herzindagi

दुपट्टे के ये डिजाइंस आपके सलवार सूट को देंगे लाजवाब लुक

<span style="font-size: 10px;">सलवार सूट हर महिला की वॉर्ड्रोब में मिल जाएंगे, मगर कई बार सिंपल&nbsp; सलवार सूट को पहनने में महिलाएं हिचकिचाती हैं क्योंकि उन्हें पता होता है कि वह उसमें स्टाइलिश नजर नहीं आयेंगी। ऐसे में कुछ सलवार सूट अलमारी में रखे ही रह जाते हैं और उन्हें पहनने की बारी ही नहीं आती है।&nbsp;</span> <span style="font-size: 10px;">सिंपल सलवार सूट को स्टाइलिश बनाने के लिए वैसे तो बहुत विकल्प हैं, मगर आप ज्यादा कुछ नहीं करना चाहती हैं, तो केवल एक डिजाइनर दुपट्टा आपके पूरे सलवार सूट का लुक बदल सकता है।</span> <span style="font-size: 10px;">बाजार में आपको दुपट्टे में बहुत सारे डिजाइंस मिल जाएंगे, साथ ही दुपट्टों में वैरायटी और पैटर्न की भी कमी नहीं है। आपको बाजार में कई रंग, एंब्रॉयडरी, और ट्रेडिशन के दुपट्टे मिल जाएंगे। मगर आज हम आपको राजस्थानी परंपरा का अटूट हिस्सा रही टाई एंड डाई कला के आधार पर तैयार किये गए दुपट्टों&nbsp; के कुछ डिजाइंस दिखाएंगे।</span> <span style="font-size: 10px;">इसे जरूर पढ़ें- <a href="https://www.herzindagi.com/hindi/fashion/banarasi-dupatta-style-tips-for-ladies-article-203597" target="_blank">बनारसी दुपट्टे को अपनी कुर्ती के साथ इस तरह करेंगी ड्रेप तो नहीं हटेंगी आप से किसी की नजरें</a></span>

Anuradha Gupta

Editorial

Updated:- 01 Aug 2022, 15:08 IST

लड्डू प्रिंट

Create Image :

इस तरह के प्रिंट में आपको जो दुपट्टे मिलेंगे उनमें गोल- गोल प्रिंट नजर आयेगा। इसमें भी आपको वैरायटी मिल जायेंगी। ये दुपट्टे आपको बाजार में 250 रुपये से 400 रुपये तक आसानी से मिल जाएंगे।

जाल प्रिंट

Create Image :

जाल प्रिंट में भी टाई एंड डाई दुपट्टे (कैसे करें टाई एंड डाई) आते हैं। आप इसमें महीन और बारीक जाल प्रिंट वाले दुपट्टे भी खरीद सकती हैं। बाजार में आपको इस तरह के दुपट्टे 350 रुपये से लेकर 500 रुपये तक मिलेंगे।

बादल प्रिंट दुपट्टे

Create Image :

इस तरह के दुपाटों में आपको बेस कलर अलग और उस पर बादल जैसे प्रिंट का शेड अलग रंग का नजर आयेगा। आपको कॉटन और शिफॉन दोनों में इस तरह के दुपट्टे 150 रुपये से लेकर 250 रुपये तक मिल जाएंगे।

इसे जरूर पढ़ें- गर्मियों के सीजन में खुद को इन 5 फैंसी दुपट्टों से दें फैशनेबल लुक

शेडेड दुपट्टे

Create Image :

टाई एंड डाई में मल्टी शेडेड दुपट्टे भी आपको मिल जाएंगे। ये दुपट्टे आप किसी भी रंग के सिंपल सलवार सूट के साथ कैरी कर सकती हैं। ये दुपट्टे 300 रुपये से 500 रुपये तक आपको आराम से मिल जाएंगे।

बाटिक प्रिंट

Create Image :

बाटिक प्रिंट वाले दुपट्टे आपको बाजार में कई अंदाज में मिल जाएंगे। ये ज्यादातर कॉटन फैब्रिक में आते हैं। बाजार में इनकी कीमत 200 रुपये से लेकर 500 रुपये तक होती है।

चुनरी प्रिंट वाले दुपट्टे

Create Image :

चुनरी प्रिंट भी पारंपरिक राजस्थानी प्रिंट है। ये आपको नॉर्मल मशीन प्रिंट और टाई एंड डाई दोनों में मिल जायेगा। इसकी कीमत लगभग 250 रुपये से 500 रुपये तक होगी।

मल्टी कलर बाटिक प्रिंट

Create Image :

कई रंगों वाला बाटिक प्रिंट दुपट्टा भी आपके सिंपल से सलवार सूट को नया अंदाज देगा। आपको इस तरह के दुपट्टे 150 रुपये से लेकर  200 रुपये तक मिल जाएंगे।

मल्टी कलर चुनरी प्रिंट दुपट्टा

Create Image :

चुनरी प्रिंट में मल्टी कलर टाई एंड डाई वाला दुपट्टा भी आता है। ये दुपट्टा आप सलवार सूट के साथ- साथ लहंगे के साथ भी पहन सकती हैं। इसकी कीमत 450 रुपये से 700 रुपये तक होती है। वैसे रेशमी कपड़े में कई वैरायटी आती हैं, कम अच्‍छी क्‍वालिटी वाले दुपट्टे थोड़े सस्‍ते में मिल जाएंगे।     

यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हरजिंदगी से।