सलवार-कमीज पहनना हम सभी को बेहद पसंद होता है। इसके लिए आपको मार्केट में कई तरह के रेडीमेड डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे, लेकिन हम ज्यादातर खुद कस्टमाइज किए हुए सलवार-सूट ही पहनना पसंद करते हैं।
सूट में स्टाइलिश लुक पाने के लिए आपको पोंचे के लिए भी डिजाइन चुनना ही चाहिए। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं लेस डिजाइन वाले सलवार पोंचे। साथ ही, बताएंगे इन सलवार के पोंचे को स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स-
डबल लेस पोंचा डिजाइन
आजकल सलवार के पोंचे में दो तरह से डिजाइनर लेस का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए कोशिश करें कि कम चौड़ी लेस चुनकर ही इसे पोंचे में लगवाएं। इस तरह के पोंचे के साथ मैचिंग लेस को आप सूट के घेरे और स्लीव्स में भी लगवा सकते हैं। वहीं नेकलाइन के लिए भी मिलती-जुलती किनारी लेस काम आ सकती है।
इसे भी पढ़ें: Poncha Designs: सिंपल सलवार-सूट लुक को खास और फैंसी बनाने में मदद करेंगे पोंचें के ये डिजाइंस, देखें तस्वीरें
गोटा-पट्टी पोंचा लेस डिजाइन
सलवार के पोंचे को फैंसी लुक देना चाहती हैं तो इस तरह की गोल्डन कलर की गोटा-पट्टी वर्क वाली लेस को खरीदकर सलवार में लगवा सकती हैं। गोटा-पट्टी के साथ में आप बारीक डिजाइन की किनारी लेस को भी साथ में लगा सकती हैं। इसके अलावा फैंसी लुक में कलर्स को शामिल करने के लिए कलरफुल लेस में कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे।
नेट लेस पोंचा डिजाइन
नेट वर्क देखने में बेहद सोबर और स्टाइलिश लुक देने का काम करता है। नेट में चिकनकारी वर्क में आजकल आपको काफी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। बात अगर स्टाइलिश लुक की करें तो आप सलवार की जगह इस तरह के पोंचे को सूट के साथ पहनने वाली एंकल लेंथ पैन्ट्स के साथ में भी बनवा सकती हैं।
अगर आपको सलवार के पोंचें के नए डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
Image Credit: cut n stitching styles
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों