Suit Sets:सिल्‍क के इन खूबसूरत सूट सेट्स को पहन कर दिखाएं ऐसी अदा कि सब हो जाएं फिदा, देखें डिजाइंस

त्‍योहारों के लिए अगर आप भी ऐसे सूट सेट्स के डिजाइंस तलाश रही हैं, जिन्‍हें पहनने के बाद सब आपकी तारीफें करें तो एक बार लेख में दिखाए गए सूट सेट्स डिजाइंस पर गौर फरमाएं। 

silk suit set designs for festival season pics

त्योहारों का मौसम आ चुका है और इस दौरान पार्टी में शामिल होना एक आम बात है। जब बात आती है खूबसूरत और स्टाइलिश आउटफिट्स की, तो साड़ी के बाद सबसे बेहतरीन विकल्प सूट सेट होते हैं। इनमें से भी सिल्क के सूट सेट्स को काफी पसंद किया जाता है, क्योंकि ये न केवल फेस्टिवल्स बल्कि शादी, ऑफिस पार्टी या घर की पूजा के कार्यक्रमों में भी पहने जा सकते हैं। सिल्क फैब्रिक की खासियत यह है कि यह कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। सालों-साल आप इसे पहन सकती हैं और यह हर बार नया जैसा ही लगता है।

आज हम आपको सिल्क के विभिन्न प्रकार के सूट सेट डिजाइंस के बारे में जानकारी देंगे, जिन्हें आप एक अच्छे टेलर या डिजाइनर से बनवा सकती हैं। यहां पर हम ब्रोकेड, चंदेरी, गोटा पट्टी, कॉटन सिल्क, कलीदार, अंगरखा और सिमेट्रिकल डिजाइंस के बारे में विस्तार से बताएंगे, ताकि आप अपने त्योहारों और खास अवसरों के लिए सबसे अच्छा विकल्प चुन सकें।

Aditi Rao @aditiraohydari wears Raw Mango Chorus, featuring silk brocades in vibrant notes of Sharbati and Lime. Seen here, Judith Varanasi silk brocade kurta, Mara sharara and Kanad Odhani in sharbati. At

ब्रोकेड सिल्क सूट सेट डिजाइंस

ब्रोकेड फैब्रिक अपनी भव्यता और ऐतिहासिक शिल्पकला के लिए मशहूर हैं। इस फैब्रिक्‍स में आपको ढेरों विकल्‍प मिल जाएंगे। आप इन फैब्रिक्‍स से अपने लिए सूट सेट तैयार करा सकती हैं। इस तरह के सूट सेट के साथ आप सिंपल नेट की गोटेदार चुन्‍नी कैरी कर सकती हैं। ब्रोकेड सिल्क सूट्स को खासतौर पर शादी और बड़े त्योहारों के लिए पहनना अच्छा रहता है। यह आपको रॉयल और क्लासिक लुक देने में मदद करता है। इनका इस्तेमाल आप बड़े समारोहों और दावतों में भी कर सकती हैं, क्योंकि इस तरह क सूट सेट आपको भीड़ से अलग पहचान दिलाते हैं।

Beautiful @kiaraaliaadvani   Resplendent in Classic Off white and Gold .. Handloom Banarasi woven silk and tissue organza with intricate zari work .. Epitome of Traditional Elegance .. perfectly matched el

चंदेरी सिल्क सूट सेट डिजाइंस

चंदेरी सिल्क भी बहुत बेहतरी होता है। बेस्‍ट बात तो यह है कि लाइटवेट होने के बावजजूद इसका ग्रेस किसी हैवी सिल्‍क फैब्रिक से ज्‍यादा आता है। सूट सेट्स में आप हल्के और आरामदायक फैब्रिक की तलाश में हैं, तो चंदेरी फैब्रिक से बने सूट सेट आप ट्राई कर सकती हैं। ये सूट्स गर्मी के मौसम में भी बेहद आरामदायक होते हैं और पहनने में हल्के लगते हैं। वैसे चंदेरी सिल्क सूट सेट्स को आप किसी भी मौसम में कैरी कर सकती हैं। इन पर जटिल पैटर्न और शानदार रंगों का उपयोग किया जाता है, जो इन्हें त्योहारों और पारंपरिक कार्यक्रमों के लिए आदर्श बनाता है। आप इसे पूजा या धार्मिक कार्यक्रमों में पहन सकती हैं, क्योंकि इसका लुक परंपरागत और सजीला होता है।

