प्लाजो या स्ट्रेट पैंट्स, जानिए आपके बॉडी टाइप के लिए क्या है बेस्ट

प्लाजो और स्ट्रेट पैंट्स दोनों ही बेहद स्टाइलिश बॉटम वियर है। लेकिन अगर आप एक परफेक्ट लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में आपको पहले अपने बॉडी टाइप को समझकर उसके अनुसार बॉटम वियर चुनना चाहिए।  
image

स्टाइलिश दिखने की सबसे पहली शर्त होती है, सही आउटफिट को चुनना। अमूमन यह देखने में आता है कि हम सभी लेटेस्ट ट्रेंड के पीछे बिना सोचे-समझे भागना शुरू कर देती हैं। लेकिन जरा रूककर खुद को आईने में नहीं देखती। जिस तरह हर महिला अलग है, ठीक उसी तरह उसका बॉडी टाइप भी अलग है और ऐसे में किसी भी आउटफिट को चुनने से पहले अपने बॉडी टाइप पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। सिर्फ अपर वियर ही नहीं, बल्कि बॉटम वियर के लिए भी यही बात लागू होती है। चूंकि आज के समय में बॉटमवियर को लेकर भी ऑप्शन की कमी नहीं है, इसलिए कंफ्यूज़ होना तो बनता है।

प्लाजोया स्ट्रेट पैंट्स दो ऐसे बॉटमवियर हैं, जो अमूमन हर किसी की वार्डरोब में होते ही हैं। हो सकता है कि एक बॉटमवियर आप पर खूब जंचता हो, जबकि दूसरे में आप थोड़ी अजीब नजर आती हों, जबकि वहीं बॉटम वियर आपकी फ्रेंड पर अच्छा लगता हो। ऐसे मेंं हम कलर या पैटर्न को दोष देना शुरू कर देते हैं। दरअसल, इसके पीछे आपका बॉडी टाइप जिम्मेदार हो सकता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि अपने बॉडी टाइप के अनुसार आपकोप्लाजो या स्ट्रेट पैंट्स में से किसे चुनना चाहिए-

पियर शेप्ड बॉडी (Pear Shaped Body)

best bottom wear for pear shaped body

अगर आपका बॉडी टाइप पियर शेप है तो ऐसे में आपकोप्लाजो को चुनना चाहिए। दरअसल, पियर शेप्ड बॉडी में निचला हिस्सा चौड़ा होता है औरप्लाजो की चौड़ाई निचले हिस्से को बैलेंस करती है। जिससे आपका शरीर अधिक बैलेंस्ड नजर आता है। कोशिश करें कि आप हाई वेस्ट प्लाजो को अपने लुक का हिस्सा बनाएं। कभी भी भूल से भी टाइट फिटिंग वाले स्ट्रेट पैंट्स ना पहनें।

रेग्टेंगुलर शेप्ड बॉडी (Rectangle Shape Body)

Rectangle Shape Body

रेग्टेंगुलर शेप्ड बॉडी के लिए भी प्लाजो पैंट्स एक बेहतर ऑप्शन मानी जाती है। दरअसल, इस तरह की बॉडी शेप में कमर का शेप कम नजर आता है, जिससे बॉडी एकदम सीधी सी लगती है। लेकिन प्लाजो पैंट्स नीचे वॉल्यूम बढ़ाते हैं जिससे शरीर में थोड़ा कर्व्स जैसा लुक आता है।

इसे जरूर पढ़ें-रैंप पर उतरीं जाह्नवी कपूर तो थमीं सासें! India Couture Week 2025 में बिखेरा खूबसूरती का नया अंदाज

एप्पल शेप्ड बॉडी (Apple Shaped Body)

Apple Shaped Body

एप्पल शेप्ड बॉडी के लिए प्लाजो पैंट्स की जगह स्ट्रेट पैंट्स पहनना ज्यादा बेहतर माना जाता है। दरअसल, इस तरह की बॉडी शेप में ऊपरी हिस्सा भारी होता है, जबकि टांगें पतली होती हैं। लेकिन स्ट्रेट पैंट्स टांगों को स्ट्रक्चर देकर टमी एरिया से सबका ध्यान हटाते हैं। आप स्ट्रेट पैंट्स को ए-लाइन टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं।

ऑवरग्लास शेप्ड बॉडी (Hourglass Shaped Body)

Hourglass Shaped Body

अगर आपकी ऑवरग्लास शेप्ड बॉडी है तो आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है, क्योंकि आप बिना किसी झिझक के दोनों बॉटम वियर को स्टाइल कर सकती हैं। प्लाजो और स्ट्रेट पैंट्स दोनों में आपका लुक अच्छा लगेगा।

इसे जरूर पढ़ें-Rakhi Outifts: राखी पर दिखें ट्रेडिशनल और स्टाइलिश, ट्राई करें Floor length Kurti

अगर आप एक बोल्ड और फ्लोई लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो प्लाजो पैंट को पहनिए। वहीं अगर आप कर्व्स को उभारने के लिए क्लीन और फॉर्मल लुक चाहती हैं तो ऐसे में स्ट्रेट पैंट्स को स्टाइल किया जा सकता है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP