पेपलम कुर्ती में स्टनिंग लुक पाने के लिए स्टाइल करें ये बॉटम वियर

अगर आप हर बार पेपलम कुर्ती में एक न्यू लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में बॉटम वियर के साथ एक्सपेरिमेंटल हो सकती हैं। ऐसे कई बॉटम वियर हैं, जो पेपलम कुर्ती के साथ काफी अच्छे लगते हैं।
image
image

हम लड़कियों के वार्डरोब में कई अलग-अलग तरह की कुर्तियां हमेशा ही मौजूद होती है। शॉर्ट कुर्ती से लेकर स्ट्रेट कट तक, कई तरह की कुर्तियां पहनना लड़कियां पसंद करती हैं। लेकिन इन सबके बीच एक ऐसी कुर्ती भी है, जो हमारे लुक को एकदम डिफरेंट टच देती है और इसलिए हर लड़की की यह फेवरिट है। जी हां, हम बात कर रहे हैं पेपलम कुर्ती की। यह छोटी-सी फ्लेयर्ड कुर्ती ना सिर्फ फेस्टिवल पर पहनी जा सकती है, बल्कि आप इसे केजुअल्स में भी आसानी से स्टाइल कर सकती हैं। बस आपका तरीका सही होना चाहिए। पेपलम कुर्ती की खास बात यह है कि यह बेहद ही वर्सेटाइल है और अलग-अलग बॉटम्स के साथ पेयर करके आप हर बार एक नया लुक आसानी से क्रिएट कर सकती हैं।
तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही बॉटम वियर के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें पेपलम कुर्ती के साथ आसानी से स्टाइल किया जा सकता है और इस तरह आप ओकेजन और अपने मूड के हिसाब से खुद को आसानी से स्टाइल कर सकती हैं-

कैजुअल लुक में पेपलम कुर्ती के साथ पहनें ये बॉटमवियर

अगर आप कैजुअल्स में पेपलम कुर्ती में भी एक स्टनिंग लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो ऐसे में स्लिम फिट जीन्स, जेगिंग्स या ट्यूलिप पैंट को पहन सकती हैं। चूंकि कैजुअल्स में आप एक रिफ्रेशिंग लुक क्रिएट करना चाहेंगी तो ऐसे में ब्राइट कलर्स पहनें और प्रिंट्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना ना भूलें। इसके साथ फंकी इयररिंग्स, कैजुअल स्लिंग बैग या टोट बैग को पेयर किया जा सकता है।

peplum top style

फॉर्मल लुक में पेपलम कुर्ती के साथ पहनें ये बॉटमवियर

अमूमन हम सभी केजुअल्स या पार्टी में पेपलम कुर्ती पहनती हैं, लेकिन इसे ऑफिस में भी आसानी से स्टाइल किया जा सकता है। फॉर्मल लुक में आप पेपलम कुर्ती के साथ सिगरेट पैंट, स्ट्रेट पैंट या ट्राउज़र को बतौर बॉटम वियर पहन सकती हैं। हालांकि, प्रोफेशनल टच बनाए रखने के लिए आप कलर में न्यूट्रल या पेस्टल शेड्स को चुनें। इसके अलावा, पेपलम कुर्ती को हल्का टक करके पहनें। इससे आपका लुक अच्छा लगता है। वहीं ज्वैलरी को मिनिमल रखें।

इसे जरूर पढ़ें: प्लस साइज महिलाएं भी पहन सकती हैं पेपलम टॉप, यहां से लें स्टाइलिंग आईडियाज

peplum top style tips

फेस्टिव लुक में पेपलम कुर्ती के साथ पहनें ये बॉटमवियर

किसी भी पार्टी या फिर फेस्टिव लुक में पेपलम कुर्ती पहनना काफी अच्छा माना जाता है। वेडिंग फंक्शन या फिर पार्टी लुक में आप पेपलम कुर्ती के साथ फ्लेयर पलाज़ो पैंट, शरारा या फिर लॉन्ग स्कर्ट को स्टाइल कर सकती हैं। अगर आपकी कुर्ती सिंपल है तो ऐसे में आप एंब्रायडिड या जरी वर्क बॉटम पहनें। इसी तरह अगर आपकी कुर्ती हैवी एंब्रायडिड है तो ऐसे में आप सिंपल बॉटम को स्टाइल करें। फेस्टिव लुक को ध्यान में रखते हुए आप स्टेटमेंट इयररिंग्स, बैंगल्स और क्लच बैग को पेयर कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें: पेपलम टॉप के साथ साड़ी पहनते समय इन स्टाइलिंग आइडियाज की लें मदद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
मिताली जैन
Image Credit- amazon

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP