Suit Fashion: रक्षाबंधन पर पहनें धोती स्टाइल सूट, अच्छे लगेंगे ये डिजाइन

सूट लुक में खूबसूरत दिखने के लिए आप इस बार अनारकली या पैंट सूट नहीं बल्कि धोती पैंट सूट को स्टाइल करें। इसमे आपका लुक अच्छा लगेगा। 

raksha bandhan dhoti style suit

रक्षाबंधन पर लड़कियां अक्सर पैंट सूट या अनारकली पहनें नजर आती हैं। लेकिन इस बार अपने लुक को चेंज करने के लिए आप धोती सूट को ट्राई करें। इस तरह के सूट पहनने के बाद अच्छे लगते हैं। साथ ही, इसमें लुक भी इंडो वेस्टर्न की तरह से क्रिएट हो जाता है। इसलिए भी आप इसे ट्राई कर सकती हैं। साथ ही, आपके पास कुछ नया ट्राई करने का मौका मिलेगा। इसे खरीदने के लिए आप मार्केट और ऑनलाइन दोनों जगह से शॉपिंग कर सकती हैं।

सिंपल डिजाइन धोती सूट (Dhoti Suit Designs For women)

Dhoti Suit Designs For women

आप अगर कुछ अलग ट्राई करना चाहती हैं, तो इस बार रक्षाबंधन पर पहनने के लिए सिंपल डिजाइन वाले धोती सूट को स्टाइल करें। इस तरह के सूट में आपको सिर्फ नेकलाइन या स्लीव्स पर डिजाइन मिलेगा। धोती आपको इसके साथ सिंपल डिजाइन में इसके साथ आप हैवी डिजाइन वाली एक्सेसरीज को स्टाइल कर सकती हैं। इससे आपका लुक और भी अच्छा लगेगा। इसके साथ आप चाहें तो जूती भी स्टाइल कर सकती हैं। मार्केट में आपको अलग-अलग डिजाइन और वर्क वाली जूती मिल जाएगी।

प्रिंटेड डिजाइन धोती सूट (Printed Dhoti Suit Set)

Printed Dhoti Suit Set

आप कुछ नया ट्राई करने के लिए प्रिंटेड डिजाइन वाले धोती सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट में आप खूबसूरत दिखाई देंगी। साथ ही, इससे आपका लुक भी अच्छा लगेगा। इसमें आपको कई सारे प्रिंट वाले डिजाइन मिल जाएंगे। लेकिन यह सारे डिजाइन आपको नेकलाइन पर मिलेंगे। इससे आपका सूट अच्छा लगेगा। साथ ही, धोती मिलेगी जो प्लेन फैब्रिक के साथ तैयार कराई जाएगी। मार्केट से इस तरह के धोती सेट आपको 500 से 1,000 रुपये में मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Office Wear Cotton Suits: रोजाना ऑफिस में पहनने के लिए कम्फर्टेबल और स्टाइलिश हैं प्रिंटेड डिजाइन के कॉटन सलवार-सूट

प्लेन धोती सूट सेट (Plain Dhoti Suit Sets For Women)

Plain Dhoti Suit Sets For Women

आपको अगर प्रिंटेड या ज्यादा हैवी डिजाइन वाले धोती सूट पहनना पसंद नहीं है, तो इसके लिए आप प्लेन डिजाइन वाले धोती सूट को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह के सूट भी पहनने के बाद अच्छे लगेंगे। साथ ही, इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। इसमें आपको साइड में टेस्ल का डिजाइन मिलेगा। इससे आपका सूट अच्छा लगेगा। इसके साथ आप वेजेस या हाई हिल्स को स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: 15 अगस्त के मौके पर स्टाइलिश लुक पाने के लिए वियर करें ये प्रिंटेड ए-लाइन सलवार सूट, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

इस बार ट्राई करें धोती सूट सेट। इससे आपका लुक अच्छा लगेगा। साथ ही, आपको इसके साथ अलग-अलग एक्सेसरीज भी ट्राई करने को मिल जाएगी।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Meesho

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP