herzindagi
women's anklets

Multicolour Beads Payal: पैरों की बढ़ जाएगी सुंदरता, डेली वियर में पहनें ऐसी मल्टीकलर बीड्स पायल

यदि आपको भी पैरों में सुंदर-सुंदर पायल पहनना पसंद है, तो आज हम आपको मल्टीकलर बीड्स वाली पायल के डिजाइंस दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप कैरी करके अपने पैरों की सुंदरता बढ़ा सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-11-26, 12:59 IST

हर महिला को कपड़ों के साथ आभूषण पहनने का भी बहुत शौक होता है। जिस तरह हम हाथों की सुंदरता बढ़ाने के लिए कंगन पहनते हैं। ठीक उसी तरह पैरों की खूबसूरती के लिए हम पायल कैरी करते हैं। अधिकतर महिलाओं को पायल पहनना पसंद होता है फिर चाहे वो मैरिड हो या अनमैरिड। पायल पहनने के बाद एक महिला के पैरों की सुंदरता में चार-चांद लग जाते हैं। आजकल बाजारों में कई तरह की पायल मिल रही हैं। ऐसे में आज हम आपको मल्टीकलर बीड्स वाली पायल दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप डेली वियर में आसानी से कैरी कर सकती हैं।

गोल्डन मल्टीकलर घुंघरू पायल

इस तरह की मल्टीकलर घुंघरू वाली गोल्डन पायल पैरों में कैरी करने के बाद बेहद खूबसूरत लुक देती है। इस तरह की पायल साड़ी के संग परफेक्ट लुक देती हैं। इस पायल में गोल्डन चेन है जिसपर ग्रीन रेड बीड्स लगे हुए हैं। जबकि गोल्डन सर्कल के बीच में भी कलरफुल बीड्स नजर आ रहे हैं। यह पायल आपको ऑनलाइन आसानी से 300 से लेकर 500 रुपये की कीमत में मिल जाएगी। इस पायल को आप डेली वियर में आसानी से पहनकर रह सकती हैं।

golden anklet

सिल्वर मल्टीकलर बीड्स पायल

अगर आपको पतली पायल पहनना पसंद है तो आप इस तरह की स्लीक सी सिल्वर पायल खरीद सकती हैं। इसपर थोड़ी-थोड़ी दूर पर मल्टीकलर स्टोन बीड्स लगे हुए हैं। ऐसे में यह पायल देखने में भी काफी सुंदर लग रही हैं। यह पायल काफी लाइटवेट होती हैं। ऐसे में आप इनको काफी देर तक पहने रह सकती हैं। यंग गर्ल्स इस तरह की पायल को ज्यादा पसंद करती हैं। इस तरह की पायल आप ऑनलाइन और ऑफलाइन ज्वेलर के पास जाकर भी खरीद सकती हैं।

ये भी पढ़ें: पैरों को खूबसूरत बना देंगे ये 5 कुंदन पायल, देखें लेटेस्ट डिजाइन

ankelt

मल्टीकलर स्टोन पायल

डेली वियर में कैरी करने के लिए यह मल्टीकलर स्टोन पायल का डिजाइन भी बेस्ट है। इस पायल में हर रंग के स्टोन लगे हुए हैं। साथ में सिल्वर घुंघरू भी नजर आ रहे हैं। इस तरह की पायल कैजुअल लुक देती हैं। इनको आप साड़ी और सूट हर ऑउटफिट के संग पेयर कर सकती हैं। यह आपको आसानी से मिल जाएंगी। इनको आप ऑनलाइन 250 से लेकर 400 रुपये तक की कीमत में ले सकती हैं। यह पायल काफी कम्फर्टेबल भी रहती हैं।

ये भी पढ़ें: शादी में महिलाएं जरूर ट्राई करें इस तरह के Jhanjhar Payal Designs, पैरों की बढ़ेगी खूबसूरती

stone anklet

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Myntra/DIVASTRI/Rubans/Jewar Mandi Store

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।