herzindagi
pom pom latkan designs for suit

Suit Latkan Designs: सूट से लेकर साड़ी के साथ बेस्ट लगेंगी पॉम पॉम लटकन की ये नई डिजाइंस, देखें तस्वीरें

Fancy Latkan Designs: किसी भी लुक में जान डालने के लिए आपको स्टाइलिंग को लेटेस्ट फैशन ट्रेंड के हिसाब से ही करनी चाहिए। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-08-22, 00:31 IST

बदलते फैशन के दौर में कम्फर्टेबल लुक पाने के लिए हम सलवार-सूट को पहन सकते हैं। सलवार-कमीज को आकर्षक लुक देने के लिए आप लटकन को स्टाइल कर सकते हैं। आजकल पंजाबी स्टाइल के सलवार-सूट के आलावा भी पॉम-पॉम डिजाइन की लटकन को पसंद किया जाने लगा है।

latkan designs for suits

आमतौर पर लटकन के डिजाइन की बात करें तो इसके लिए आपको मार्केट में कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। तो आइये आज हम आपको सलवार-सूट के साथ स्टाइल करने के लिए लटकन के खास डिजाइंस। साथ ही, बताएंगे सूट और लटकन को स्टाइल करने के आसान हैक्स-

सीक्वेन वर्क पॉम-पॉम लटकन

sequin latkan

फैंसी डिजाइन में कलरफुल लटकन सलवार-सूट में लगाना चाहती हैं तो इस तरह की डिजाइन की पॉम-पॉम के साथ सीक्वेन वर्क लटकन आपके लिए बेस्ट साबित हो सकती है। इस तरह की पॉम-पॉम लटकन को आप बैक डोरी की जगह पर कमर के साइड में भी लगवा सकती हैं। सूट लुक को क्रिएटिव लुक देने में इस तरह की पॉम-पॉम लटकन बेस्ट रहेगी।

इसे भी पढ़ें: Latkan Designs: साड़ी ब्लाउज के साथ बेस्ट लगेंगे लटकन के ये फैंसी डिजाइंस

हैण्डमेड पॉम-पॉम लटकन

handmade latkan

अगर आप घर में ही खुद से लटकन बना रहे हैं तो इस तरह की हैण्डमेड डिजाइन वाले लटकन को तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आप पुरानी चूड़ी, गोटापत्ती या कोई भी पसंदीदा रिबन या लेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं पॉम-पॉम बनाने के लिए आप ऊन की मदद ले सकते हैं। इसे बनाना बेहद आसान होगा और डिजाइन को आप अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर पाएंगे।

 इसे भी पढ़ें: साड़ी में स्टाइलिश दिखने के लिए ब्लाउज के डिजाइन को ऐसे करें अपडेट

यह विडियो भी देखें

हैवी पॉम-पॉम लटकन

heavy latkan

अगर आप सूट में हैवी लुक वाली फैंसी लटकन लगवाना चाहते हैं तो इस तरह की बड़े साइज की 2 से 3 पॉम-पॉम लेयर वाली लटकन को डोरी में स्टाइल कर सकती हैं। बता दें कि इस तरह की लटकन केवल देखने में हैवी लगती है, लेकिन असल में इनका वजन बहुत कम होता है।

latkan designs for suit

 

अगर आपको लटकन की ये डिजाइंस पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।