herzindagi
latest phulkari dupatta designs pics

Karwa Chauth 2022: सिंपल कुर्ती की शान बढ़ाएंगे फुलकारी दुपट्टे के ये डिजाइंस

करवा चौथ पर पंजाबी अंदाज में सजने संवरने के लिए आप फुलकारी एम्‍ब्रॉयडरी वाले दुपट्टे कैरी कर सकती हैं, देखें डिजाइंस।
Editorial
Updated:- 2022-10-10, 11:41 IST

Dupatta Designs| करवा चौथ के त्‍योहार के लिए हर महिला पहले से तैयारियां शुरू कर देती है। इस त्‍योहार पर हर महिला एथनिक लुक पाने के लिए सलवार सूट, साड़ी, लहंगा और शरारा आदि अपने लिए खरीदती है। मगर इन सबके साथ ही कुछ महिलाएं सिंपल कुर्ती के साथ हैवी दुपट्टे पहनना भी पसंद करती हैं।

जब बात हैवी दुपट्टों की होती है, तो पंजाब की बेहतरीन एम्‍ब्रॉयडरी फुलकारी वर्क को हम कैसे भूल सकते हैं। फुलकारी वर्क वाले दुपट्टे दिखने में बेहद खूबसूरत नजर आते हैं और यह आपको परफेक्‍ट ट्रेडिशनल लुक भी देते हैं। बाजार में आपको एक से बढ़कर एक डिजाइन वाले फुलकारी दुपट्टे मिल जाएंगे, जिन्‍हें आप किसी भी सिंपल सूट या लहंगे के साथ कैरी करके बहुत अच्‍छा लुक पा सकती हैं।

यदि आप करवा चौथ के त्‍यौहार के लिए डिजाइनर हैवी फुलकारी दुपट्टे तलाश रही हैं, तो हम आज आपको कुछ ऐसे डिजाइंस दिखाएंगे जो आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे और आपको बेस्‍ट फेस्टिव लुक देंगे।

इसे जरूर पढ़ें-Karwa Chauth Wishes 2022: करवा चौथ की बधाई के लिए भेजें ये शुभकामनाएं और संदेश

phulkari dupatta collection

घनी एम्‍ब्रॉयडरी वाले फुलकारी दुपट्टे (Heavy Phulkari Dupatte)

  • बाजार में आपको हैंड एम्‍ब्रॉयडरी और मशीन एम्‍ब्रॉयडरी, दोनों ही तरह के दुपट्टे मिल जाएंगे। इनमें आपको घनी एम्‍ब्रॉयडरी भी मिल जाएगी। मगर दिखने में ज्‍यादा खूबसूरत दुपट्टे वही लगते हैं, जिन पर हाथ से एम्‍ब्रॉयडरी की गई होती है।
  • आपको इस तरह के फुलकारी दुपट्टों में चेक, बेल, फूल पत्‍ती और कंटेम्‍प्ररी डिजांस भी मिल जाएंगी।
  • फुलकारी एम्ब्रॉयडरी में रेश्‍मी और कॉटन दोनों तरह के रंग-बिरंगे धागे देखने को मिल जाएंगे। अगर आप सिंपल और सोबर फुलकारी दुपट्टा(फुलकारी दुपट्टे को स्टाइल करने के टिप्‍स) तलाश कर रही हैं, तो आपको केवल रंग के धागे में कढ़ा हुआ फुलकारी दुपट्टा भी मिल जाएगा।
  • इस तरह के दुपट्टे आपको बाजार में लगभग 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये तक में मिल जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें- सिंपल कुर्ती पर पारसी गारा दुपट्टा के ये खास ड्रेपिंग स्टाइल आपको देंगे एकदम परफेक्ट लुक

phulkari dupatta style

मिरर वर्क वाले फुलकारी दुपट्टे (Mirror Work Phulkari Dupatte)

  • मिरर वर्क आजकल खूब चलन में है, फुलकारी दुपट्टों में भी इस वर्क को खूब देखा जाता है। मिरर वर्क होने से फुलकारी दुपट्टों को और भी ज्‍यादा हैवी लुक मिलता है।
  • यदि आप लाइट फुलकारी दुपट्टों की तलाश में हैं, जिनमें मिरर वर्क भी किया गया हो तो आपको फेक मिरर वर्क वाले फुलकारी दुपट्टे भी मिल जाएंगे। इस तरह के दुपट्टों में मिरर लुक वाले स्‍टीकर्स का प्रयोग किया जाता है और एम्‍ब्रॉयडरी के माध्‍यम से वह दुपट्टे में सधे रहते हैं।
  • आप इस तरह के फुलकारी वर्क वाले दुपट्टों को लहंगे या सिंपल सलवार कमीज के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
  • आपको बाजार में लगभग 250 रुपये से लेक‍र 500 रुपये तक में ऐसे फुलकारी दुपट्टे मिल जाएंगे।

यह विडियो भी देखें

phulkari dupatta designs karwa chauth

कलरफुल फुलकारी दपट्टे (Colourful Phulkari Dupatte)

  • अगर आप सिंपल कुर्ती के साथ हैवी और कलरफुल फुलकारी दुपट्टे की तलाश में हैं, तो आपको यह तस्‍वीर जरूर देखनी चाहिए। इस तरह के फुलकारी दुपट्टे आपको बाजार में कई रंग और वैरायटी में मिल जाएंगे।
  • आप इस तरह के दुपट्टों को लाइट और सिंपल लहंगों के साथ हाफ साड़ी स्‍टाइल में ड्रेप कर सकती हैं। इतना ही नहीं, आप इन्‍हें सिंपल सलवार सूट के साथ कैरी करके भी बहुत अच्‍छा लुक पा सकती हैं।
  • कलरफुल फुलकारी दुपट्टों में आपको एक साथ कई रंग भी मिल जाएंगे और डबल शेड्स के दुपट्टे भी मिल जाएंगे, जिन्‍हें आप आउटफिट के कलर की मैचिंग अनुसार कैरी कर सकती हैं।
  • बाजार में आपको इस तरह के दुपट्टे लगभग 500 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक में मिल जाएंगे।

उम्‍मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस तरह के और आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।