Traditional outfits: शिफाली जरीवाला के इन ट्रेडिशनल लुक्स को करें रीक्रिएट, खूबसूरती देख दीवाने हो जाएंगे लोग

अगर आप भी घर के फंक्शन में भीड़ से अलग दिखना चाहती हैं और अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाना चाहती हैं, तो अब आपको आउटफिट को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं हैं। आप शेफाली जरीवाला के इन ट्रेडिशनल लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं। 
image

एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला वैसे तो अपने हर लुक में बेहद खूबसूरत लगती है, लेकिन उनके कुछ लुक्स के अधिकतर फैंस दीवाने हो रखे हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने घर के फंक्शन में कुछ ट्रेडिशनल पहनने का सोच रही हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आज हम आपको शेफाली जरीवाला के कुछ ऐसे आउटफिट्स बताएंगे, जिन्हें रीक्रिएट कर आप भी अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती है। यही नहीं इन ट्रेडिशनल आउटफिट को पहनकर आप सभी के बिच अपना जलवा भी बिखेर सकती हैं।

शेफाली जरीवाला के ट्रेडिशनल लुक्स

red kurta set

अगर आप अपनी दोस्त की शादी में जाना चाहती हैं और ऐसे में आप वहां पर पहनने के लिए ड्रेस को लेकर काफी कंफ्यूज है, तो आप शेफाली के इस रेड कलर के कुर्ता सेट को कैरी कर सकती हैं। इस आउटफिट को आप अपनी दोस्त की शादी में पहनकर सबको खुश कर सकती हैं। इस आउटफिट के साथ आप मैचिंग के इयररिंग भी कैरी कर सकती हैं। आप इस कुर्ता सेट को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकती हैं।

स्वीटहार्ट नेकलाइन वाला गाउन

gown

अगर आप भीड़ से हटकर और यूनिक लुक क्रिएट करना चाहती है, तो शेफाली के इस सीक्वेंस सूट को कैरी कर सकती हैं। आप इस गाउन को स्वीटहार्ट नेकलाइन के साथ तैयार करा सकती है। इस गाउन में आपकी खूबसूरती देख हर कोई आपको देखता ही रह जाएगा। फैमिली में वेडिंग या कोई फंक्शन हैं, तो आपके लिए ये आउटफिट बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकती हैं।

यह भी पढ़ें:ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ इन केप्स को स्टाइल करके दिखें स्टनिंग

ऑफ व्हाइट जॉर्जेट साड़ी लुक

4 (8)

अगर आप सबसे खूबसूरत दिखना चाहती हैं और घर के प्रोग्राम में किसी हसीना की तरह लुक क्रिएट करना चाहती है, तो अब आपको फिक्र करने की जरूरत नहीं हैं। आप शेफाली के इस ऑफ व्हाइट जॉर्जेट साड़ी लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। इसमें आप बेहद खूबसूरत लगेगी। यह साड़ी आपको ऑनलाइन आसानी से मिल जाएगी। यही नहीं आप चाहें तो इस साड़ी को बनवा भी सकती हैं। इसके साथ आप मैचिंग ज्वेलरी शामिल कर सकती हैं।

शेफाली का साड़ी लुक

sarree design

शेफाली के वेस्टर्न आउटफिट से लेकर ट्रेडिशनल आउटफिट तक सभी लुक बेहद खूबसूरत होते हैं।ऐसे में आप उनकी इस गोल्डन कलर के साड़ी लुक को रीक्रिएट कर सकती हैं। यह साड़ी आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देगी। आप साड़ी को पहनकर एलिगेंट लुक क्रिएट कर सकती हैं। इस साड़ी के साथ आप हेयर स्टाइल भी बना सकती हैं। यही नहीं इसके साथ आप मैचिंग ज्वेलरी भी शामिल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें:शादी में ट्रेडिशनल आउटफिट में लगना है स्टाइलिश, तो Kareena Kapoor Khan के इस लुक को करें रीक्रिएट, देखें तस्वीरें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit: Instagram/shefalijariwala

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP