
किसी भी साड़ी का लुक तभी आता है, जब उसके साथ एक स्टाइलिश ब्लाउज पेयर किया जाए। अमूमन साड़ी के साथ ब्लाउज मिलता है, जिसे हम कई अलग-अलग तरीकों से स्टिच करवाते हैं। लेकिन अगर आप अपने लुक को खास व अलग बनाना चाहती हैं तो ऐसे में मार्केट से रेडीमेड ब्लाउज भी खरीद सकती हैं। आजकल मार्केट में कई साइज व स्टाइल के रेडीमेड ब्लाउज आसानी से अवेलेबल हैं, जो ना केवल आपको स्टाइलिश लुक देते हैं, बल्कि काफी पॉकेट फ्रेंडली भी होते हैं।
साड़ी के साथ मिलने वाले ब्लाउज को भी स्टिच करवाना काफी महंगा पड़ता है। लेकिन अगर आप रेडीमेड ब्लाउज खरीदते हैं तो यह काफी कम दाम में मिल जाते हैं। इन रेडीमेड ब्लाउज की वजह से आप अपने लुक में काफी एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं। इतना ही नहीं, एक ही ब्लाउज को कई अलग-अलग साड़ियों के साथ भी पेयर किया जा सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको मुंबई की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां से आप रेडीमेड ब्लाउज किफायती दाम में खरीद सकती हैं-

मुंबई के कोलाबा में स्थित अलका मैचिंग सेंटर रेडीमेड ब्लाउज को खरीदने के लिए एक बेहतरीन जगह है। जब आप यहां पर जाती हैं तो आपको कई अलग-अलग स्टाइल, कलर व पैटर्न के रेडीमेड ब्लाउज मिल जाएंगे। भले ही आपको यहां पर फ्री साइज ब्लाउज ना मिले, लेकिन आप यहां पर आप अपने शरीर के माप के आधार पर रेडीमेड ब्लाउज को खरीद सकती हैं।
उनके बेसिक्स रेडीमेड ब्लाउज की रेंज 110 रुपये से शुरू होते हैं, जबकि ब्रोकेड वाले ब्लाउज 300 रुपये से शुरू होते हैं। इस तरह यहां पर आप अपने बजट में रेडीमेड ब्लाउज खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: इन हैवी ब्लाउज डिजाइन्स पर टिक जाएंगी सबकी नजरें, देखें तस्वीरें

मिलाप मैचिंग सेंटर रेडीमेड ब्लाउज (रेडीमेड ब्लाउज खरीदने के टिप्स) को खरीदने के लिए एक शानदार जगह है। मुंबई के मांटुगा में स्थित इस दुकान पर ना केवल शानदार रेडीमेड ब्लाउज़ मिलते हैं, बल्कि जब पैटर्न, फैब्रिक और फिटिंग की बात होती है तो उनके पास एक बड़ी वैरायटी है। इतना ही नहीं, अगर आप चाहें तो अपनी पसंद को ध्यान में रखते हुए और थोड़ा अतिरिक्त पैसे देकर यहां से एक दिन के भीतर ही अपने ब्लाउज भी तैयार कर देते हैं।
यहां से अगर आप गोल्डन ब्लाउज खरीदना चाहती हैं तो इसके लिए आपको लगभग 900 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।
मुम्बई के सांताक्रुज वेस्ट में स्थित यह छोटी सी मार्केट है, जहां पर कई मिनी-स्टॉल हैं। इन मिनी स्टॉल्स पर आपको डिफरेंट स्टाइल के रेडीमेड ब्लाउज़ मिलेंगे। बनारसी से लेकर प्लेन गोल्ड तक, यहां पर आपको सभी तरह के ब्लाउज आसानी से मिल जाएंगे। यह जगह पॉकेट फ्रेंडली है और इसलिए एक बार आपको यहां पर विजिट जरूर करना चाहिए। यहां पर बेसिक ब्लाउज़ (ब्लाउज के ये फैशनेबल डिजाइन) की कीमत 200 रुपये से शुरू होते हैं और गोल्ड वाले ब्लाउज के लिए आपको करीबन 350 रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: इन ब्लाउज डिजाइन में नहीं दिखेगी पीठ की लटकती चर्बी

माया मैचिंग दादर के रानाडे रोड मार्केट में स्थित एक छोटी लेकिन बेहद पॉपुलर शॉप है। इस शॉप पर आपको रेग्युलर में पहनने के लिए बेसिक ब्लाउज से लेकर हैवी ब्राइडल रेडीमेड ब्लाउज तक मिल जाएंगे। यहां पर ब्लाउज की एक बड़ी रेंज उपलब्ध हैं। अगर आप मुंबई में मनपसंद रेडीमेड ब्लाउज खरीदना चाहती हैं तो यह जगह आपको बिल्कुल भी निराश नहीं करेगी। यहां पर बेसिक ब्लाउज़ की कीमत 140 रुपये से शुरू होती है।
तो अब आप भी मुंबई की इन जगहों पर जाएं और किफायती दाम में स्टाइलिश ब्लाउज खरीदें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।