फरवरी का महीना शुरू होते ही हर तरफ प्यार की हवा चलने लगती है। इस महीने के दूसरे हफ्ते में वेलेंटाइन वीक शुरू हो जाता है। इन दिनों की तैयारियां कई सारे लोग पहले से ही करना शुरू कर देते हैं, ताकि वो आउटफिट स्टाइल करके अच्छे नजर आएं। आप भी रोज डे को स्पेशल बनाने के लिए अलग तरह की ड्रेसेस की खरीदारी कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेसेस पहनने के बाद काफी अच्छी लगेंगी।
शॉर्ट ड्रेस करें स्टाइल
आप रोज डे के साख मौके पर शॉर्ट ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस पहनने के बाद काफी अच्छी और स्टाइलिश लगती है। ड्रेस में आपको पूरे में छोटे और बड़े प्रिंट दोनों तरह के डिजाइन मिल जाएंगे। जिसे आप अलग-अलग डिजाइन वाली एक्सेसरीज के साथ वियर कर सकती हैं। इसे पहनने के बाद आपका लुक देखकर आपका पार्टनर भी तारीफ करेगा। साथ ही, ड्रेस आपको मार्केट में आसानी से मिल भी जाएग।
बॉडीकॉन ड्रेस करें स्टाइल
आप रोज डे के खास मौके पर बॉडीकॉन ड्रेस के इस डिजाइन को भी ट्राई कर सकती हैं। इससे भी आपका लुक अच्छा नजर आएगा। साथ ही, आपका लुक भी अच्छा लगेगा। इस तरह की ड्रेस आपको अलग-अलग तरह के प्रिंट डिजाइन में मिल जाएगी। इसके साथ ज्वेलरी भी आप ड्रेस के कलर के हिसाब से ले सकती हैं। साथ ही, हेयर स्टाइल सिंपल रखें। मेकअप लुक को अट्रैक्टिव बनाएं। इस तरह के लुक को क्रिएट करके आप अच्छी नजर आएंगी।
इसे भी पढ़ें: ऑफिस गोइंग लड़कियों के लिए ग्रीन ड्रेस फॉर तीज, साड़ी से हटके स्टाइलिश सूट, मैक्सी ड्रेस और गाउन कर सकती हैं कैरी
मैक्सी ड्रेस करें स्टाइल
सुंदर दिखना है तो इस बार रोज डे के मौके पर मैक्सी ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की ड्रेस पहनने के बाद अच्छी लगती है। इस तरह की ड्रेस में आपको फ्लेयर्ड डिजाइन के साथ-साथ आपको कट स्लीव्स से लेकर हाफ स्लीव्स का डिजाइन मिल जाएगा। इसे वियर करके आपका लुक अच्छा नजर आएगा। साथ ही, आपको कुछ अलग तरह के पैटर्न को ट्राई करने को मिलेगा।
इसे भी पढ़ें: Valentines Day Dress: पार्टनर के साथ डेट पर जानें का है प्लान, तो स्टाइल करें ये ड्रेस
इस बार रोज डे को खास बनाने के लिए आप इन ड्रेसेस को स्टाइल करें। इससे आपका लुक अच्छा नजर आएगा। साथ ही, आपको कुछ अलग तरह के ड्रेस डिजाइन ऑप्शन मिल जाएंगे। मार्केट में ड्रेस आपको आसानी से मिल जाएगी।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Myntra, DressBerry, Tokyo Talkies, Berrylush Curve
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों