Suit Designs: नवरात्री के मौके पर ब्यूटीफुल लुक के लिए स्टाइल करें ये प्लेन सूट, देखें लेटेस्ट डिजाइंस

अगर आप नवरात्री के मौके पर ब्यूटीफुल लुक चाहती हैं तो आप  ये लेटेस्ट डिजाइंस वाले प्लेन सूट इस खास मौके पर स्टाइल कर सकती हैं।
plain suit design for navratri

सिल्क सूट

silk suit new designs for new look

इस तरह का सिल्क सूट आप नवरात्री के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं और इस सूट में आपका लुक सबसे अलग नजर आएगा। ये सूट सिल्क फैब्रिक में है और इस सूट में बेहद ही खूबसूरत गोटा पट्टी वर्क किया हुआ है। त्योहार के मौके पर इस तरह सूट पहनने के लिए बेस्ट है और इस तरह के सूट को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगहों से 1,000 से 1,500 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस सूट के साथ सिंपल इयरिंग्स साथ ही फुटवियर में आप फ्लैट्स पहन सकती हैं।

कॉटन सूट

cotton suit for new look

सिंपल लुक के लिए इस तरह का सूट पहनने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। यह सूट कॉटन फैब्रिक में है और इस सूट के साथ जो दुप्पटा वो लुक चार चांद लगाने का काम करेगा। वहीं इस तरह के कॉटन सूट आप बाजार से ले सकती हैं साथ ही ऑनलाइन भी आप सूट को 800 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

इस सूट के साथ आप मोजरी साथ ही ज्वेलरी में आप झुमके स्टाइल कर सकती हैं।

फ्लोरल एम्ब्रॉएडरी सूट

floral embroidery suit new designs

यह फ्लोरल एम्ब्रॉएडरी सूट भी आप नवरात्री के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं और इस तरह के सूट में आप भीड़ से अलग नजर आएंगी। इस सूट में बेहद ही खूबसूरत फ्लोरल एम्ब्रॉयडरी की गई है और इस सूट में आपका लुक रॉयल नजर आएगा। इस सूट को आप बाजार या ऑनलाइन 1,500 रूपये की कीमत में खरीद सकती हैं।

योक डिजाइन सूट

yoke design suit

यह योक डिजाइन सूट भी इन दिनों काफी ट्रेंड में है और इस तरह के सूट में आप काफी खूबसूरत नजर आएंगी। यह सूट पॉलिएस्टर फैब्रिक में है और इसमें बेहद ही खूबसूरत योक डिजाइन किया हुआ है। वहीं इस तरह के सूट को आप 1,000 से 2,000 रुपये की कीमत में खरीद सकती हैं। इस सूट के साथ आप झुमके स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Latkan For Suit: सिंपल सलवार-सूट लुक को फैंसी बनाएंगे कलरफुल लटकन के ये डिजाइंस, देखें तस्वीरें

new design suit for new look

यह सूट भी आप नवरात्री के मौके पर स्टाइल कर सकती हैं और इस तरह में भी आप काफी खूबसूरत नजर आएंगी। इस सूट के साथ मिरर वर्क वाली ज्वेलरी स्टाइल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Daily Wear Kurti: रोजाना पहनने के लिए बेस्ट हैं ये कुर्ती-प्लाजो सेट, देखें डिजाइंस की खूबसूरत तस्वीरें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-tatacliq, indiamart, myntra

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP