साड़ी का चलन कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होता है। वहीं आपको साड़ी को ड्रेप करने से लेकर लेटेस्ट डिजाइंस तक में कई वैरायटी की चीजें ऑनलाइन ही मिल जाएंगी। साड़ी के लेटेस्ट लुक्स के लिए अक्सर हम सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स को रीक्रिएट करना पसंद करते हैं ताकि हम उन्हीं की तरह उम्र में कम नजर आ पाए।
उम्र की बात करें तो सेलिब्रिटीज के स्टाइलिश लुक्स अक्सर उनकी असल उम्र को छिपा देते हैं। सेलेब्रिटी की बात करें तो आजकल नीता अंबानी के स्टाइलिश साड़ी लुक्स दर्शकों को बेहद पसंद आ रहे हैं और इन्हें जमकर रीक्रिएट भी किया जा रहा है। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं नीता अंबानी के स्टाइलिश साड़ी लुक्स और बताएंगे इन्हें रीक्रिएट करने के आसान टिप्स ताकि कम बजट में आप पा सके क्लासी लुक।
ऑफ व्हाइट साड़ी लुक
ऑफ व्हाइट कलर देखने में बेहद सोबर नजर आ रहा है। वहीं इस खूबसूरत साड़ी को नीता अंबानी ने एक इवेंट के लिए कैरी किया था। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
HZ Tip : इस तरह के कलर के साथ ग्रीन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए हेयर बन बनाकर गजरा लगा सकती हैं।इसे भी पढ़ें :श्वेता तिवारी के इन साड़ी लुक्स को आप भी कर सकती हैं पॉकेट फ्रेंडली दामों पर रीक्रिएट
ब्रोकेड साड़ी
चौड़े बॉर्डर वाले साड़ी आजकल काफी चलन में है और देखने में यह काफी कलरफुल भी नजर आ रही है। इस तरह की साड़ी के साथ आप सिल्क फैब्रिक के ब्लाउज को कैरी कर सकती हैं। वहीं इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 3000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप पर्ल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। बालों के लिए आप ओपन हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :दिखना चाहती हैं जवां तो भाग्यश्री के इन स्टाइलिश साड़ी लुक्स को कर सकती हैं रीक्रिएट, देखें डिजाइंस और करें स्टाइल
बनारसी सिल्क साड़ी
बनारसी साड़ी का चलन कभी भी आउट ऑफ़ फैशन नहीं होता है। वहीं हैवी वर्क बनारसी साड़ी को आप किसी शादी के फंक्शन के लिए स्टाइल सकती हैं। इस तरह की मिलती-जुलती साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2000 रुपये से लेकर 4000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
HZ Tip : इस तरह की साड़ी के साथ आप टेम्पल ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं। साथ ही बालों के लिए आप मेसी लुक वाला हेयर स्टाइल बना सकती हैं।
अगर आपको नीता अंबानी के स्टाइलिश साड़ी लुक्स और इन्हें रीक्रिएट करने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों