herzindagi
image

हाइट कम है? तो साड़ी लेते समय जानें जरूरी बातें

साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है। लेकिन जब इसे स्टाइल करने की बात आती है, तो हम हमेशा हाइट के हिसाब से इसका स्टाइलिंग तरीके को चेंज करते हैं, ताकि हम अच्छे नजर आएं। ऐसे में जरूरी है कि आप एक्सपर्ट राय लें।
Editorial
Updated:- 2025-07-28, 17:39 IST

साड़ी पहनना हम सभी को पसंद होता है। इसलिए तीज-त्योहार हो या कोई खास दिन साड़ी स्टाइल करने के बाद अच्छी लगती है। किसी को रेडी टू वियर साड़ी पहनना पसंद होता है, तो कोई अपने लिए हाइट का ध्यान रखकर साड़ी को खरीदता है। ऐसा इसलिए क्योंकि साड़ी तभी अच्छी लगती है, जब आप अपनी पर्सेनलिटी के हिसाब से खरीदती हैं। ऐसे में अगर आपकी हाइट छोटी है। लेकिन साड़ी पहनने के बाद आप लंबा दिखना चाहती हैं, तो इसके लिए आप खितीश पांड्या जो ईको टसर के फाउंडर हैं। उनके बताए गए टिप्स का ध्यान रखें। इस आर्टिकल में उनके द्वारा कुछ टिप्स को शेयर किया गया है। जिसका ध्यान रखकर आप भी साड़ी में लंबी और खूबसूरत नजर आ सकती हैं। आइए आर्टिकल में इनके टिप्स के बारे में बताते हैं।

छोटी हाइट की लड़कियां साड़ी लेते समय फैब्रिक का रखें ध्यान

अगर आपको सुंदर नजर आना है, तो ऐसे में आप अपने लिए जॉर्जेट, शिफॉन, क्रेप या साटन जैसे हल्के फैब्रिक से बनी साड़ी को खरीदें। इस तरह की साड़ी शरीर को पतला दिखाती हैं और आपकी हाइट भी अच्छी नजर आती है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारी मोटे फैब्रिक से बनी साड़ी आपकी हाइट को और छोटा दिखाते हैं। इसलिए कोशिश करें कि साड़ी लेते समय पतला फैब्रिक ही चूज करें, ताकि पहनने के बाद लाड़ी अच्छी लगे।

3 - 2025-07-28T152401.051

छोटी हाइट की लड़कियां साड़ी के चुने सही कलर

कलर हमारी पर्सनेलिटी और हाइट के लिए बेहद जरूरी होता है। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आपकी हाइट छोटी है, और आप कॉन्ट्रास्ट कलर में साड़ी लेते हैं, तो इससे आपकी हाइट छोटी नजर आती है। ऐसे में जरूरी है कि आप सिंगल टोन या ऑन टोन वाली साड़ी को खरीदें। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद आप अच्छी नजर आएंगी।

expert.jpg---2

इसके साथ आप एमराल्ड ग्रीन, नेवी ब्लू, बरगंडी या हल्के पेस्टल टोन वाली ज्वेलरी को स्टाइल कर पाएंगी। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आप सुंदर नजर आएंगी।

यह विडियो भी देखें

1 - 2025-07-28T152357.308

इसे भी पढ़ें: छोटे कद वाली लड़कियां कैसे पहनें साड़ी ताकि लंबी दिखें? ये 5 स्टाइलिंग ट्रिक्स आजमाएं

साड़ी लेते समय बॉर्डर का भी रखें ध्यान

अगर आपकी हाइट छोटी है, तो आप कभी भी चौड़े बॉर्डर वाली साड़ी को न खरीदें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपकी हाइट छोटी नजर आ सकती है। साड़ी ही आप इसकी प्लीट्स बनाकर स्टाइल भी नहीं कर सकती हैं। ऐसे में आप पतले बॉर्डर और सिंपल वर्क वाली साड़ी को खरीदें। इस तरह की साड़ी पहनने के बाद अच्छी लगेगी। साथ ही, आपक लुक और हाइट लंबी लगेगी।

Saree border

इसे भी पढ़ें: छोटे कद की लड़कियां पहनें इस तरह की प्रिंटेड साड़ी डिजाइन, दिखेंगी लंबी और खूबसूरत

साड़ी के साथ-साथ आपको ज्वेलरी और फुटवियर का भी खास ध्यान रखना है, ताकि आप लंबी नजर आएं। इसके साथ ही, आपको साड़ी को ड्रेप करने वाले स्टाइल को भी चेंज करने की जरूरत है। इससे आपका लुक परफेक्ट लगेगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit- Instagram/ Tina dutta, alia bhatt

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।