ऑफिस एक ऐसी जगह है, जहां पर आपको अपने लुक को लेकर अधिक कॉन्शियस होना पड़ता है। आप क्या पहनते हैं, इसका सीधा असर आपकी प्रोफेशनल इमेज पर पड़ता है। ऑफिस में आप ना तो बहुत अधिक सिंपल और ना ही बेहद बोल्ड लुक कैरी कर सकती हैं। ऑफिस में आपका बैलेंस तरीके से स्टाइलिश दिखना जरूरी है। यही कारण है कि ऑफिस वियर में हम आउटफिट के कलर से लेकर एक्सेसरीज तक हर छोटी-छोटी चीज का ख्याल रखती हैं।
अमूमन यह देखने में मिलता है कि बहुत सी महिलाओं को यह समझ ही नहीं आता है कि वे ऑफिस लुक में खुद को किस तरह स्टाइल करें, जिससे उनका लुक भी अच्छा लेकिन बैलेंस नजर आए। ऐसे में आपको अपना एक ऑफिस वार्डरोब अलग से तैयार करना चाहिए, जिसमें आप कुछ आउटफिट को जरूर शामिल करें। ये आउटफिट ऑफिस लुक में बेहद ही क्लासी लगते हैं और कभी भी ट्रेंड से बाहर नहीं होते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही कुछ आउटफिट के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें ऑफिस वार्डरोब का हिस्सा बनाया जा सकता है-
फिटेड ब्लेर
जब आप अपने ऑफिस वार्डरोब को तैयार कर रही हैं तो उसमें आपको एक फिटेड ब्लेजर को जरूर शामिल करना चाहिए। यह ब्लेजर किसी भी आउटफिट में आपके लुक को तुरंत निखार देता है। आप एक शार्प प्रोफेशनल लुक के लिए ब्लेज़र को ट्राउज़र, स्कर्ट और यहां तक कि ड्रेस के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। ऑफिस वियर के लिए यह एक परफेक्ट ऑप्शन है। जहां तक कलर की बात है तो उसमें आप ब्लैक, नेवी या ग्रे जैसे क्लासिक रंगों का चयन करें।पेंसिल स्कर्ट
ऑफिस लुक में पेंसिल स्कर्ट को स्टाइल करने से आपको एक प्रोफेशनल फेमिनिन लुक मिलता है। आप अपने कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए घुटनों के ठीक ऊपर या घुटने पर आने वाली स्कर्ट को चुन सकती हैं। पेंसिल स्कर्ट में ब्लैक कलर कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता। इसके अलावा, अगर आप चाहें तो नेवी और बेज जैसे कलर का चयन भी कर सकती हैं। इसमें प्लेन स्कर्ट के अलावा पिनस्ट्राइप या चेक जैसे पैटर्न भी काफी अच्छे लगते हैं।
इसे भी पढ़ें- फेस्टिवल सीजन में चाहती हैं स्टाइलिश के साथ-साथ न्यू लुक तो स्टाइल करें गाउन के साथ दुप्पटा
व्हाइट शर्ट
व्हाइट शर्ट एक ऐसा आउटफिट है, जो हर किसी के ऑफिस वार्डरोब में जरूर होना चाहिए। इसे आप कई अलग-अलग तरीकों से स्टाइल करके हर दिन एक न्यू लुक क्रिएट कर सकती हैं। मसलन, व्हाइट शर्ट को ब्लैक पेंसिल स्कर्ट के साथ पेयर किया जा सकता है। इसके अलावा, आप इसे ट्राउजर और ब्लेजर के साथ भी स्टाइल कर सकती है। प्रोफेशनल लुक को एक परफेक्ट टच देने में व्हाइट शर्ट की मदद ली जा सकती है।
सिगरेट पैंट
सिगरेट पैंट ऑफिस लुक में ना केवल एक कंफर्टेबल ऑप्शन है, बल्कि यह आपको एक स्लीक और स्टाइलिश लुक भी देते हैं। अपने लुक को प्रोफेशनल टच देने के लिए आप न्यूट्रल कलर में एंकल लेंथ पैंट को स्टाइल करें। आप इसे शर्ट के साथ पहन सकती हैं। अगर आप लेयरिंग करना चाहती हैं तो इसमें साथ ब्लेज़र भी स्टाइल किया जा सकता है। अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए आप हील्स या लोफ़र्स को स्टाइल करें।
इसे भी पढ़ें- हर साड़ी की बढ़ा देंगे शान, Meesho Sale से खरीदें ये 5 डिजाइंस वाले ब्लाउज
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों