पंजाबी वेडिंग में दिखना है सोहणी कुड़ी, स्टाइल करें ये खूबसूरत पटियाला सूट

Patiala Suit Designs: यदि आपको भी किसी पंजाबी वेडिंग में शामिल होना है तो आज हम आपको कुछ ट्रेंडी पटियाला सूट डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप कैरी करके खूबसूरत नजर आएंगी।
Punjabi Wedding Outfit Ideas

इन दिनों वेडिंग सीजन की धूम मची हुई है। ऐसे में हर धर्म के अपने पारंपरिक रीति-रिवाज और परिधान होते हैं। वहीं पंजाबी वेडिंग का नाम आते हैं मस्ती और धमाल जैसे ख्याल मन में आने लगते हैं। ऐसा कहा जाता है कि पंजाबी लोग काफी हंसमुख होते हैं और वो हर चीज को दिल खोलकर धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं। इन लोगों के खाने-पीने के साथ पहनावा भी काफी शानदार होता है। पंजाबियों का सूट स्टाइल सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इनको कैरी करने का स्टाइल भी सबसे यूनिक होता है।

यदि आपको भी पंजाबी कल्चर को फॉलो करना पसंद है और जल्द किसी पंजाबी वेडिंग का हिस्सा बनने जा रही हैं, तो आज आपको कुछ ट्रेंडी पटियाला सूट के डिजाइन्स दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप वेडिंग सीजन में पहनकर एकदम सोहणी कुड़ी नजर आएंगी। यकीनन आपको इन सूट में देखकर हर कोई तारीफ करेगा। ऐसे में आप यदि खुद को वेडिंग की शान बनाना चाहती हैं तो नीचे दिखाए जा रहे इन पटियाला सूट को जरूर ट्राई करें।

ग्रीन सिल्क सूट

green suit

पंजाबी वेडिंग में अभिनेत्री के जैसा सिल्क पटियाला सलवार-सूट बेस्ट ऑप्शन है। इस ग्रीन सूट पर सिल्वर कलर के सितारों वाला वर्क किया गया है और बॉर्डर पर ब्रॉड लेस सूट को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना रही है। सलवार और दुपट्टे पर शाइनी जरी वर्क काफी खूबसूरत लग रहा है। इस तरह के सूट के संग आप हैवी गोल्डन कलर के ओवल शेप झुमके कैरी करें। मिनिमल मेकअप के साथ बाउंसी हेयर स्टाइल बेस्ट लुक देगा। फुटवियर में आप गोल्डन हील्स पहन सकती हैं।

शिफॉन पिंक सूट

pink suit

यदि आपको वेडिंग में सिंपल और डिसेंट लुक में दिखना है तो उसके लिए फोटो में दिखाया गया पिंक कलर का शिफॉन सूट ट्राई कर सकती हैं। इसमें आपका लुक ग्रेसफुल नजर आएगा। पिंक सूट पर गोल्डन थ्रेड वर्क काफी जंच रहा है। इस तरह के पेप्लम स्टाइल पटियाला सूट कम्फर्टेबल रहते हैं। इनको आप आसानी से काफी देर तक पहन सकती हैं। ऐसे सूट के संग आप मैचिंग कलर के बीड्स वाले कुंदन झुमके पेयर करें। मेकअप में आप ग्लॉसी टच देकर हेयर स्टाइल को फ्रंट से फ्रेंच ब्रेड बनाकर स्ट्रेट रख सकती हैं।

कंट्रास्ट पटियाला सूट

white suit

आजकल कंट्रास्ट सूट कॉम्बिनेशन भी काफी फैशन में चल रहे हैं। तस्वीर में व्हाइट कलर के कुर्ते के संग मल्टी कलर लहरिया प्रिंट पटियाला सलवार शोत दुपट्टा पेयर अप किया गया है। जिसके बॉर्डर पर सिक्विन वर्क लेस उसको रॉयल लुक दे रही हैं। वहीं सूट के कुर्ते पर जरी वर्क काफी शानदार लग रहा है। पंजाबी वेडिंग में ऐसा सूट आपको गॉर्जियस लुक के साथ परफेक्ट ट्रेडिशनल टच देगा। इस सूट के संग आप पर्ल वर्क बिग झुमके स्टाइल करें और मेकअप को न्यूड रखकर हेयर स्टाइल को स्ट्रेट लुक दें। फुटवियर में आप मिरर वर्क मोजड़ी जूती पहन सकती हैं।

ये भी पढ़ें:पटोला लगेंगी आप इन पंजाबी सूट को पहनकर! पंजाबी क्वीन बोलेंगे लोग!

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram/Ankita Sharma/Inddus/BHARODIYA ENTERPRISES

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP