herzindagi
lace salwar poncha designs

Salwar Poncha: सिंपल सूट को खास बनाने में मदद करेंगे सलवार के ये लेस वाले पोंचा डिजाइंस, मिलेगा स्टाइलिश लुक

सूट में स्टाइलिश लुक पाने के लिए पोंचे के लिए भी परफेक्ट डिजाइन चुनना जरूरी होता है। इसके लिए आप लेटेस्ट फैशन ट्रेंड में चल रहे डिजाइन पर नजर जरूर डालें।
Editorial
Updated:- 2024-07-22, 13:25 IST

सलवार-कमीज पहनना हम सभी को बेहद पसंद होता है। इसके लिए आपको मार्केट में कई तरह के रेडीमेड डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे, लेकिन हम ज्यादातर खुद कस्टमाइज किए हुए सलवार-सूट ही पहनना पसंद करते हैं। 

poncha for salwar

सूट में स्टाइलिश लुक पाने के लिए आपको पोंचे के लिए भी डिजाइन चुनना ही चाहिए। तो आइये आज हम आपको दिखाने वाले हैं लेस डिजाइन वाले सलवार पोंचे। साथ ही, बताएंगे इन सलवार के पोंचे को स्टाइलिश लुक देने के आसान टिप्स- 

डबल लेस पोंचा डिजाइन 

double lace poncha

आजकल सलवार के पोंचे में दो तरह से डिजाइनर लेस का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए कोशिश करें कि कम चौड़ी लेस चुनकर ही इसे पोंचे में लगवाएं। इस तरह के पोंचे के साथ मैचिंग लेस को आप सूट के घेरे और स्लीव्स में भी लगवा सकते हैं। वहीं नेकलाइन के लिए भी मिलती-जुलती किनारी लेस काम आ सकती है।

इसे भी पढ़ें: Poncha Designs: सिंपल सलवार-सूट लुक को खास और फैंसी बनाने में मदद करेंगे पोंचें के ये डिजाइंस, देखें तस्वीरें

गोटा-पट्टी पोंचा लेस डिजाइन 

gota lace poncha

सलवार के पोंचे को फैंसी लुक देना चाहती हैं तो इस तरह की गोल्डन कलर की गोटा-पट्टी वर्क वाली लेस को खरीदकर सलवार में लगवा सकती हैं। गोटा-पट्टी के साथ में आप बारीक डिजाइन की किनारी लेस को भी साथ में लगा सकती हैं। इसके अलावा फैंसी लुक में कलर्स को शामिल करने के लिए कलरफुल लेस में कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। 

 इसे भी पढ़ें: Kalidaar Salwar Suit Designs: कलीदार सलवार-सूट के ये डिजाइंस हैं नए, देखें तस्वीरें

यह विडियो भी देखें

नेट लेस पोंचा डिजाइन 

net poncha

नेट वर्क देखने में बेहद सोबर और स्टाइलिश लुक देने का काम करता है। नेट में चिकनकारी वर्क में आजकल आपको काफी डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। बात अगर स्टाइलिश लुक की करें तो आप सलवार की जगह इस तरह के पोंचे को सूट के साथ पहनने वाली एंकल लेंथ पैन्ट्स के साथ में भी बनवा सकती हैं। 

 

अगर आपको सलवार के पोंचें के नए डिजाइंस और इन्हें स्टाइल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Image Credit: cut n stitching styles

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।