फैशन शब्द सुनने में भले ही छोटा सा लगता हो, लेकिन वास्तव में इसका अर्थ बहुत बड़ा है। अगर कोई भी महिला अपनी बॉडी को समझने के बाद खुद को स्टाइल करती है, तो वह किसी भी आउटफिट में अपने स्टाइल को फ्लॉन्ट कर सकती है। मसलन, अगर आपकी हाइट कम है, तो जरूरी नहीं है कि आप अधिक लंबाई का भ्रम पैदा करने के लिए खुद को किसी स्टाइल या पैटर्न में बांध लें।
अमूमन यह माना जाता है कि शॉर्ट हाइट वुमन को कुछ खास तरह के ही आउटफिट पहनना चाहिए ताकि उनकी हाइट अधिक लगे। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। आप किसी भी ड्रेस या आउटफिट को पहन सकती हैं। खासतौर से, पैंट स्टाइलिंग के दौरान आपको कुछ छोटी-छोटी बातों पर फोकस करना चाहिए, ताकि आपके पैर अधिक लंबे नजर आए और आपकी हाइट भी देखने में अधिक लगे। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको शॉर्ट हाइट वुमन के लिए पैंट स्टाइलिंग से जुड़े कुछ आसान टिप्स के बारे में बता रहे हैं-
अक्सर शॉर्ट हाइट वुमन प्लाजो या वाइड पैंट पहनने से कतराती हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे उनकी हाइट और भी कम नजर आएगी। अगर आप भी कुछ ऐसा ही सोचती हैं तो प्लाजो या वाइड पैंट को हाई हील्स के साथ कैरी करें। आप प्लाजो या वाइड पैंट पहनते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि हील्स काफी हद तक फैब्रिक के नीचे कवर हो जाएं। इससे आपकी हाइट अधिक होने का भ्रम पैदा होगा और आप अधिक लंबी व खूबसूरत नजर आएंगी।
इसे जरूर पढ़ें-अगर हाइट है कम तो कुछ इस तरह पहनें कपड़े, दिखेंगी लम्बी
शॉर्ट हाइट वुमन को हाई वेस्ट बॉटम में इनवेस्ट करना चाहिए। आप चाहें पैंट पहनें या फिर जींस, कोशिश करें कि आप हाई वेस्ट पैंट को प्राथमिकता दें। हाई वेस्ट पैंट की खास बात यह है कि लंबे पैरों का भ्रम पैदा करते हैं, जिससे आप लम्बी दिखाई देती हैं। आप इसे एक टक-इन फिटेड टॉप़, शर्ट, क्रॉप टॉप या ब्रैलेट के साथ आसानी से स्टाइल कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
शॉर्ट हाइट वुमन स्ट्राइप्स पैंट पहनने पर भी विचार कर सकती हैं। खासतौर से, अगर आपकी टांगें छोटी हैं तो ऐसे में आप वर्टिकल स्ट्राइप्स पैंटको सलेक्ट करें। यह लॉन्ग लेग्स होने का इल्यूजन क्रिएट करती हैं। आप व्हाइट एंड ब्लैक वर्टिकल स्ट्राइप्स के साथ प्लेन ब्लैक टॉप पहन सकती हैं।
कार्गो पैंट एक बेहद ही स्टाइलिश पैंट है, जो आपको एक स्टनिंग लुक देती है। लेकिन अगर आप कार्गो पैंट पहन रही हैं तो आपको सही पैंट का चयन करना जरूरी होता है। शॉर्ट हाइट वुमन के लिए हाई वेस्ट कार्गो पैंट अच्छी मानी जाती है, जो एंकल लेंथ हो। वहीं जब आप कार्गो पैंट पहन रही हैं तो उसके साथ क्रॉप टॉप को अवश्य पेयर करें। यह आपकी हाइट को लंबा दिखाने में मदद करेगा।
शॉर्ट हाइट वुमन के लिए स्किनी जींस पहनना काफी अच्छा माना जाता है। खासतौर से, अगर आपकी टांगे पतली हैं तो ऐसे में स्किनी जींस आपके पैरों को अधिक लंबा दिखाती हैं। हालांकि, स्किनी जींस पहनते व स्टाइल करते समय आप यह ध्यान रखें कि आप उसमें हाई वेस्ट को सलेक्ट करें।
इसे जरूर पढ़ें-हाई-वेस्ट जींस को अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करने के लिए यहां से लें आइडियाज
तो अब आप भी पैंट स्टाइलिंग के इन टिप्स को अपनाएं और शॉर्ट हाइट होने पर भी स्टनिंग नजर आएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।