रमजान का महीना बहुत ही मुबारक महीना है। इसमें सभी मुसलमान अल्लाह की इबादत करते हैं और रोजा, नमाज पढ़ते हैं। इबादत के साथ-साथ आपसी रिश्तों को मिठास से भरते हैं, दिल साफ करते हैं। जी हां, क्या आपको पता है कि दिलों को साफ करना इबादत से भी ज्यादा जरूरी है। अगर आपके दिल में किसी के लिए भी बुराई है, तो अल्लाह आपकी इबादत को कबूल नहीं करेगा। इसलिए लोग आपसी मोहब्बत को बढ़ाने के लिए इफ्तार पार्टी रखते हैं। इसमें अपनों को बुलाया जाता है और साथ बैठकर इफ्तार किया जाता है।
इफ्तार पार्टी इन खास मौकों में से एक है, जहां लोग न केवल स्वादिष्ट पकवानों का लुत्फ उठाते हैं, बल्कि अपने बेहतरीन स्टाइल और खूबसूरत परिधानों से भी महफिल की रौनक बढ़ाते हैं अगर आप भी किसी इफ्तार पार्टी में जाने की तैयारी कर रही हैं और सोच रही हैं कि क्या पहनें, तो शरारा सूट एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। इस लेख में हम आपके लिए लेटेस्ट पाकिस्तानी शरारा सूट के डिजाइन लेकर आए हैं, जिसे आप ट्राई कर सकते हैं।
आजकल सिल्क, नेट या जॉर्जेट के फैब्रिक्स में बहुत ही अच्छे शरारा सूट मिल रहे हैं। अगर आप चाहें तो इन फैब्रिक्स के हैवी डिजाइन खरीद सकते हैं। हैवी में आपको सिर्फ कमीज मिलेगी, लेकिन इसपर शरारा सिंपल ही मिलेगा। हां, कई डिजाइंस में शरारा पर गोटा-पट्टी का भी डिजाइन आने लगा है। आप इसे अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- बर्थडे पार्टी में दिखना है सबसे अलग और स्टाइलिश, तो ट्राई करें ऑफ-शोल्डर लॉन्ग ड्रेसेस
यह विडियो भी देखें
वहीं, सूट पर जरी, गोटा-पट्टी और रेशमी धागों की खूबसूरत कढ़ाई इसे और भी खूबसूरत बनाती है। अगर आप इफ्तार पार्टी में रॉयल लुक चाहती हैं, तो हैवी जरी, रेशम और सीक्विन वर्क वाले शरारा सूट को चुनें। यह आपको पारंपरिक और ग्रैंड लुक देगा। नेट और जॉर्जेट फैब्रिक में आपको थोड़ा हल्का लुक मिल सकता है।
आजकल शिमरी कपड़े का काफी ट्रेंड है। इसके सूट, साड़ी या शरारा सूट बहुत ही पसंद किए जा रहे हैं। अगर आप इस रमजान इफ्तार पार्टी में ट्रेडिशनल के साथ मॉडर्न और ग्लैमरस लुक चाहती हैं, तो शिमरी और सीक्विन वर्क शरारा बेस्ट ऑप्शन है। यह आउटफिट न सिर्फ आपको रॉयल फील देगा, बल्कि स्टाइलिश और ग्रेसफुल लुक भी देगा।
आप दो काम कर सकती हैं, पहला या तो कपड़ा लाकर शरारा सूट अपने हिसाब से सिलवा लें। वरना मार्केट से जाकर रेडीमेड खरीद लें। शरारा का फ्लेयर्ड डिजाइन ग्रेसफुल मूवमेंट देता है, जिससे यह पहनने में आरामदायक लगता है। अगर आप ट्रेडिशनल ड्रेस में ट्रेंडी ट्विस्ट चाहती हैं, तो यह बेस्ट चॉइस है।
अगर आप इफ्तार पार्टी या किसी खास मौके के लिए स्टाइलिश और ग्रेसफुल आउटफिट चाहती हैं, तो प्रिंटेड शरारा सूट एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। यह ट्रेंडी, हल्का और बेहद खूबसूरत लगता है, खासकर जब आपको भारी कढ़ाई वाले सूट की जगह कुछ सिम्पल और क्लासी पहनना हो। आप ब्लैक कलर में प्रिंटेड शरारा खरीद सकती हैं।
इसका बहुत ही ट्रेंड चल रहा है, बनारसी कपड़े में भी आप शरारा सूट खरीद सकते हैं। वरना आजकल मार्केट में राजस्थानी और जयपुरी ब्लॉक प्रिंट भी फेमस हो रहे हैं। यह ट्रेडिशनल प्रिंट आपको एक एथनिक टच देगा।
अगर आप कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो पेप्लम कमीज को डिजाइन करवा सकते हैं। यह ड्रेस आपको एक मॉडर्न, एलिगेंट और रॉयल लुक देती है, जिसमें ट्रेडिशनल शरारा और वेस्टर्न टच का शानदार कॉम्बिनेशन होता है। पेप्लम की कमीज की स्लीव्स को आप फूल या डिजाइन वाली बना सकते हैं। गले को गोल, वी या हाई नेक की तरह रख सकते हैं।
इस कमीज के साथ शरारा चूड़ीदार चलेगा। हल्का चूड़ीदार होने पर आपको मजा नहीं आएगा। इसे शरारे को आप डिजाइन दो तरह से करवा सकती हैं। पहला यह कि आप शरारा को ए-लाइन फ्लेयर में रख सकती हैं, जिससे आपको एक ग्रेसफुल और रॉयल लुक मिलेगा। दूसरा ऑप्शन यह है कि शरारा को लेयर्ड या प्लीटेड स्टाइल में सिलवाएं, जिससे इसका घेर और भी खूबसूरत दिखेगा।
इसे जरूर पढ़ें- Traditional outfits: शिफाली जरीवाला के इन ट्रेडिशनल लुक्स को करें रीक्रिएट, खूबसूरती देख दीवाने हो जाएंगे लोग
अगर आप इस रमजान इफ्तार पार्टी या ईद पर शरारा सूट पहनने का प्लान बना रही हैं, तो इन स्टाइलिंग टिप्स को अपनाकर आप अपने लुक को और भी ग्लैमरस और क्लासी बना सकती हैं। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।