Oh laal dupaate waali tera naam toh bataaaa

गोटा पट्टी सिल्क सूट सेट डिजाइंस

गोटा पट्टी का काम सदाबहार है। आप इसे जिस आउटफिट पर करवा लें, वह फेस्टिव लुक देने लगता है। आप साटन या फिर किसी भी तरह के सिल्क फैब्रिक पर गोटे का काम करा कर सूट सेट्स तैयार करा सकती हैं। सिल्‍क सूट पर गोटा पट्टी का काम एक खास आकर्षण जोड़ता है। गोटा पट्टी का काम गोल्डन या सिल्वर पट्टियों का उपयोग करके किया जाता है, जो सूट को एक भव्य और चमकदार लुक देता है। इस तरह के सूट सेट्स खासतौर पर त्योहारों और शादियों के लिए उपयुक्त होते हैं। गोटा पट्टी सूट्स का उपयोग आप बड़े त्योहारों और शादी के मौके पर कर सकती हैं।

Heeriye   #sunday #sundayfunday #photooftheday #instagood

कॉटन सिल्क सूट सेट डिजाइंस

कॉटन सिल्क भी आप हर सीजन और हर तरह के अवसर पर पहन सकती हैं। सूट सेट्स में कॉटन सिल्क फैब्रिक आपको खूब देखने को मिल जाएगा। यह कॉम्बिनेशन आपको न केवल आरामदायक महसूस कराएगा बल्कि इसमें एक शानदार लुक भी आप पा सकती हैं। कॉटन सिल्क सूट्स का उपयोग आप ऑफिस पार्टी या छोटे-मोटे उत्सवों में कर सकती हैं, क्योंकि ये आपको एक पेशेवर और स्मार्ट लुक देते हैं। इसके अलावा, आरामदायक फैब्रिक होने की वजह से आप इस सूट सेट को लंबे समय तक पहने रख सकती हैं।

On this Dussehra, may the arrows of Lord Rama guide you to triumph over your inner demons and may the light of righteousness illuminate your path. Embrace the spirit of goodness and celebrate the victory o

सिल्क कलीदार सूट सेट डिजाइंस

सिल्क कलीदार सूट सेट्स में एक विशेष कलीदार पैटर्न होता है, जो इसे अन्य डिजाइनों से अलग बनाता है। कलीदार डिजाइन सूट को एक ग्रेसफुल और फेमिनिन लुक देता है। ये सूट सेट्स विशेष रूप से शादियों और बड़े समारोहों के लिए उपयुक्त होते हैं। आपको कलीदार सूट सेट कई फैब्रिक्‍स में मिल जाएंगे मगर सिल्‍क में यह कमाल का अंदाज देते हैं और किसी भी खास अवसर पर आपके व्यक्तित्व को निखारते हैं।

इन सभी डिजाइनों को अच्‍छे से देखकर अपनी बॉडी टाइप और पसंद के अनुसार इनका चुनाव करें। सिल्क सूट सेट्स का फैशन कभी भी आउट नहीं होता। हर डिजाइन की अपनी खासियत होती है, जो उसे विभिन्न अवसरों के लिए उपयुक्त बनाती है। आप अपनी पसंद और मौके के अनुसार इन डिजाइनों में से कोई भी चुन सकती हैं और एक बेहतरीन और आकर्षक लुक प्राप्त कर सकती हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP