60 की उम्र में दिखना है जवान, तो अनुपमा सीरियल की एक्ट्रेस के ये साड़ी लुक करें रीक्रिएट

अगर आप भी किसी फंक्शन या इवेंट में पहनने के लिए साड़ी की तलाश में हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली के कुछ साड़ी लुक ट्राई कर सकती है।
image

टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली अपने हर आउटफिट में बेहद खूबसूरत लगती है। बात चाहे उनके ट्रेडीशनल आउटफिट की हो या फिर एथनिक आउटफिट कि वह हर लुक में बेहद खूबसूरत नजर आती है। ऐसे में अगर आप भी साड़ी पहनने का बेहद शौक रखती है और अपनी खूबसूरती को बरकरार रखना चाहती हैं, तो आप रूपाली गांगुली के इन साड़ी लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं। इन्हें पहनकर आप भी अपना जलवा बिखेर सकती हैं। आइए जानते हैं इन साड़ी लुक के बारे में।

रूपाली गांगुली के साड़ी लुक्स

1 (56)

आप रूपाली गांगुली की ये ग्रीन प्रिंटेड खूबसूरत साड़ी ट्राई कर सकती हैं। इसे पहनकर आप भी अपना जलवा बिखेर सकती है। यह साड़ी ना सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक देगी, बल्कि इसे पहनकर आप किसी हसीना से कम नहीं लगेगी। इस साड़ी को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकती है। इस साड़ी के साथ आप स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज भी बनवा सकती है। या रेडीमेड खरीद सकती है।

पेस्टल मिंट ग्रीन मिरर वर्क साड़ी

3 (32)

अगर आप अपने फेयरवेल में या कॉलेज में हो रहे हैं किसी इवेंट में साड़ी पहनने वाली है और सभी के बीच अपना जलवा बिखरना चाहती हैं, तो आपके लिए एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की येपेस्टल मिंट ग्रीन मिरर वर्क साड़ी बेस्ट ऑप्शन हो सकती है। आप इस साड़ी को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकती हैं। इस साड़ी के साथ आप मैचिंग ज्वैलरी भी शामिल कर सकती हैं। यह आपके लुक को कंप्लीट करने में मदद करेगा।

यह भी पढ़ें:लाइट वर्क साड़ी के साथ वियर करें ये हैवी टेस्ल ब्लाउज, देखें डिजाइंस

रेड कलर की शिमरी साड़ी

4 (28)

आप अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए और सबसे हटकर दिखने के लिए ये रेड कलर की शिमरी खूबसूरत साड़ी भी ट्राई कर सकती है। इसे पहनकर आप किसी हसीना से कम नहीं लगेंगी। आप इस साड़ी के साथ जैकेट भी पहन सकती हैं। अनुपमा की इस साड़ी के साथ आप मैचिंग ज्वैलरी सेट कैरी कर सकती हैं। यह ज्वेलरी सेट आपके लुक को गॉर्जियस बनाने में मदद करेगा। आप चाहें तो इस साड़ी को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकती हैं। इसके लिए ब्लाउज आप अपनी पसंद के हिसाब से बनवा सकती हैं।

व्हाइट जैकेट साड़ी लुक

2 (56)

साड़ी पहनने का अगर आपको भी शौक है और आप किसी इवेंट या फंक्शन में साड़ी पहनकर जाने वाली है तो सबसे पहले आप ये अनुपमा टीवी सीरियल की एक्ट्रेस रूपाली की व्हाइट कलर का जैकेट वाला साड़ी लुक रीक्रिएट कर सकती हैं। इसे पहनकर आप सभी मेहमानों के बीच अपना जलवा बिखेर सकती हैं और अपने लुक को मॉडर्न और एलिगेंट टच भी दे सकती है। आप इस साड़ी के साथ एक्सेसरीज और फुटवियर में फ्लैट सैंडल या हिल्स कैरी कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें:ब्‍लैक कलर आउटफिट्स को इस तरह करेंगी स्‍टाइल तो लगेंगी स्लिम-ट्रिम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:rupaliganguly

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP