ी डिजाइन आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएगे। जिन्हें खरीदकर वियर करें।

 

इसे भी पढ़ें: इन स्टाइलिंग टिप्स की मदद से प्रिंटेड साड़ी में दिखेंगी लाजवाब

इस तरीके से पतली लड़कियां साड़ी वियर कर सकती हैं और कर्वी फिगर शो कर सकती हैं। साड़ी के अलग-अलग डिजाइन को भी ट्राई कर सकती हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image credit- Myntra

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।