Punjabi Suit Fashion: पंजाबी स्टाइल सलवार-सूट में आप दिखेंगी लाजवाब, मिलेगा परफेक्ट लुक

सूट को स्टाइलिश लुक देने के लिए आप बॉडी टाइप के अनुसार ही डिजाइन को चुनें। इसके लिए आप सेलेब्रिटी लुक को री-क्रिएट कर सकती हैं।

punjabi salwar suit design

सलवार-सूट हम रोजाना से लेकर हर पार्टी व फंक्शन में पहनते हैं। बदलते दौर में आजकल रेडीमेड से लेकर सूट के फैब्रिक को खरीदकर कस्टमाइज लुक देते हैं। वहीं बदलते दौर में हम कई सेलिब्रिटीज के लुक्स को भी री-क्रिएट करते हैं।

आजकल की बात करें तो पंजाबी स्टाइल सलवार-कमीज को काफी ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। तो चलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं पंजाबी स्टाइल सलवार-सूट के कुछ लेटेस्ट डिजाइंस और बताएंगे इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स-

गोल घेरे वाले सूट

round ghere suit

गोल घेरे में आपको कई अनारकली और कलीदार सूट के डिजाइन आसानी से मिल जाएंगे। गर्मी के मौसम में आप इस तरह के लाइट वेट प्लेन या प्रिंटेड फैब्रिक से बने सूट भी पहन सकती हैं। इस तरह के सूट के साथ हैवी झुमकी को स्टाइल करें।

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ आप गोटा-पट्टी लेस वाले दुपट्टे को स्टाइल करें।

इसे भी पढ़ें:Silk Suit Designs: सिल्क फैब्रिक से बने इन सलवार सूट के डिजाइंस हैं नए, देखें

पटियाला स्टाइल सलवार-सूट

patiala suit design

पटियाला स्टाइल सलवार-कमीज पंजाब में सबसे ज्यादा पसंद की जाती है। वहीं इसके साथ में आप फुलकारी दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं। इस तरह की सलवार के साथ आप शॉर्ट स्टाइल सूट की कमीज बनवाएं। चाहे तो हैवी लुक के लिए घेरे पर चौड़े डिजाइन की लेस लगवा सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ आप पैरों में गुरकाबी स्टाइल जूती पहनें।

इसे भी पढ़ें : Pakistani Style Suit: सना जावेद के पाकिस्तानी स्टाइल सूट कलेक्शन को देख आप भी हो जाएंगी फिदा, देखें डिजाइंस और करें स्टाइल

चौड़े घेरे वाले सूट

broad ghera suit

चौड़े घेरे वाले सूट के साथ आप सलवार या पैन्ट्स को स्टाइल कर सकती हैं। कई बार हम शॉर्ट कमीज पहनने में कम्फ़र्टेबल महसूस नहीं करते हैं, तो इस तरह का डिजाइन आपके लिए बेस्ट रहेगा। हैवी लुक के लिए आप वर्क वाले दुपट्टे को स्टाइल कर सकती हैं।

HZ Tip: इस तरह के सूट के साथ आप एंकल लेंथ पैन्ट्स को स्टाइल कर सकती हैं। यह आपको काफी मॉडर्न लुक देने में मदद करेगा।

अगर आपको पंजाबी स्टाइल सलवार-सूट के ये डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP