herzindagi
image

Suit Designs: सिलवाने का नहीं है टाइम तो खरीदें ये रेडीमेड डिजाइन के सलवार-सूट, मिलेगा परफेक्ट लुक

अगर आपके पास सिलाई का समय नहीं है, तो रेडीमेड सलवार-सूट खरीदना एक बेहतरीन ऑप्शन है। ये तैयार डिज़ाइन न केवल समय बचाते हैं बल्कि परफेक्ट लुक भी देते हैं। स्टाइलिश और कंफर्टेबल इन रेडीमेड सूट्स से आप तुरंत किसी भी अवसर के लिए तैयार हो सकती हैं।
Updated:- 2024-11-02, 00:00 IST

सलवार-सूट पहनना हम सभी को पसंद होता है। इसमें आपको अलग-अलग डिजाइंस मार्केट में देखने को मिल जाएंगे। बात अगर आज चल रहे डिजाइन की करें तो इसमें स्लीवलेस यानी बिना बाजू के सूट को काफी पसंद किया जाने लगा है।

suit designs (2)
देखने में यह काफी मॉडर्न लुक देने का काम करते हैं। तो आइये देखते हैं स्लीवलेस डिजाइन के सलवार-सूट, जिन्हें आप फेस्टिव सीजन से लेकर फॉर्मल इवेंट तक के लिए ट्राई कर सकते हैं। इसके साथ में बताएंगे इन सूट को स्टाइल करन के आसान टिप्स-

गोटा-पट्टी सूट डिजाइन

gota patti suits

सलवार-सूट में आप फैंसी लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह से घेरे में गोटा-पट्टी या कोई अन्य फैंसी लेस लगवा सकती हैं। इस तरह के सूट आप अलग से फैब्रिक खरीदकर खुद कस्टमाइज करवा सकती हैं। हैवी दुपट्टे के साथ में लुक को कम्प्लीट करें। स्ट्रैप के लिए आप पतले डिजाइन के नूडल स्ट्रैप स्लीवलेस डिजाइन को चुन सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Navratri 2024 Dupatta Fashion: नवरात्रि में प्लेन सलवार-सूट के साथ बेस्ट लगेंगे मल्टी-कलर के ये खूबसूरत दुपट्टे

फ्लोरल सूट डिजाइन

floral suit (2)

एवरग्रीन फैशन में फूल-पत्ती डिजाइन यानी फ्लोरल डिजाइंस को सबसे ज्यादा पहनना पसंद किया जाता है। इसमें आपको ज्यादातर पेस्टल कलर कॉम्बिनेशन ज्यादा देखने को मिलेंगे। डेली वियर के लिए आप इसमें स्ट्रैट स्टाइल का डिजाइन बनवा सकती हैं। डिजाइन वाली पैन्ट्स मोहरी के साथ यह सिंपल लुक भी काफी स्टाइलिश लगेगा।

floral suit desig

इसे भी पढ़ें: Three piece Suit Designs: डांडिया नाइट्स पर न्यू लुक के लिए स्टाइल करें ये थ्री पीस सूट, देखें डिजाइंस

यह विडियो भी देखें

चिकनकारी सूट डिजाइन

chikankari suit (2)

फ्रेश लुक पाना चाहती हैं तो इस तरह के ऑम्ब्रे चिकनकारी डिजाइन के लॉन्ग सूट आप पहन सकती हैं। इसमें आपको पूरे सूट में चिकनकारी थ्रेड वर्क किया हुआ डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। लुक में जान डालने के लिए आप पर्ल वर्क ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। पैन्ट्स या चूड़ीदार पाजामी के साथ में इस लुक को कम्प्लीट किया जा सकता है।

अगर आपको सूट की ये डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: myntra, ethnicrace, aza fashions, tatacliq, queensuits, basic crafts

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।