Style DIY: मम्मी की पुरानी रखी प्रिंटेड साड़ियों को दे नया लुक, बनवाएं ऐसे खूबसूरत लहंगे

Reuse Old Saree: यदि आपकी मम्मी की भी पुरानी प्रिंटेड साड़ियां बेकार हो रही हैं, तो आप उनसे लहंगे बनवाकर उनको न्यू लुक दे सकती हैं। इन लहंगों को आप हर मौके पर पहनकर स्टाइलिश लुक रीक्रिएट कर सकती हैं।
Old Saree to Lehenga

साड़ी पहनना अधिकतर हर महिला को पसंद होता है। इस परिधान में आप परफेक्ट ट्रेडिशनल अंदाज में नजर आती हैं। आजकल के आधुनिक युग में साड़ियों को पहनना लोग कम पसंद कर रहे हैं। ऐसे में साड़ियों की जगह लोग सलवार-सूट पहनना पसंद कर रहे हैं, लेकिन शादी समारोह में आज भी महिलाओं की पहली पसंद साड़ी ही होती है। इसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत लगता है। वहीं हर दिन फैशन का ट्रेंड बदलता रहता है। जिसके चलते हम अपना वार्डरोब समय-समय पर अपडेट करते रहते हैं।

इसके अलावा आजकल पुराने ऑउटफिट को न्यू टच देने का काफी फैशन चल रहा है। ऐसे में आप अपनी मम्मी की ओल्ड फैशन साड़ियों को भी फ्रेश न्यू लुक दे सकती हैं। पहले के जमाने में काफी हैवी और प्रिंटेड साड़ियों का खूब फैशन था। जिनको आजकल कोई भी पहनना पसंद नहीं करता है। जिसके चलते वो रखे रखे खराब भी होने लगती हैं। यदि आपकी पास भी मम्मी या दादी की कोई प्रिंटेड साड़ी रखी हो तो आप उनसे खूबसूरत लहंगे बनवा सकती हैं। है न बढ़िया आइडिया। दरअसल, आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे ही प्रिंटेड लहंगे डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिनसे आप इंस्पिरेशन लेकर खुद को ब्यूटीफुल लुक दे सकती हैं।

प्रिंटेड सिल्क लहंगा

black lehenga

यदि आपकी भी मम्मी के पास ऐसी कोई प्रिंटेड सिल्क साड़ी हो तो आप उसमें से फोटो में दिखाया गया घेरदार लहंगा बनवा सकती हैं। इसके साथ या तो आप मैचिंग चोली और दुपट्टा निकलवा सकती हैं। अन्यथा आजकल बाजारों में रेडीमेड दुपट्टे और ब्लाउज की भरमार है। आप इनको अपनी लहंगे के कलर के मिलता जुलता या कंट्रास्ट में भी ले सकती हैं। ऐसे सिल्क लहंगे के साथ कुंदन ज्वेलरी आपको परफेक्ट रॉयल टच देती है। इन लहंगों को आप हर मौके पर स्टाइल कर सकती हैं।

जॉर्जेट फ्लोरल प्रिंट लहंगा

floral lehenga

पहले के जमाने में इस तरह की फ्लोरल प्रिंट साड़ियां भी खूब फैशन में रहती थीं। ऐसे में आप उस पुरानी साड़ी को एक्ट्रेस के जैसा लहंगा बनवाकर खुद को गॉर्जियस लुक दे सकती हैं। इसके साथ साड़ी के बॉर्डर से मिलती हुई स्लीवलेस या फुल स्लीव चोली सिलवा लें। ज्वेलरी आप इसके संग अमेरिकन डायमंड की पेयर करें। ऐसे में आपका लुक परफेक्ट दिखेगा। हेयर स्टाइल को आप कर्ल करके फ्रंट ट्विस्ट के साथ ओपन रख सकती हैं। ऐसे लहंगे संगीत सेरेमनी के लिए बेस्ट रहते हैं।

बनारसी प्रिंटेड लहंगा

printed lehenga

इस तरह के ब्लॉक प्रिंट वाली साड़ियां पहले काफी ट्रेंड में रहती थीं। ऐसे में आप उससे तस्वीर में दिखाया गया लहंगा स्टिच करवा सकती हैं। इस लहंगे में कैन कैन से काफी हैवी लुक लग रहा है। साथ में आप भी कंट्रास्ट कलर की नूडल स्ट्रैप चोली बनवा लें या फिर रेडीमेड कोई सिक्विन वर्क की चोली भी खरीद सकती हैं। साथ में कानों में बिग झुमके और गले में पेंडेट नेकपीस आपके लुक को स्टनिंग लुक देगा। दुपट्टे को आप प्लेन लेकर इस तरह से जैकेट लुक में कैरी करें। हेयर स्टाइल में आप मेसी ब्रेड लुक दे सकती हैं। इसके साथ आपका लुक कंप्लीट हो जाएगा। इन लहंगों को आप शादी, हल्दी से लेकर रिसेप्शन तक में पहन सकती हैं।

ये भी पढ़ें:Lehenga Designs: शादी में सिर्फ आपकी ही खूबसूरती की होगी चर्चा जब वियर करेंगी ये खूबसूरत डिजाइंस वाले नेट लहंगा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/Pragya Jaiswal/myntra/PURVAJA/Kaizen TEXO FAB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP