herzindagi
pakistani salwar kameez designs inspired by actress maya ali looks

Pakistani Salwar Kameez Designs: पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस माया अली के सलवार कमीज डिजाइन देखें

वेडिंग फंक्शन के लिए अगर आप भी अपने लिए हैवी डिजाइनर सलवार सूट की तलाश में हैं, तो आप भी पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेस माया अली के ये लुक्स ध्‍यान से देखें। 
Editorial
Updated:- 2023-02-10, 14:51 IST

केवल भारतीय ही नहीं बल्कि आपको पाकिस्‍तानी एक्‍ट्रेसेस में से भी कई एक्ट्रेसेस मिल जाएंगी, जो बेहद खूबसूरत होने के साथ ही फैशनेबल भी हैं। माया अली का नाम भी ऐसी ही एक्‍ट्रेसेस में आता है।

माया अली के वेस्‍टर्न लुक्‍स जितने अच्‍छे लगते हैं, उससे भी ज्‍यादा प्‍यारे लगते हैं उनके एथनिक लुक्‍स, जिन्‍हें देखकर आप भी अपने लिए कोई पार्टी वियर सलवार कमीज तैयार करवा सकती हैं। तो चलिए हम आपको उनके कुछ लुक्‍स दिखाते हैं।

इसे जरूर पढ़ें- पाकिस्तानी झूमर आपकी खूबसूरती में लगाएंगे चार-चांद, देखें लेटेस्ट डिजाइन्स

pakistani actress maya ali

ऑरेंज कलर सलवार कमीज

  • आजकल ऑरेंज कलर काफी ट्रेंड में है। इस तस्‍वीर में माया अली ने ऑरेंज कलर का प्लाजो सूट पहना है।
  • इस आउटफिट में कुर्ते के लेंथ ज्‍यादा है और प्लाजो नी-लेंथ है। इतना ही नहीं, कुर्ता लाइटवेट है और दुपट्टा एवं प्लाजो पर हैवी वर्क किया गया है।
  • अगर आप डिजाइनर सलवार कमीज में इस तरह की डिजाइन की तलाश में हैं, माया अली के इस आउटफिट को रीक्रिएट करवा सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें- पाकिस्तानी शरारा कुर्ते के इन नए डिजाइंस को करें ट्राई, नहीं हटेगी आपके ऊपर से किसी की नजर

designer salwar kameez images

लॉन्‍ग कुर्ती और चूड़ीदार पैजामा

  • इस तस्‍वीर में माया अली ने लॉन्‍ग कुर्ती के साथ चूड़ीदार पैजामा पहना है। यह ट्रेंड नया नहीं है मगर इसका कमबैक हुआ है।
  • इस तरह के पैटर्न में आपको एक नहीं बल्कि सलवार कमीज की ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। बाजार में आपको तरह-तरह की हैवी एम्ब्रॉयडरी में इस तरह के सलवार कमीज मिल जाएंगे।
  • आप इस तरह के सलवार कमीज को स्टिच भी करा सकती हैं और बाजार में आपको ये रेडिमेड भी मिल जाएंगे।

यह विडियो भी देखें

heavy salwar kameez designs

शॉर्ट कुर्ती और पैंट

  • शॉर्ट कुर्ती को आप चूड़ीदार पैजामे, पटियाला सलवार या फिर पैंट किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं। इस तस्‍वीर में माया अली का लुक भी कुछ ऐसा ही है।
  • आप बाजार से डिजाइनर अनस्टिच सलवार सूट के कपड़े लाकर किसी कुशल टेलर से इस तरह के आउटफिट को अपने लिए तैयार करवा सकती हैं।
  • इस तरह के सलवार सूट आप किसी भी फेस्टिवल या फिर वेडिंग फंक्‍शन में कैरी कर सकती हैं।

pakistani new salwar kameez designs

स्लीवलेस कुर्ती और प्‍लाजो

  • स्लीवलेस कुर्ती और प्लाजो सेट आपको बाजार में अच्छी वैरायटी में मिल जाएगा। इस तस्‍वीर में माया अली का लुक देखें और इस डिजाइनर सेट को आप भी किसी अच्‍छे अवसर के लिए रीक्रिएट करवा लें।
  • यहां भी आप दुपट्टे और प्‍लाजो को हैवी रखवा सकती हैं और कुर्ते को सिंपल लुक दे सकती हैं।
  • डिजाइनर पोटली बैग, ज्वेलरी और फुटवियर के साथ आप इस तरह के सलवार सूट को स्‍टाइल करेंगी तो यह और भी ज्‍यादा अच्‍छा लगेगा।

maya ali salwar suit designs

शॉर्ट कुर्ती और सलवार

  • पटियाला सलवार हो या फिर सिंपल चुन्‍नट वाली सलवार। शॉर्ट कुर्ती के साथ आप कुछ भी कैरी कर सकती हैं।
  • आप इस तरह के सलवार सूट में हैवी दुपट्टे और सलवार के साथ सिंपल कुर्ती कैरी कर सकती हैं या फिर कुर्ते को हैवी रखें और बाकी चीजों को लाइटवेट।
  • इस तरह के आउटफिट के साथ जब आप हैवी और डिजाइनर ज्‍वेलरी कैरी करती हैं, तो आपका लुक और भी ज्‍यादा अच्‍छा लगता है।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।